साल 2025 में Airtel के Prepaid Plans की पूरी लिस्ट, रिचार्ज करने से पहले डाल लें एक नजर

Updated on 11-Dec-2024

Airtel Prepaid Plans 2025: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. यूजर्स बजट प्लान से लेकर महंगे प्लान तक को सेलेक्ट कर सकते हैं. महंगे प्लान में यूजर्स को ज्यादा डेटा और ओटीटी बेनिफिट्स दिए जाते हैं. यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा वाला प्लान भी ले सकता है.

लगभग सभी प्लान्स के साथ Airtel अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS भेजने की सुविधा देता है. कॉलिंग और डेटा बेनिफिट के अलावा Airtel के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान में OTT सर्विसेज और Apple Music जैसे एडिशिनल फायदे दिए जाते हैं. यूजर्स Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल कर फ्री में हेलो ट्यून या कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं.

साल 2024 में कंपनी ने कई प्लान्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी. हालांकि, उसके बाद से किसी प्लान की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल भी यह प्लान इस तरह ही रहने वाले हैं. यहां पर आपको साल 2025 में Airtel की ओर से दिए जाने वाले सभी प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Airtel प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2025 की पूरी लिस्ट:

रिचार्ज की कीमत (₹)वैलिडिटी
(दिन में)
डेटाकॉलSMS5G मिलेगा?दूसरे बेनिफिट्स
199282GB totalUnlimited100/dayNoHello Tunes, Wynk Music
219303GB totalUnlimited100/dayNoHello Tunes, Wynk Music
249241GB/dayUnlimited100/dayNo
299281GB/dayUnlimited100/dayNo
349281.5GB/dayUnlimited100/dayNo
379302GB/dayUnlimited100/dayYes
429302.5GB/dayUnlimited100/dayYes
449283GB/dayUnlimited100/dayYesAirtel Xstream Play Premium
509846GB totalUnlimited100/dayNo
549283GB/dayUnlimited100/dayYes
579561.5GB/dayUnlimited100/dayNo
619601.5GB/dayUnlimited100/dayNo
649562GB/dayUnlimited100/dayYes
799771.5GB/dayUnlimited100/dayNo
838563GB/dayUnlimited100/dayYesAmazon Prime (56 days)
859841.5GB/dayUnlimited100/dayNo
929901.5GB/dayUnlimited100/dayNo
979842GB/dayUnlimited100/dayYesAirtel Xstream Premium
1029842GB/dayUnlimited100/dayYesDisney+ Hotstar (3 months)
1199842GB/dayUnlimited100/dayYesAmazon Prime
199936524GB totalUnlimited100/dayNo
35993652GB/dayUnlimited100/dayYes
39993652.5GB/dayUnlimited100/dayYesDisney+ Hotstar Mobile (1 year)

₹199 प्लान: 28 दिन की वैधता, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB डेटा, 100 SMS/दिन, Hello Tunes और Wynk Music.

₹219 प्लान: 30 दिन की वैधता, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3GB डेटा, 300 SMS (100 SMS/दिन की सीमा के साथ), Hello Tunes और Wynk Music.

₹249 प्लान: 24 दिन की वैधता, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 1GB डेटा, और 100 SMS/दिन.

₹299 प्लान: 28 दिन की वैधता, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1GB हाई-स्पीड डेटा, और 100 SMS/दिन.

₹349 प्लान: 28 दिन की वैधता, रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, और 100 SMS/दिन.

₹379 प्लान: एक महीने की वैधता, रोजाना 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड 5G डेटा.

₹429 प्लान: एक महीने की वैधता, रोजाना 2.5GB 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, भारत भर में अनलिमिटेड लोकल, STD, और रोमिंग कॉल, और 100 SMS/दिन.

₹449 प्लान: 28 दिन की वैधता, रोजाना 3GB डेटा, 5G नेटवर्क एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, और Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन (22 OTT प्लेटफॉर्म).

₹509 प्लान: 84 दिनों की वैधता, कुल 6GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और 100 SMS/दिन.

₹549 प्लान: 28 दिनों की वैधता, रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा, 5G नेटवर्क एक्सेस, और अन्य फ़ायदे .

₹579 प्लान: 56 दिनों की वैधता, रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS/दिन.

₹619 प्लान: 60 दिनों की वैधता, रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD, और नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल, और 100 SMS/दिन.

₹649 प्लान: 56 दिनों की वैधता, भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS/दिन, और अनलिमिटेड 5G डेटा.

₹799 प्लान: 77 दिनों की वैधता, रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS/दिन.

₹838 प्लान: 56 दिनों की वैधता, रोजाना 3GB 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, 56 दिनों का Amazon Prime मेंबरशिप, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS/दिन.

₹859 प्लान: 84 दिनों की वैधता, रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS/दिन.

₹929 प्लान: 90 दिनों की सर्विस वैधता, भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, और 100 SMS/दिन.

₹979 प्लान: 84 दिनों की वैधता, रोजाना 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, और Airtel Xstream Premium बेनिफ़िट्स.

₹1,029 प्लान: 84 दिनों की वैधता, रोजाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, और तीन महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन.

₹1,199 प्लान: 84 दिनों की सर्विस, रोजाना 2GB 4G डेटा (कुल 168GB), अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/दिन, और Amazon Prime मेंबरशिप.

₹1,999 प्लान: 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन, और पूरे साल के लिए कुल 24GB डेटा.

₹3,599 प्लान: 365 दिनों की वैधता, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS/दिन, और अनलिमिटेड 5G डेटा .

₹3,999 प्लान: 365 दिनों की वैधता, रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड 5G डेटा, और एक साल का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन.

साल 2025 में इन प्लान्स के ऐसे ही रहने की उम्मीद है. हालांकि, साल के बीच में अगर कंपनी प्लान को महंगा करती है तो यह ग्राहकों के लिए तगड़ा झटका होगा.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :