Surya Grahan 2025: बस लगने वाला है 4 घंटे का सूर्य ग्रहण, जान लें समय और तारीख, देखने के लिए जरूर कर लें ये काम

Updated on 26-Mar-2025

Surya Grahan: बस तीन दिन बाद सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगने जा रहा है. इसमें चंद्रमा सूरज को आंशिक रूप से ढक देगा. इसके बाद साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा. पहले आपको 29 मार्च को लगने वाले सूर्य ग्रहण की टाइमिंग और बाकी डिटेल्स बता देते हैं.

सूर्य ग्रहण का समय

आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. हालांकि, दुनिया के कई हिस्सों में यह नजर आएगा. यह सूर्य ग्रहण संयुक्त राज्य अमेरिका (US) में सुबह 4:50 बजे EDT से शुरू होगा. जबकि सुबह 6:47 बजे यह अपने चरम पर होगा और सुबह 8:43 बजे खत्म हो जाएगा. यानी लगभग 4 घंटे का सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.

भारत में सूर्य ग्रहण का समय

भारत में सूर्य ग्रहण दोपहर 2:20 बजे से शुरू होगा. जबकि शाम 4:17 बजे यह अपने चरम पर होगा. यह शाम 6:13 बजे खत्म हो जाएगा. हालांकि, भारत में यह नहीं दिखेगा. इस वजह से आपको इसे देखने के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

कहां दिखेगा ग्रहण?

आपको बता दें कि यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के कई हिस्सों में नजर आएगा. अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाकों में सूर्योदय के ठीक बाद यह देखा जा सकेगा.

  • हर्टफोर्ड, कनेक्टिकट: सुबह 6:38 बजे शुरू, 6:41 बजे चरम, 7:07 बजे खत्म.
  • न्यूयॉर्क: सुबह 6:35 बजे से 7:12 बजे तक.
  • मैसाचुसेट्स: सुबह 6:27 बजे से 7:08 बजे तक.

यूरोप में आइसलैंड, ग्रीनलैंड, पश्चिमी यूरोप और स्कैंडिनेवियन प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में देखने की अच्छी स्थिति होगी. भारत में भी शाम के वक्त इसे देखा जा सकेगा, बशर्ते मौसम साफ रहे.

आंशिक सूर्य ग्रहण क्या होता है?

29 मार्च का ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. इसमें चंद्रमा सूरज और धरती के बीच आता है, लेकिन सूरज को पूरी तरह नहीं ढकता. इससे सूरज का एक हिस्सा ढक जाता है और वो अर्धचंद्र जैसा दिखता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण के उलट, इसमें सूरज कभी पूरी तरह छिपता नहीं.

इस दौरान चंद्रमा की सबसे गहरी छाया (umbra) धरती तक नहीं पहुंचती. इसके बजाय, हल्की छाया (penumbra) धरती पर पड़ती है, जिससे सूरज का सिर्फ एक हिस्सा ढकता है.

ग्रहण देखने के लिए सावधानियां

एक्सपर्ट्स साफ कहते हैं कि ग्रहण देखते वक्त आंखों की सुरक्षा जरूरी है. ISO 12312-2 स्टैंडर्ड वाले सर्टिफाइड एक्लिप्स ग्लासेज यूज करें ताकि सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव हो. घरेलू तरीके जैसे स्मोक्ड ग्लास या साधारण सनग्लासेज नाकाफी हैं और आंखों को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अगर आप इसे सीधे नहीं देख सकते, तो कई ऑर्गनाइजेशन्स और ऑब्जर्वेटरीज लाइव स्ट्रीम और डिटेल्ड कवरेज देंगी.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :