Jio के बाद Airtel ने भी दिया ग्राहकों को झटका, इस दिन से बढ़ रहे हैं Postpaid और Prepaid Plans के दाम

Updated on 01-Jul-2024

Airtel की ओर से भी यह घोषणा कर दी गई है कि वह 3 जुलाई से अपने Mobile Tariff Plans के दाम बढ़ा रही है। कंपनी ने अपनी एक स्टेटमेंट में इस बात की घोषणा की है। कंपनी ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि प्राइस हाइक ज्यादा न हो, ऐसा माना जा रहा है कि आपके दिन के खर्च में लगभग 70 पैसे का ही अंतर आपको देखने को मिल सकता है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Jio भी अपने प्लांस की कीमत बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुका है।

Jio की ओर से भी Airtel की ही तरह 3 जुलाई को कंपनी के Postpaid और Prepaid Plans के दाम बढ़ाए जाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर Jio और Airtel की ओर से कितने दाम बढ़ाए जाने वाले हैं। इसके बाद आपको जेब पर इसका क्या असर होने वाला है।

Airtel ने भी बढ़ा दिए हैं अपने इन प्लांस के दाम

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Airtel की ओर से कंपनी के बहुत से प्लांस के दाम बढ़ा दिए गए हैं, यहाँ हम इन प्लांस की चर्चा एक के बाद एक करने वाले हैं। यहाँ आप देख सकते है कि अगर आप इनमें से किसी भी प्लान को 3 जुलाई या इसके बाद खरीदते हैं ऐसे में आपको इन प्लांस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आइए अब इन प्लांस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Airtel के 179 रुपये के प्लान के दाम बढ़े

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी तक Airtel की ओर से 179 रुपये की कीमत में दिए जाने वाले प्लान को अब कंपनी की ओर से 199 रुपये में दिया जाने वाला है। इस प्लान की कीमत में 20 रुपये का इजाफा होने वाला है। इसके अलावा इस प्लान में 2GB डेटा के साथ Unlimited Calling और 100 SMS के साथ 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

455 रुपये का प्लान अब इतने में…

आपको इसके अलावा बता देते है कि इस कंपनी ने अपने 455 रुपये के प्लान के कीमत को बढ़ाकर 509 रुपये का दिया है। इस प्लान में 6GB डेटा, Unlimited Calling और 100 SMS के साथ 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

265 रुपये के प्लान की कीमत भी बढ़ी

अगर 265 रुपये के प्लान की चर्चा की जाए तो इस प्लान की कीमत को कंपनी की ओर से 299 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान में 1GB डेली डेटा के साथ Unlimited Calling और 100 SMS डेली के अलावा 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

Airtel Plan Prices

Airtel Plan Prices

Plan Old Price New Price Data Calling SMS Validity
₹179 ₹179 ₹199 2GB Unlimited 100 28 days
₹455 ₹455 ₹509 6GB Unlimited 100 84 days
₹265 ₹265 ₹299 1GB/day Unlimited 100/day 28 days
₹299 ₹299 ₹349 1.5GB/day Unlimited 100/day 28 days
₹359 ₹359 ₹409 2.5GB/day Unlimited 100/day 28 days
₹399 ₹399 ₹449 3GB/day Unlimited 100/day 28 days
₹479 ₹479 ₹579 1.5GB/day Unlimited 100/day 56 days
₹549 ₹549 ₹649 2GB/day Unlimited 100/day 56 days
₹719 ₹719 ₹859 1.5GB/day Unlimited 100/day 84 days
₹839 ₹839 ₹979 2GB/day Unlimited 100/day 84 days
₹1799 ₹1799 ₹1999 24GB Unlimited 100 365 days
₹2999 ₹2999 ₹3599 2GB/day Unlimited 100/day 365 days

299 रुपये के प्लान के दाम भी बढ़े

अगर इसके साथ ही 299 रुपये के प्लान की बात की जाए तो इस प्लान को अब 349 रुपये की कीमत में खरीदा जाने वाला है। फोन में 1.5GB डेली डेटा के अलावा Unlimited Calling, डेली 100 SMS और 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

359 रुपये का प्लान अब किस कीमत में मिलता है?

अगर 359 रुपये के प्लान की चर्चा की जाए तो इस प्लान को अब कंपनी की ओर से 409 रुपये की कीमत में बेचा जाने वाला है। इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ के साथ 28 दिन के लिए 100 SMS भी डेली मिलते हैं।

399 रुपये के प्लान की नई कीमत

अगर 399 रुपये के प्लान की चर्चा की जाए तो इस प्लान को अभी तक इसी कीमत में सेल किया जा रहा था, हालांकि 3 जुलाई से यह प्लान अब आपको 449 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इसके अलावा इस प्लान में 3GB डेली डेटा के साथ Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडीटी भी 28 दिन की है।

479 रुपये के प्लान की नई कीमत

अगर इस प्लान के प्राइस की बात की जाए तो यह अब आपको 579 रुपये में मिलने वाला है। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS डेली के साथ ही 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

549 रुपये के प्लान की नई कीमत क्या है?

अगर इस प्लान के प्राइस की चर्चा की जाए तो यह अब आपको 649 रुपये में मिलने वाला है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ ही Unlimited Calling के अलावा 100 डेली SMS और 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

719 रुपये के प्लान की कीमत अब क्या है?

अगर 719 रुपये के प्लान की चर्चा की जाए तो इस प्लान को अब आप 859 रुपये में मिलने वाला है। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ ही Unlimited Calling का लाभ मिलता है, इतना ही नहीं, इस प्लान में 84 दिन के लिए 100 SMS भी डेली मिलते हैं।

839 रुपये के प्लान की नई कीमत देखें

अगर हम 839 रुपये के प्लान की नई कीमत को देखते हैं तो अब यह बढ़कर 979 रुपये हो जाने वाली है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ग्राहकों को मिलता है, इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है, इसके अलावा प्लान में 100 SMS के साथ 84 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है।

1799 रुपये का प्लान अब कितने में?

इसके अलावा कंपनी ने अपने 1799 रुपये के प्लान की कीमत भी बढ़ा दी है, इस प्लान को अब आप 1999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 24GB डेटा के साथ Unlimited Calling और 100 SMS के साथ 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

2999 रुपये के प्लान की नई कीमत

अगर इस प्लान के प्राइस की चर्चा की जाए तो यह लगभग 3599 रुपये के आसपास हो जाने वाली है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा आई, इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS के अलावा 365 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है।

कंपनी ने अपने डेटा ऐड-ऑन प्लांस के दाम भी बढ़ा दिए हैं, आइए यहाँ इनकी नई कीमत को देखते हैं।

ऐड-ऑन प्लांस की कीमत

  • अगर हम 19 रुपये के प्लान के बारे में चर्चा करते हैं तो यह प्लान अब आपको 22 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इस प्लान में 1 दिन के लिए 1GB ही डेटा दिया जाता है।
  • अगर 29 रुपये के प्लान को आप खरीदते आए हैं तो अब आप इस प्लान को 33 रुपये की कीमत में खरीदने वाले हैं। इस प्लान में 1 दिन के लिए 2GB डेटा का लाभ मिलता है।
  • इसके अलावा 65 रुपये के प्लान को अब आप 77 रुपये में खरीद पाएंगे। इस प्लान में 4GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडीटी आपके बेस प्लान के जितनी ही होती है।

कंपनी ने अपने Postpaid Plans की कीमत भी बढ़ा दी है, यहाँ आप पोस्टपेड प्लांस की नई कीमत को भी देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर अब इन प्लांस की नई कीमत क्या होने वाली है।

Airtel Postpaid Plans

यहाँ आप Airtel के कुछ Postpaid Plans को भी देख सकते हैं, यहाँ हम इनकी और इनके फीचर्स के हिसाब से इन्हें लिस्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं एयरटेल के इन Postpaid Plans को…!

  • Airtel का 449 रुपये का प्लान: इस प्लान के साथ कंपनी 40GB डेटा रोलओवर की सुविधा प्रदान करती है। इस प्लान में Unlimited Calling का लाभ और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में Airtel Xstream Premium का Subscription भी मिलता है।
  • Airtel का 549 रुपये का प्लान: इस प्लान की बात करते हैं तो पता चलता है कि इसमें आपको 75GB डेटा मिलता है, जो डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में Unlimited Calling के साथ साथ Xstream Premium, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस और 6 महीने के लिए Amazon Prime Video का एक्सेस देता है।
  • Airtel का 699 रुपये का प्लान: इस प्लान में कंपनी 105GB डेटा के साथ रोलओवर सुविधा देती है। इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling भी मिलती है, प्लान में 100 SMS डेली भी दिए जाते हैं। इसके अलावा प्लान में 6 महीने के लिए Amazon Prime Video, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar और Xstream के साथ साथ Wynk Music Premium के 2 कनेक्शन भी मिलते हैं।
  • 999 रुपये का एयरटेल प्लान: यह एक Family Plan है, इस प्लान में ग्राहकों को 190GB डेटा रोलओवर सुविधा के साथ मिलता है। इस प्लान में 100 SMS डेली के साथ साथ Unlimited Calling भी मिलती है। प्लान में Xstream Premium के लाभ के साथ 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस भी मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में Amazon Prime Video का एक्सेस भी मिलता है।

अंत में आपको बता देते है कि यह दाम एयरटेल के सभी सर्कल में 3 जुलाई से लागू हो जाने वाले हैं। ऐसे में आपको अभी के अभी ये प्लांस खरीद लेने चाहिए। मतलब अगर आप इस समय कोई प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको इन प्लांस में से किसी भी प्लान को पुरानी कीमत में ही खरीदने का मौका मिलने वाला है। हालांकि 3 जुलाई यानि 2 दिन बाद से यह प्लान आपको नई कीमत में मिलने वाले हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :