HIGHLIGHTS
एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन - आइडिया के 2000 रुपये की कीमत में प्रीमियम पोस्टपेड प्लान
इन पोस्टपेड प्लांस की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है, और यह 2,299 रुपये तक जाती है
प्रत्येक प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग लाभ होते हैं
Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea जैसी Telecom कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) की एक बड़ी रेंज ऑफर करती हैं। ये तीनों कंपनियां 2,000 रुपये के कई प्रीमियम बेनिफिट्स के साथ प्लांस लेकर आई हैं। इनमें से कुछ पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी फ्री सब्स्क्रिप्शन प्रदान करते हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
उन उपयोगकर्ताओं के लिए जो ऐड-ऑन कनेक्शन सहित डेटा और स्ट्रीमिंग लाभों के साथ पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) की तलाश कर रहे हैं, ये सभी प्लान (Plan) उनके लिए एकदम सही हैं। हालांकि Vodafone-Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) की प्रीमियम रेंज को पर्सनल और family postpaid plans के तौर पर अलग अलग करके देता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
आइए एक नजर डालते हैं कि एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन (Vodafone) 2,000 रुपये के बजट के साथ पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) क्या दे रहे हैं। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
एयरटेल (Airtel) का 999 रुपये पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
- एयरटेल (Airtel) के इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस का फायदा मिलता है।
- इस प्लान (Plan) में हर महीने कुल 150 जीबी 3G या 4G डेटा मिलता है। इस प्लान (Plan) में monthly डेटा रोलओवर की लिमिट 200GB है।
- इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में Disney Plus Hotstar, Amazon Prime और Airtel XStream ऐप्स का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- यह पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) 4 फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शन का लाभ देगा। जिनमें से तीन नियमित कनेक्शन हैं और एक ऐड-ऑन कनेक्शन है।
- इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में हैंडसेट प्रोटेक्शन का फायदा एडिशनल बेनिफिट के तौर पर दिया जा रहा है। ऐड-ऑन कनेक्शन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ आता है।
- साथ ही, अगर इस प्लान (Plan) में कुल डेटा लिमिट पार हो जाती है, तो इसके लिए 2 पैसे प्रति एमबी डेटा उपयोग का खर्च आएगा।
यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 999 रुपये पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
- इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में कुल 200GB डेटा मिलता है।
- इस जियो (Jio) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का फायदा दिया जा रहा है।
- इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) को सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को तीन अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड मिलेंगे।
- यह पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) सभी जियो (Jio) ऐप्स का मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है।
- यह प्लान (Plan) कितने समय तक चलता है यह बिलिंग चक्र पर निर्भर करता है।
- इस जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) के साथ अगर आप अतिरिक्त 99 रुपये का भुगतान करते हैं, तो आपको अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
वोडाफोन (Vodafone) – आइडिया (idea) (Vi) 999 रुपये पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
- यह वीआई (Vi) फैमिली पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) कुल 5 कनेक्शन लाभ प्रदान करता है। जिसमें एक प्राइमरी कनेक्शन और चार ऐड-ऑन कनेक्शन शामिल हैं।
- इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।
- इस वीआई (Vi) फैमिली पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में सेकेंडरी यूजर्स को कुल 30GB डेटा प्रति माह के साथ 50GB डेटा रोलओवर का लाभ मिलता है।
- इस प्लान (Plan) में सेकेंडरी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।
- इस प्लान (Plan) में Amazon Prime, Zee5 Premium, Vi Movies और TV ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- जो लोग 999 रुपये का वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) लेने के इच्छुक नहीं हैं, वे 1099 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) का आनंद ले सकते हैं। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स के साथ नेटफ्लिक्स के लिए सिंगल कनेक्शन ऑफर करता है।
इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें
एयरटेल (Airtel) VS जियो (Jio) VS वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) प्रीमियम पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
एयरटेल (Airtel) 1599 रुपये वाला पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
- एयरटेल (Airtel) के महंगे पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है।
- इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।
- डेटा लाभ के रूप में, यह पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) 200GB रोलओवर लाभ के साथ कुल 500GB डेटा प्रदान करता है।
- कुल 500GB डेटा की खपत के बाद, प्रति एमबी डेटा उपयोग की लागत 2 पैसे होगी।
- यह प्लान (Plan) एक नियमित और एक पारिवारिक ऐड-ऑन यानी दो ऐड-ऑन कनेक्शन प्रदान करता है।
- इस प्लान (Plan) में Amazon Prime, Disney Plus Hotstar और Airtel XStream ऐप्स के लिए VIP सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?
1499 रुपये में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
- यह पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) 500GB . के साथ कुल 300GB डेटा प्रदान करता है
- रोलओवर डेटा लाभ।
- अगर कुल डेटा लिमिट खर्च हो जाती है तो 10 रुपये प्रति जीबी डेटा यूसेज का खर्च आएगा।
- इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान (Plan) सभी जियो (Jio) ऐप्स का फ्री एक्सेस देता है।
- यह जियो (Jio) प्लान (Plan) अनलिमिटेड कॉल्स के बेनिफिट के साथ आ रहा है।
- हालांकि, इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में कोई ऐड-ऑन बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
वोडाफोन (Vodafone) – आइडिया (idea) (Vi) 1099 रुपये वाला पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan)
- यह पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) अनलिमिटेड डेटा के साथ प्रति माह 100 मुफ्त एसएमएस का लाभ प्रदान करता है।
- यह वीआई (Vi) पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) अमेज़ॅन प्राइम, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, वीआई (Vi) मूवीज़ और टीवी ऐप को एक साल तक मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है।
- इस प्लान (Plan) में एक साल का फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल है।
- यह वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) प्रीमियम प्लान (Plan) अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों पर साल में चार बार मुफ्त में लाउंज की सुविधा प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: Airtel ने अपग्रेड किये 79 रुपये के प्लान में आने वाले बेनेफिट्स, अब 28 दिनों के लिए मिल रहा है ये सबकुछ
Vodafone-Idea के तीन टॉप-टियर फैमिली पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) हैं जिनकी कीमत क्रमश: 1299 रुपये, 1699 रुपये और 2299 रुपये है। 1299 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में कुल 300GB डेटा के साथ पांच कनेक्शन का लाभ मिलता है। यह पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार और वीआई (Vi) मूवीज़ और टीवी ऐप तक मुफ्त पहुंच प्रदान करता है। वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) असीमित डेटा लाभ के साथ क्रमशः 3 और 5 ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 1699 रुपये और 2299 रुपये के REDX प्लान (Plan) पेश करता है। दोनों प्लान (Plan) प्राइम वीडियो, डिज़नी प्लस हॉटस्टार और वीआई (Vi) मूवीज़ और टीवी ऐप तक मुफ्त पहुंच प्रदान करते हैं। यह भी पढ़ें: 1 नवम्बर से इन फोंस पर नहीं चलेगा WhatsApp, जल्दी देखें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!