Airtel का इकलौता Prepaid Plan जो आता है Netflix Subscription के साथ, चेक करें प्राइस

Updated on 28-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Airtel के पास Prepaid Recharge Plans की लिस्ट में Netflix वाला एक ही प्लान है।

Airtel के इस प्लान में Netflix Basic Subscription मिलता है।

Airtel अपने इस प्लान के साथ अन्य बहुत से बेनेफिट भी दे रहा है, यहाँ आपको सभी को देखने वाले हैं।

हमने देखा है कि Reliance Jio की ओर से कंपनी के Prepaid Recharge Plans के साथ भी Netflix Subscription दिया जाता है। हालांकि इस मामले में Airtel भी पीछे नहीं है। Airtel भी अपने एक Prepaid Recharge Plan में Netflix Subscription प्रदान करता है।

इसे हम कंपनी का इकलौता Prepaid Plan भी कह सकते हैं जो Netflix access के साथ आता है। हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि यह प्लान कुछ सस्ता होने वाला है तो यह सही नहीं है। इस प्लान की कीमत लगभग लगभग 1500 रुपये के आसपास ही है।

अब ऐसे में मैं जनता हूँ कि आप इस प्लान को लेने से गुरेज कर सकते हैं क्योंकि यह बेहद ही महंगा है। हालांकि, आप इस प्लान के साथ आने वाले अन्य बेनेफिट देखकर यह तय कर सकते है कि आपको यह प्लान लेना चाहिए कि नहीं। आइए जानते है कि आखिर Airtel के 1499 रुपये के इकलौते Netflix वाले Prepaid Plan में ग्राहकों को OTT बेनेफिट के अलावा क्या क्या दिया जा रहा है।

Airtel का 1499 रुपये के Netflix Basic Plan में क्या मिलता है?

Airtel best recharge plans with OTT


मैंने जैसे आपको पहले भी बता दिया है कि Airtel के 1499 रुपये के प्लान में ग्राहकों को Netflix Basic का एक्सेस मिलता है, अगर आप इसे अलग से लेते हैं तो आपको यह 199 रुपये महीने की दर से मिलने वाला है। आप इस एक्सेस के साथ किसी भी एक डिवाइस पर जो आपका स्मार्टफोन, टीवी या अन्य कोई डिवाइस हो सकता है, कॉन्टेन्ट 720p पर चला सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इसके अलावा आपको 1499 रुपये के प्लान में क्या मिलता है।

Airtel के 1499 रुपये के Prepaid Plan में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडीटी पूरे 84 दिन की है। इसके अलावा आपको Unlimited Calling के साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। अब जाहिर है कि आपको यह एक्सेस भी 84 दिन के लिए ही मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप 3 महीने के लिए 199 रुपये अदा करते हैं तो आपको लगभग लगभग 600 रुपये के आसपास का खर्च देना होगा।

हालांकि इस Prepaid Recharge Plan के साथ आपको अन्य बहुत सी सुविधा भी मिल रही हैं। आपको इस प्लान में Unlimited 5G Data का एक्सेस भी मिल रहा है, इसके अलावा 3 महीने के लिए Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Free Hellotunes के साथ ही आपको Wynk Music का एक्सेस मिल रहा है।

क्या आपको खरीदना चाहिए Airtel का यह प्लान?

मेरी राय में आपको इतने सब बेनेफिट के साथ इस प्लान को खरीदना लेना चाहिए, क्योंकि यह प्लान आपको 3GB डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाले लाभ अन्य कई प्लांस में आपको मिल जाने वाले हैं। हालांकि डेटा आपको इतना शायद ही मिले। हालांकि अगर आप Netflix के लिए ही कोई प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप Jio का 1099 रुपये की कीमत वाला प्लान खरीद सकते हैं, इस प्लान में भी 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

हालांकि यह प्लान Netflix के एक्सेस के साथ 2GB डेली डेटा ऑफर करता है। हालांकि Jio के पास भी 1499 रुपये का प्लान है जो Netflix के एक्सेस के साथ आता है। आप सभी प्लांस को देखकर तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :