OTT Subscription के साथ आने वाले Airtel के सबसे खास रिचार्ज प्लांस

Updated on 01-Apr-2024
HIGHLIGHTS

Airtel के पास कुछ सबसे बेहतरीन OTT Recharge Plans हैं।

इन Airtel Recharge Plans के साथ ग्राहकों को खास बेनेफिट मिलते हैं।

Airtel अपने इन प्लांस के साथ Jio को कड़ी टक्कर दे रहा है।

Bharti Airtel की ओर से कुछ चुनिंदा Prepaid Recharge Plans के साथ Xstream Play दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को 15 से ज्यादा OTT Platforms का लाभ इन प्लांस के साथ दिया जा रहा है। यह Airtel Prepaid Recharge Plans 359 रुपये से 1499 रुपये की कीमत के बीच आते हैं। हालांकि इन प्लांस में ग्राहकों को केवल Airtel Xstream Play का ही बेनेफिट नहीं मिलता है, इसके अलावा प्लांस में Unlimited 5G Data भी दिया जाता है। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में और क्या क्या मिलता है।

Airtel के 359 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा प्लान में 2GB डेली डेटा भी मिलता है, प्लान Unlimited Calling ऑफर करता है। हालांकि इसके अलावा प्लान में 100 SMS डेली का भी प्रावधान है। इस प्लान के साथ आपको Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है साथ ही ग्राहकों को 20+ OTT Platforms का एक्सेस भी दिया जाता है।

Airtel के 399 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। हालांकि यह प्लान डेली 3GB देता ऑफर करता है साथ ही प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है। प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में भी 20+ OTT Platforms का एक्सेस और Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है।


Airtel के 499 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी के साथ 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 149 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar Mobile Access मिलता है।

699 रुपये के Airtel Plan की चर्चा की जाए तो इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली भी दिए जाते हैं। इस प्लान में 56 दिन के लिए Amazon Prime membership मिलती है।

Airtel के 839 रुपये के प्लान की चर्चा की जाए तो इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में डेली 2GB डेटा भी मिलता है, इस प्लान में Unlimited Calling भी मिलती है। इतना ही नहीं, Airtel Recharge Plan में ग्राहकों को 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में 3 महीने की Airtel Xstream Play membership aur Rewards Mini Subscription मिलता है।

869 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में डेली 2GB डेटा एक्सेस मिलता है। हालांकि Unlimited Calling और 100 SMS डेली इस प्लान में ग्राहकों को अलग से दिए जाते हैं। इसके अलावा इस प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile Access मिलता है। हालांकि इसके अलावा प्लान में Rewards Mini Subscription भी मिलता है।


999 रुपये वाला Airtel Plan 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5GB देता मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली फ्री में मिलते हैं। प्लान के साथ 84 दिन ke लिए Amazon Prime Subscription Free में मिलता है। इसके अलावा Rewards Mini Subscription भी इस प्लान का हिस्सा है।

1499 रुपये की कीमत वाला Airtel Plan 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 3GB देता की पेशकश की जाती है। हालांकि प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में 84 दिन के लिए Netflix Basic का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी मिलता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :