Airtel यूजर्स को फिर मिला झटका! अब ये खास रिचार्ज प्लांस हुए महंगे, नई कीमत जान लें

Airtel यूजर्स को फिर मिला झटका! अब ये खास रिचार्ज प्लांस हुए महंगे, नई कीमत जान लें
HIGHLIGHTS

Airtel ने अपने प्रीपेड सेगमेंट में कुछ अन्य डेटा पैक्स में भी बदलाव किया है।

उनमें से एक पैक डेली डेटा लाभ ऑफर करता है, जबकि दूसरा बल्क डेटा प्रदान करता है।

नीचे एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए वर्तमान में उपलब्ध डेटा पैक्स के बारे में संक्षिप्त में बताया गया है।

Bharti Airtel ने इंडस्ट्री में 2024 के टैरिफ हाइक के अनुरूप चलते हुए हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस के लिए बदले हुए टैरिफ की घोषणा की है। घोषणा के दौरान कंपनी ने बताया था कि इसके तीन प्रीपेड डेटा पैक्स (Rs 19, Rs 29 और Rs 65) को भी बदला जा रहा है। अब, Airtel ने अपने प्रीपेड सेगमेंट में कुछ अन्य डेटा पैक्स में भी बदलाव किया है। आइए जुलाई 2024 में टैरिफ बदलावों के बाद उन डेटा पैक्स के सभी बेनेफिट्स पर एक नजर डालें।

प्रीपेड डेटा पैक्स में हुए ये मुख्य बदलाव

एयरटेल ने अपने दो सबसे लोकप्रिय प्रीपेड डेटा पैक्स में बदलाव किया है। उनमें से एक पैक डेली डेटा लाभ ऑफर करता है, जबकि दूसरा बेस प्लान की वैलीडिटी तक के लिए बल्क डेटा प्रदान करता है। विशेष रूप से एयरटेल के 181 रुपए वाले डेटा पैक की कीमत अब बढ़कर 211 रुपए हो गई है, जबकि 301 रुपए वाला डेटा पैक बदलकर 361 रुपए का हो गया है।

यह भी पढ़ें; OnePlus के इस खूबसूरत फ्लैगशिप फोन पर चल रहा ताबड़तोड़ ऑफर, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लें

Airtel का डेली डेटा पैक

एयरटेल का नया 211 रुपए वाला डेटा पैक 30 दिनों की वैलीडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा ऑफर करता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद प्रति MB के लिए 50 पैसे वसूले जाएंगे। इस पैक के साथ और कोई भी लाभ नहीं मिल रहे हैं। अगर आप अपने मौजूदा बेस प्लान पर 1GB अतिरिक्त डेटा चाहते हैं, तो यह प्लान आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़िया है। अभी के लिए एयरटेल के पास कोई अन्य डेटा पैक्स उपलब्ध नहीं हैं जो डेली डेटा ऑफर करते हों। उदाहरण के लिए, अगर आपका बेस पैक प्रतिदिन 1GB डेटा प्रदान करता है, तो इस पैक के साथ रिचार्ज करने पर आपको प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा।

Airtel का बल्क डेटा पैक

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं यह एयरटेल के सबसे लोकप्रिय डेटा पैक्स में से एक है। 361 रुपए वाला प्रीपेड डेटा पैक 50GB डेटा के साथ आता है जो आपको मौजूदा प्लान की वैलीडिटी तक चलता है। अगर आपके मौजूदा प्लान में अभी 200 दिन बचे हैं, तो आप उन 200 दिनों के लिए 50GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोटा खत्म होने के बाद प्रति MB डेटा के इस्तेमाल पर 50 पैसे वसूल किए जाएंगे। इसके अलावा एयरटेल इस पैक के साथ फ्री विंक म्यूज़िक प्रीमियम ऑफर करता है जो एक साल के लिए वैलिड रहता है।

Airtel का अनलिमिटेड डेटा पैक

एक और डेटा पैक जिसमें बदलाव किया गया है वह है 99 रुपए वाला डेटा पैक। हालांकि, यह पैक नया नहीं है लेकिन इसे बाजार की गतिशीलता के अनुसार एडजस्ट कर दिया गया है और अब यह अपनी लॉन्च की कीमत पर वापस या गया है। वर्तमान में 99 रुपए वाला डेटा पैक (पुरानी कीमत 79 रुपए) 20GB प्रतिदिन के FUP और 2 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। कुल मिलाकर एयरटेल यूजर्स दो दिनों तक 40GB हाई-स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं। हाई-स्पीड डेटा कोटा कंज़्यूम होने के बाद ग्राहक 64 Kbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें; OTT पर मौजूद ये टॉप 5 टाइम ट्रैवल फिल्में देख चकरा जाएगा सिर, वीकेंड के लिए बना लें प्लान

Airtel के पास उपलब्ध डेटा पैक्स

जो एयरटेल प्रीपेड ग्राहक अधिक डेटा के इस्तेमाल के लिए अपने अकाउंट्स को अतिरिक्त डेटा के साथ टॉप-अप करने की सोच रहे हैं, वे किसी भी उपलब्ध डेटा पैक के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। नीचे एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए वर्तमान में उपलब्ध डेटा पैक्स के बारे में संक्षिप्त में बताया गया है।

Airtel के प्रीपेड अनलिमिटेड डेटा पैक्स: Rs 11 (1 घंटा), Rs 49 (1 दिन), Rs 99 (2 दिन)

Airtel के प्रीपेड लिमिटेड वैल्यू डेटा पैक्स: Rs 22 (पुरानी कीमत Rs 19), Rs 33 (पुरानी कीमत Rs 29), Rs 77 (पुरानी कीमत Rs 65), Rs 121 (5GB + एयरटेल थैंक्स ऐप पर 2GB अतिरिक्त), Rs 149 (1GB + एयरटेल एक्सट्रीम प्ले), Rs 161(12GB), Rs 181 (15GB + एयरटेल एक्सट्रीम प्ले), Rs 211, Rs 361

रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo