साल 2025 में लगने वाले हैं इतने सूर्य और चंद्र ग्रहण, क्या भारत में दिखेगा? अभी नोट कर लें तारीख और समय

Updated on 03-Jan-2025

Solar Eclispse & Lunar Eclipse in 2025: साल 2025 आ गया है. इस साल कई पर्व-त्योहार की तिथि काफी पहले पड़ रही है. इस साल कई खगोलीय घटनाएं भी होने वाली हैं. साल 2025 में कई सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भी लगने वाले हैं. अगर आपको भी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण को देखने में दिलचस्पी है तो यह साल आपके लिए काफी खास रहने वाला है. भारत में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. इसको खगोलीय के अलावा धार्मिक घटना भी माना जाता है.

आपको बता दें कि साल 2025 में दो चंद्र ग्रहणऔर दो सूर्य ग्रहण देखने को मिलने वाले हैं. ये घटनाएं दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दृश्यता के साथ खास तारीखों पर होंगी. यहां पर बारी-बारी से आपको इस साल लगने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के बारे में बता रहे हैं. हालांकि, ज्यादा ग्रहण को आप भारत में नहीं देख पाएंगे.

2025 में पहला चंद्र ग्रहण

साल 2025 में पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. यह भारतीय समयानुसार सुबह 10:39 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:18 बजे तक रहेगा. दिन की परिस्थितियों के कारण यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकता है. हालांकि, इसे उत्तरी अमेरिका में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

2025 में दूसरा चंद्र ग्रहण

साल 2025 में दूसरा चंद्र ग्रहण 7-8 सितंबर को लगेगा. यह भी पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. यह भारतीय समयानुसार रात 9:56 बजे से शुरू होकर रात 1:26 बजे तक चलेगा. आप समझ गए होंगे हमनें यहां पर दो-दो तरीख क्यों बताई है. यह चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 9:56 बजे से शुरू होगी और खत्म 8 सितंबर को रात 1:26 बजे होगी. रात 12 बजे के बाद तारीख बदल जाती है इस वजह से 8 सितंबर भी लिखा गया है.

इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण रात में है. इस वजह से इसको भारत में भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इसको एशिया के कई देशों में देखा जा सकता है.

2025 में पहला सूर्य ग्रहण

साल 2025 यानी इस साल दो सूर्य ग्रहण भी लगने वाले हैं. हालांकि, सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेंगे. इस साल पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. इसके शुरू होने का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 2:20 बजे है. जबकि यह भारतीय समयानुसार शाम 6:13 बजे खत्म होगा. हालांकि, भारत में यह दिखाई नहीं देगा. इस सूर्य ग्रहण को उत्तरी अमेरिका समेत दूसरे देशों में देखा जा सकता है.

2025 में दूसरा सूर्य ग्रहण

साल 2025 में दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 21-22 सितंबर को लगेगा. भारतीय समयानुसार यह रात 10:59 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 3:23 बजे तक चलेगा. यहां पर भी रात 12 बजने के कारण दो तारीख दी गई हैं. इस सूर्य ग्रहण को भी भारत में नहीं देखा जा सकता है. हालांकि, इसको न्यूजीलैंड में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :