Cheapest Data Recharge: अब खूब चलायें इंटरनेट, एयरटेल इन प्लांस में देता है झोली भर के डेटा

Updated on 10-May-2024
HIGHLIGHTS

एयरटेल के सबसे कम कीमत वाले डेटा रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखा जा सकता है।

हमने एयरटेल के ऐसे ही रिचार्ज प्लांस की एक लिस्ट तैयार की है।

इन सस्ते एयरटेल डेटा रिचार्ज प्लांस को 100 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप जानते है कि कंपनी के पास बहुत से रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको काफी कुछ ऑफर करते हैं, हालांकि अगर आप कभी आपका डेटा खत्म हो जाता है, और आपके प्लान की वैलिडीटी अभी भी बची हुई है, ऐसे में आप एक बड़ा रिचार्ज न लेकर एक छोटा यानि कम कीमत वाला डेटा रिचार्ज लेना चाहते हैं तो Airtel के पास आपको ऐसे रिचार्ज प्लांस की एक बड़ी फेहरिस्त मिल जाने वाली है।

आज हम आपको ऐसे ही रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें एयरटेल आपकी एक समस्या को दूर करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में रखता है। इतना ही नहीं, ये रिचार्ज प्लांस आप 100 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लांस के बारे में…!

यहाँ आप 100 रुपये की कीमत में आने वाले सबसे तगड़े एयरटेल डेटा रिचार्ज प्लांस के बारे में जान सकते हैं!

Airtel का 19 रुपये का डेटा रिचार्ज

एयरटेल के पास केवल और केवल 19 रुपये की कीमत में आने वाला एक रिचार्ज प्लान है। इस डेटा प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी केवल और केवल 1 दिन की है।

Airtel का 29 रुपये वाला डेटा रिचार्ज प्लान

एयरटेल के पास एक 29 रुपये की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान भी है। इस डेटा रिचार्ज में ग्राहकों एक दिन की ही वैलिडीटी मिलती है, लेकिन इस रिचार्ज के साथ डेटा की अगर बात करें तो यह आपको 2GB मिलता है। यानि आपको केवल 10 रुपये ज्यादा देने पर पिछले प्लान के मुकाबले 1GB के स्थान पर 2GB डेटा एक दिन के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

39 रुपये की कीमत वाला डेटा रिचार्ज प्लान

इसके अलावा एक अन्य प्लान की बात करें तो Airtel के पास एक 39 रुपये में आने वाला डेटा रिचार्ज भी है। इस डेटा प्लान में भी 1 दिन की वैलिडीटी के साथ आपको Unlimited Data का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि कंपनी आगे यह भी कहती है कि Unlimited Data तो इस प्लान में दिया जा रहा है लेकिन आप डेली 20GB डेटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी भी 1 दिन की है। ऐसे में आपको Unlimited Data के स्थान पर 20GB ही डेटा दिया जा रहा है। हालांकि इसके खत्म कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड केवल 64Kbps ही रह जाने वाली है।

Airtel का 49 रुपये के डेटा रिचार्ज

Airtel के पास एक 49 रुपये की कीमत वाला डेटा रिचार्ज प्लान भी है। इस डेटा रिचार्ज प्लान में भी 1 ही दिन की वैलिडीटी दी जा रही है, हालांकि प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में आपको एक ही दिन के लिए ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है और इस प्लान की कीमत 50 रुपये से भी कम है। यहाँ आपको बता देते है कि इस डेटा रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी Unlimited Data की तो बात कर रही है लेकिन आपको इस प्लान में केवल 20GB डेटा ही दिया जा रहा है। इसके बाद 64Kbps की स्पीड ही बचती है।

Airtel का 65 रुपये के डेटा रिचार्ज पैक

इस प्लान की कहा बात यह है कि इसमें आपको वैलिडीटी आपके वर्तमान प्लान जितनी मिलती है। इसके अलावा इसकी कीमत आप जानते हैं कि 65 रुपये है। इस प्राइस में आपको 4GB डेटा का लाभ मिलता है। आप इस प्लान का लाभ भी 100 रुपये के अंदर आने वाले प्लान के तौर पर खरीद सकते हैं। इसमें भी आपको अच्छा खासा डेटा लाभ मिलता है। इसके अलावा आप इसे लंबे समय तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Airtel का 79 रुपये वाला डेटा रिचार्ज प्लान

अगर अंत में हम एक अन्य रिचार्ज डेटा प्लान की बात करें तो यह 100 रुपये के अंदर 79 रुपये में आता है। इस प्लान में आपको Unlimited Data 2 दिन के लिए ऑफर किया जा रहा है। हालांकि unlimited data के बारे में हम आपको बता चुके हैं कि आपको Airtel की ओर से केवल 20GB डेली यूसेज ही मिल रहा है। इसके अतिरिक्त आपको कुछ नहीं मिलता है। यानि इस प्लान में आपको 2 दिन के लिए 20GB डेटा का एक्सेस मिलता है।

Airtel का 98 रुपये का डेटा रिचार्ज प्लान

100 रुपये की कीमत के अंदर एक अन्य प्लान भी आपको Airtel की ओर से दिया जा रहा है, जो 98 रुपये की कीमत में आता है। यह प्लान आपको इस कीमत में 5GB डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको वैलिडीटी वही मिलती है, जो आपके वर्तमान प्लान की होती है। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में एक अन्य बेनेफिट के तौर पर आपको Wynk Music Premium का एक्सेस भी मिलता है। इसका भी इस्तेमाल आप इस सस्ते प्लान में कर सकते हैं।

अगर आप 100 रुपये की कीमत में सबसे बेहतरीन डेटा रिचार्ज प्लांस के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता देते है कि आप ऊपर बताए गए किसी भी रिचार्ज प्लान में से एक प्लान को अपनी सहूलियत के अनुसार खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :