एयरटेल 1599 रुपये वाला प्लान VS वोडाफोन 1699 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ ढेर सारे ऑफर्स

एयरटेल 1599 रुपये वाला प्लान VS वोडाफोन 1699 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ ढेर सारे ऑफर्स
HIGHLIGHTS

एयरटेल के 1599 रुपये और वोडाफोन (Vi) के 1,699 रुपये के पोस्टपेड प्लान के बीच का अंतर

Vodafone का पोस्टपेड प्लान 1,699 रुपये में मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) की सुविधा होगी। प्रति दिन 3,000 मुफ्त एसएमएस प्राप्त करें

यह पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) 1,599 रुपये में मिलेगा। इस प्लान में पूरे महीने के लिए 500GB डेटा मिलेगा। आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल (Unlimited Voice Call) का लाभ मिलेगा

एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (वीआई) (Vodafone Idea/Vi) अक्सर पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid Plans) को लेकर प्रतिस्पर्धा करते हैं। ये पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plans)  यूजर्स को बेहतर डेटा कनेक्शन (Data Connection) उपलब्ध कराते हैं। हाल ही में Vi Telecom ने अपने यूजर्स के लिए एक नया REDX पोस्टपेड प्लान (Vi RedX Postpaid Family Plans) लॉन्च किये हैं। यह उल्लेख किया गया है कि यह प्लान्स (Plans) अन्य ब्रांडों के पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid Plans)  की तुलना में उपयोगकर्ताओं को कुछ अतिरिक्त लाभ देगी। यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 778G SoC और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A52s 5G

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन (वीआई) (Vodafone Idea) के कई पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid Plans) में  सबसे लोकप्रिय भारती एयरटेल (Airtel) का 1,599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) और वोडाफोन (वीआई) (Vodafone Idea) का 1,699 रुपये की कीमत में आने वाला पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) है। यह भी पढ़ें: क्या बंद हो रही है Vodafone Idea? जानें क्यों हुआ कंपनी का यह हाल…

ग्राहक अक्सर इन दो पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid Plans) को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इनमें से कौन सा प्लान बेस्ट है। तो आज हम आपके लिए लाए हैं इन दो पोस्टपेड प्लान्स की तुलनात्मक चर्चा- आइये जानते है कि आखिर एयरटेल या फिर वोडाफोन कौन दे रहा है आपको सबसे बेहतर पोस्टपेड प्लान! यह भी पढ़ें: महज 20,000 रुपये से शुरू इन सभी टीवी में है 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, देखें लिस्ट

एयरटेल 1,599 रुपये का पोस्टपेड प्लान- (Airtel Rs 1,599 Postpaid Plan details)

यह पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) 1,599 रुपये में मिलेगा। इस प्लान में पूरे महीने के लिए 500GB डेटा मिलेगा। आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल (Unlimited Voice Call) का लाभ मिलेगा। प्रतिदिन 100 एसएमएस भी होंगे। इन Amazon Prime Video, Airtel Xstream, Disney+ Hotstar VIP, Airtel Thanks बेनिफिट्स ऐप फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा पूरे हफ्ते चलने वाले डेटा रोलओवर का भी फायदा मिलेगा। 200 मिनट की आईएसडी कॉल की सुविधा भी होगी। IR पैक पर 10% की छूट भी इस प्लान में मिल रही है। यह भी पढ़ें: Vivo X60 पर मिल रहा है 3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें इन Vivo Phones पर छूट

वीआई 1699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान- (Vi Rs 1,699 postpaid Plan details)

Vodafone का पोस्टपेड प्लान 1,699 रुपये में मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) की सुविधा होगी। प्रति दिन 3,000 मुफ्त एसएमएस प्राप्त करें। नेटफ्लिक्स (netflix subcription) का साल का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar VIP, Vi Movies और Vi Tv मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध हैं। एक iRoamFree पैक भी होगा जिसकी कीमत 2,999 रुपये है। यह REDX प्लान एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री सुविधाएं मुहैया कराएगा। यूजर्स को कंपनी के वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर से भी खास मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें: Twitter पर इन फीचर्स को जानकर पड़ पायेंगे हैरानी में, देखें कितने अलग हैं फेसबुक से

क्या अंतर है एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के इन प्लान्स में (Difference between Airtel and idea Postpaid plans detail)

आमतौर पर उपयोगकर्ता पहले 6 महीनों के भीतर कनेक्शन को पोर्ट करना चाहते हैं, या यदि वे दूसरे कनेक्शन में शिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) के लिए वीआई (Vi) की ओर से 3,000 रुपये का एक्जिट शुल्क लिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 1,599 रुपये के पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) में ऐसे किसी लॉक-इन पीरियड का जिक्र नहीं है। भारती एयरटेल 1,599 रुपये के पोस्टपेड प्लान (Postpaid Plan) पर एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री सुविधा देगी। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स के लिए प्लान जारी रखने की कोई बाध्यता नहीं है। जो इस प्लान (Plan) को वीआई (Vi) के 1,699 रुपये के पोस्टपेड प्लान (Pospaid Plan) से भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel पर हमला कर रहा Vi (Vodafone Idea), देखें पूरा प्लान (Plan)

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo