आज से ही IPL 2024 की शुरुआत हो रही है, ऐसे में Airtel की ओर से आज Special Limited-Period IPL Bonanza offers की घोषणा की है। एयरटेल की ओर से नए डेटा पैक्स को पेश कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने वर्तमान प्लांस को भी बदल दिया है। इसके अलावा Airtel Digital TV में कंपनी ने StarSports को भी शामिल कर लिया है। आइए जानते है कि Airtel अपने ग्राहकों के लिए क्या लेकर आया है।
Airtel की ओर से कंपनी के कुछ वर्तमान प्लांस जिनके साथ Unlimited Data ओफर किया था, यानि 49 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान और 99 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में बदलाव किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने दो स्पेशल पैक्स को भी पेश किया है, यह प्लांस 39 रुपये और 79 रुपये की कीमत में पेश किए गए हैं।
टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ओर से ऐसा कहा गया है कि IPL 2024 को देखते हुए इन प्लांस को कस्टमाइज़ किया गया है। इन प्लांस के साथ ग्राहकों को IPL 2024 देखने का एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है।
Airtel के 39 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान पहले 49 रुपये की कीमत में आता था। हालांकि अब इस प्लान में आपको Unlimited Data ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में 20GB FUP limit भी है। प्लान में 1 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है। इसके अलावा अगर आप एक दिन में 20GB डेटा की खपत कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट स्पीड में गिरावट नजर आने वाली है, क्योंकि यह 64Kbps ही रह जाने वाली है।
अब अगर Airtel के 49 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको Wynk Music का 30 दिन का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Data मिलता है लेकिन इस प्लान की FUP Limit भी 20GB डेटा ही है। प्लान में एक दिन की वैलिडीटी मिलती है। अब अगर आप इस डेटा लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड 64Kbps ही रह जाती है। Wynk Music के एक्सेस को इस प्लान में अभी हाल ही में जोड़ा गया है।
इस प्लान की कीमत पहले 99 रुपये थी, हालांकि अब इस प्लान को 79 रुपये में बेचा जा रहा है। इस प्लान में आपको Unlimited Data का एक्सेस मिलता है, लेकिन इसकी FUP Limit मात्र 20GB डेटा ही है। हालांकि इस प्लान में इस डेटा को खर्च करने के लिए आपको 2 दिन की वैलिडीटी मिल रही है। इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps ही रह जाने वाली है। इसके अलावा कंपनी अपने Airtel Digital TV यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑफर लेकर आई है। आइए इसके बारे में भी जानते हैं।
हालांकि कंपनी मात्र अपने Prepaid ग्राहकों के लिए ही बढ़िया ऑफर लेकर नहीं आई है। इसके अलावा Airtel DTH ग्राहकों के लिए भी एयरटेल की ओर से एक बढ़िया ऑफर की घोषणा की गई है। असल में Airtel Digital TV की ओर से StarSports के साथ साझेदारी की गई है। इसके बाद Airtel Digital TV पर अब आप StarSports 4K का आनंद ले सकते हैं।