हम जानते है कि पिछले साल जुलाई महीने में टेलिकॉम कंपनियों की ओर से अपने टैरिफ प्लांस की कीमत को बढ़ा दिया गया था। हालांकि बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत और बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, कीमत को बढ़ाने के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने कुछ सस्ते प्लांस को पेश कर दिया था।
यह रिचार्ज प्लान सभी के बजट में फिट हो जाते हैं। यह कदम सभी निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से इस लिए उठाया गया था, क्योंकि रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाने के साथ ही ग्राहक बड़े पैमाने पर BSNL की ओर मुड़ना शुरू हो गए थे, अपने ग्राहकों अपने साथ ही बनाए रखने के लिए Airtel ने भी अपने एक प्लान को पेश किया था, जो केवल 219 रुपये की कीमत में आता है। यहाँ हम आपको एयरटेल के इसी प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
इस प्लान की कीमत 219 रुपये है, इसके अलावा यह एयरटेल प्लान आपको 30 दिन की वैलिडीटी भी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ फ्री में दिया जा रहा इसके अलावा प्लान में आपको 300 SMS का लाभ भी मिलता है। हालांकि, इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। यह प्लान आपको 3GB डेटा भी इस महीने की वैलिडीटी के लिए ऑफर करता है। इसके अलावा इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के साथ आपको एयरटेल टॉकटाइम भी ऑफर करता है। एयरटेल के इस प्लान में आपको 5 रुपये का टॉकटाइम भी ऑफर किया जा रहा है।
एयरटेल के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
इस डेटा जो आपको दिया जा रहा है, इसकी पूरी खपत आप समय से पहले ही कर लेते हैं तो आपको हर अतिरिक्त MB के लिए 50 पैसे अलग से देने होंगे।
आइए अब जानते है कि आखिर 30 दिन की वैलिडीटी के साथ Jio और Vi आपको किस प्राइस में प्लांस उपलब्ध कराते हैं। यहाँ आपको इन प्लांस के बारे में जानकारी मिलने वाली है।
Jio के पास 30 दिन की वैलिडीटी के साथ जो प्लान कंपनी की आधिकारिक साइट पर नजर आ रहा है वह जियो का 355 रुपये का प्लान है। इस प्लान में टोटल 25GB डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिल रहे हैं। जाहीर है कि यह प्लान Airtel के मुकाबले ज्यादा कीमत में आता है, ऐसे में यह ज्यादा बेनेफिट भी दे रहा है। जियो के इस प्लान के साथ Jio Apps का एक्सेस भी मिलने वाला है। इसमें JioTV, JiCloud और JioCinema आदि शामिल हैं।
Vi के पास 30 दिन की वैलिडीटी के साथ एक प्लान 151 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान के साथ आपको 3 महीने के लिए OTT Subscription भी दिया जाने वाला है। आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको कोई सेवा वैलिडीटी नहीं दी जा रही है साथ साथ प्लान आपको 4GB डेटा भी ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: नए साल पर BSNL का नया तोहफा! ग्राहकों की तो निकल पड़ी… खुशी से फुली नहीं समा रही जनता