Solar Eclipse 2025: नए साल में दो-दो सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में कब लगेगा पहला ग्रहण और क्या है टाइम

Updated on 05-Dec-2024

Solar Eclipse 2025 in India: साल 2024 खत्म होने वाला है. इसके साथ साल 2025 के स्वागत के लिए लोग तैयार है. नए साल में भी सूर्य ग्रहण लगने वाले हैं. सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में धार्मिक मान्यता तो है ही लेकिन इसका विज्ञान के नजरिए से भी महत्व काफी ज्यादा है. साल 2025 में दो बार सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

सूर्य ग्रहण वैज्ञानिक और खगोलीय के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण घटना है. आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण के दौरान चांद धरती और सूरज के बीच आ जाता है. कई बार यह आंशिक रूप से आता है तो कई बार यह पूरी तरह से सूर्य को ढंक लेता है. भारत में इसको लेकर काफी धार्मिक मान्यताएं भी हैं. लेकिन, वैज्ञानिक इसको किसी धार्मिक एंगल से जोड़ने से मना करते हैं.

आप सूर्य ग्रहण को धार्मिक तरीके से मानते हैं या वैज्ञानिक, यह आपके ऊपर है लेकिन साल 2025 में 2 सूर्य ग्रहण लगने वाला है. लेकिन क्या इसका असर भारत में देखने को मिलेगा? आइए जानते हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि अगले साल का पहला सूर्य ग्रहण मार्च महीने में लगेगा.

यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

मार्च में लगेगा पहला सूर्य ग्रहण

मार्च 2025 में पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा. नए साल पर इस पहले सूर्य ग्रहण की टाइमिंग काफी लंबी होने वाली है. यह लगभग 4 घंटे का सूर्य ग्रहण होगा. पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. यह शाम में 6 बजकर 13 मिनट पर खत्म होगा.

यह सूर्य ग्रहण एशिया के कुछ हिस्सों में दिखेगा लेकिन इसको भारत में देखना संभव नहीं होगा. हालांकि, यूरोप, एशिया के कुछ हिस्सों, ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका जैसी जगहों पर इसको देखा जा सकता है. भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा इस वजह से ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इस का सूतक काल मान्य नहीं होगा.

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

साल 2025 में एक और सूर्य ग्रहण लगेगा. अगले साल 21 सितंबर को दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. इस सूर्य ग्रहण को भी भारत में नहीं देखा जा सकता है. इस वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हालांकि, अमेरिका, समोआ, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में यह सूर्य ग्रहण दिखेगा. यानी अगले साल दोनों ही सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :