Airtel ने लॉन्च किया तोडू रिचार्ज, Jio के New Year Welcome ऑफर पर भी भारी, देखें दोनों की तुलना

Airtel ने लॉन्च किया तोडू रिचार्ज, Jio के New Year Welcome ऑफर पर भी भारी, देखें दोनों की तुलना
HIGHLIGHTS

Airtel ने अपने 398 रुपये के प्लान को लॉन्च कर दिया है।

Jio ने भी अपने नए साल वाले गजब के ऑफर की घोषणा कर दी है।

आइए Airtel और Jio के इन प्लांस के बीच की तुलना देखते हैं।

भारती एयरटेल की ओर से एक नए रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है, इस प्लान की कीमत 398 रुपये है। यह उन ग्राहकों को टारगेट करके पेश किया गया है जो अपने प्लान से कुछ ज्यादा ही प्राप्त करना चाहते हैं। यह प्लान इस समय आपको Airtle Thanks App पर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा आप इसे एयरटेल की वेबसाइट और सभी आउटलेट्स पर मिल रहा है। एयरटेल का यह नया प्लान Jio के नए प्रीपेड रिचार्ज को टक्कर दे रहा है। आइए जानते है कि आखिर एयरटेल और जियो के प्लांस में आपको क्या मिलता है।

Airtel का 398 रुपये का Prepaid Plan

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिन के लिए Disney+ Hotstar Mobile का एक्सेस मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप एयरटेल के इस रिचार्ज के साथ स्पोर्ट्स, मूवीज और शानदार वेब सीरीज आदि का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Local और STD के साथ रोमिंग का भी लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 2025 के लिए ये हैं Airtel के सबसे धांसू Prepaid Recharge, Jio के भी कर देते हैं बोलती बंद

इस एयरटेल प्लान में डेली 2GB डेटा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको 100 SMS भी डेली इस प्लान में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, यह रिचार्ज प्लान Unlimited 5G के साथ आता है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।

आइए अब जनते है कि Jio New Year Welcome Prepaid Plan Offer में आपको क्या दिया जा रहा है। आइए जानते है कि जियो अपने इस ऑफर में ग्राहकों को क्या क्या दे रहा है।

एयरटेल और जियो के रिचार्ज के लिए यहाँ क्लिक करें!

Jio का New Year Welcome offer

2025 के लिए Jio ने अपने नए साल के सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत भी 2025 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 500GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी मिल रहा है।

इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited SMS के साथ साथ Jio App जैसे JioTV और JioCinema का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इस प्लान की एक खास बात यह है कि यह आपको कुछ दिन के लिए ही मिलने वाला है। इस प्लान को आप 11 दिसम्बर 2024 से 11 जनवरी 2025 के बीच ही खरीद सकते हैं। इस प्लान को आप MyJio App और Jio Website पर जाकर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT release: कहाँ और कब देखें Allu Arjun और Rashmika Mandana की ये धमाकेदार फिल्म online

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo