Hindi में Kalki 2898 AD और Phir Aayi Hasseen Dillruba को फ्री में देखना मौका दे रहा Airtel, सितंबर 2024 में उठा लें लाभ
हम जानते है कि Amazon Prime Video पर भी Kalki 2898 AD उपलब्ध हो चुकी है, हालांकि यहाँ आप इसे हिन्दी में नहीं देख पाएंगे, इस फिल्म को अगर आपको हिन्दी भाषा में देखना है तो आपको Netflix का रुख करना होगा। ऐसे में जब आप Netflix पर जाएंगे ही आपको कल्कि के अलावा साउथ की आत्मा को झकझोर कर रख देने वाली Maharaja को भी देख सकते हैं, इसके अलावा यहीं पर आपको कमाल हसन की Indian 2 के अलावा इस समय ट्रेंड में बनी हुई Phir Aayi Hasseen Dillruba को भी देख सकते हैं।
हालांकि, अपने इस मनोरंजन के लिए आपको Netflix के Subscription की जरूरत होने वाली है। मैं यहाँ पर यह भी जानता हूँ कि आपने से बहुत से लोगों के पास Netflix एक्सेस नहीं है। ऐसे में क्या किया जाए। आप Airtel के कुछ प्लांस को खरीद सकते हैं, जिनके साथ आपको Netflix का एक्सेस फ्री में मिल जाने वाला है। आइए इन प्लांस के बारे में जानते हैं। हालांकि, इसके पहले कुछ और जानकारी लेते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
किस प्राइस में आते हैं Netflix के प्लांस?
अगर आप Netflix Subscription को खरीदना चाहते हैं तो आपको अलग अलग प्लांस मिल जाने वाले हैं, जिनके लेकर आप बड़ी आसानी से इसके देसी और इंटरनेशनल कंटेन्ट का लाभ ले सकते हैं। आपको बता देते हैं कि Netflix का पहला प्लान 149 रुपये की कीमत में आता है, इसमें आप 1 समय में एक ही डिवाइस के इस्तेमाल से अपने मनोरंजन को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी के पास एक प्लान 199 रुपये की कीमत में भी आता है। इस प्लान में यूजर्स को 720p क्वालिटी मिलती है, इके अलावा इस प्लान में भी आप एक ही समय पर एक डिवाइस पर Netflix का आनंद ले सकते हैं।
अगला प्लान 499 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान को आप 2 डिवाइस पर चला सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपको 1080p क्वालिटी मिलती है। एक अन्य प्लान 649 रुपये की कीमत में आता है, इस प्लान के साथ ग्राहकों को 4K + HDR कंटेन्ट का आनंद मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आप एक समय पर 4 डिवाइस पर कंटेन्ट का आनंद ले सकते हैं।
- यह सभी प्लांस एक महीने की वैलिडीटी के लिए ही आते हैं।
यहाँ आप इन प्लांस की डिटेल्स को विस्तार से देख सकते हैं:
अब आइए उन प्लांस की बात करते हैं जो Airtel की ओर से Netflix Subscription के साथ आते हैं। इन प्लांस के बारे में आप नीचे सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
Airtel का 1798 रुपये का प्लान और इसके बेनेफिट
एयरटेल के प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling मिलती है, इसके अलावा प्लान में 100 SMS डेली के साथ ही 3GB डेली डेटा का भी एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है। इस प्लान में आपको Netflix Basic Plan का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Airtel Xstream App, Unlimited 5G Data और Apollo 24/7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस भी मिलता है। प्लान में Wynk Music का एक्सेस और Free hellotunes का लाभ भी मिलता है। यह कंपनी का Prepaid Recharge Plan है।
- आइए अब कंपनी के Postpaid Plan के बारे में जानते हैं।
Airtel का 1399 रुपये का Postpaid Plan और इसके बेनेफिट
एयरटेल अपने इस प्लान के साथ ग्राहकों को 3 ऐड-ऑन कनेक्शन भी दे रहा है। इसमें आपको Unlimited Calling के साथ साथ 240GB मासिक डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा 30GB डेटा सभी अलग अलग कनेक्शन को भी मिलता है। प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में Netflix Basic और Amazon Prime Video का भी एक्सेस 6 महीने के लिए मिलता है। प्लान में Disney+ Hotstar का 1 साल का लाभ भी दिया जा रहा है। प्लान में Unlimited 5G डेटा भी दिया जा रहा है, इसके अलावा प्लान में Xstream Play और Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है। प्लान में अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं।
Airtel का 1749 रुपये का Postpaid Recharge Plan और इसके बेनेफिट
Airtel अपने इस प्लान के साथ ग्राहकों को 1 रेगुलर और 4 अन्य Family Connection प्रदान करता है। इसका मतलब है कि इस एक प्लान में आप आपको 5 कनेक्शन मिलते हैं। प्लान में Unlimited Calling और 320GB मासिक डेटा मिलता है। इसमें 200GB प्राइमेरी कनेक्शन के लिए और 30GB अलग अलग सिम के लिए मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आपको प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
प्लान में Netflix Standard Monthly Plan का एक्सेस मिलता है, प्लान में 6 महीने के लिए Amazon Prime Video और 1 साल ले लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में Xstream Play और Wynk Music का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G डेटा के साथ अन्य कई बेनेफिट भी मिलते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile