100 रूपये से भी कम में Airtel ग्राहकों को मिल रहे हैं इतने सारे रिचार्ज प्लान
जानें एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान (cheapest recharge plan) के बारे में
28 दिनों की वैधता ऑफर करते हैं एयरटेल के ये प्लान (Airtel Plan)
Airtel is offering best recharge plan under Rs 100 only
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) किफ़ायती कीमत में कई प्रीपेड प्लान पेश करती है लेकिन अगर एयरटेल (Airtel) के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान (cheapest prepaid plan) की बात करें तो यह प्लान 12GB के अधिकतम डाटा, एक माह यानि 28 दिनों की वैधता और कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं। ग्राहक अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन एयरटेल (Airtel Prepaid Plans) के इन प्रीपेड प्लांस को चुन सकते हैं। एयरटेल के सभी सात प्रीपेड (prepaid plan) 100 रुपये से कम कीमत में आते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung, Moto की होगी छुट्टी, अब ये कंपनी लॉन्च करने वाली है एक साथ दो Foldable smartphone
Airtel का Rs 98 वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) के 98 रूपये वाले डाटा ऐड ऑन प्लान है जो आपके मौजूदा प्रीपेड से अटैच हो जाता है। साथ ही इस प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान जैसी होती है। इस प्लान में 12GB डाटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi और BSNL के सबसे सस्ते Recharge, डेली मिलता है अनलिमिटेड कॉल और डेटा
Airtel का Rs 89 वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) का 89 रुपये वाला प्लान भी एक डाटा ऐड ऑन प्लान है। इस प्लान में 6GB अधिकतम डाटा दिया जाता है। यह प्लान Prime Video Mobile Edition (प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन) सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में Free Hellotunes (फ्री हैलोट्यून) और Wynk Music Free (फ्री विंक म्यूज़िक) मिलता है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस Recharge Plan में मिलता है 90GB तक डेटा, 129 रुपये में सबसे सस्ता प्लान
Airtel का Rs 79 वाला प्लान
Airtel के 79 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है। यह प्लान 200MB डाटा ऑफर करता है। साथ ही कॉलिंग के लिए 64 रूपये का टॉक टाइम मिलता है। लोकल, STD और लैंड लाइन कॉल पर 1 रूपये प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज किया जाता है।
Airtel का Rs 78 वाला प्लान
Airtel के 78 रुपये वाले प्लान (plan) में 5GB डेटा दिया जा रहा है। यह भी एक डेटा ऐड ऑन (data add on) प्लान है। इसकी वैधता मौजूदा प्लान की जितनी होगी। इस प्लान में Wynk Music Premium (विंक म्यूज़िक प्रीमियम) का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: Amazon पर दिखाई दिया Redmi Note 11T 5G, 30 नवम्बर को लॉन्च होगा सस्ता 5G फोन
Airtel का Rs 49 वाला प्लान
एयरटेल के Rs 49 वाले प्लान में 29 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान में 100MB डाटा के साथ Rs 38.52 टॉक टाइम ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Voter ID कार्ड में बस चुकटियों में बदल जाएगा आपका नाम, फोटो और पता…
Airtel का Rs 48 वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) का 48 वाला प्लान डाटा ऐड ऑन प्लान (data add on plan) है। इसमें 3GB अधिक डाटा मिलता है।
Airtel का Rs 20 वाला प्लान
एयरटेल के Rs 20 वाले प्लान में अनलिमिटेड वैधता मिलती है। इसमें 14.95 रुपये की टॉक टाइम वैल्यू मिलती है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यानि Vi का सबसे धांसू रिचार्ज, डिटेल्स देखकर Airtel-Jio को भूल जाओगे
Airtel का Rs 19 वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) के 19 रुपये वाले प्लान प्लान में दो दिन की वैधता मिलती है जिसमें यूजर्स 200MB डाटा उपयोग कर सकते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
Airtel का Rs 10 वाला प्लान
एयरटेल के 10 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वैधता मिलती है। इस प्लान में 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।
यह भी पढ़ें: डेटा हुआ खत्म? केवल 2 रुपये ज्यादा देकर Jio से पाएं डबल डेटा, देखें पूरा Recharge Plan
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile