Digit AI-Q Scoring system: देखें कैसी है आपके स्मार्टफोन की AI क्षमता

Digit AI-Q Scoring system: देखें कैसी है आपके स्मार्टफोन की AI क्षमता

स्मार्टफोन की दुनिया तेजी से बदल रही है और अब इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक बहुत जरूरी चीज बन गई है। यह काम करने के लिए स्मार्टफोन के अंदर एक खास चिप लगी होती है जिसे न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) कहा जाता हैं। NPU की मदद से कई तरह के AI एप्लिकेशंस इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जैसे बेहतर फोटो लेना, वॉइस असिस्टेंट चलाना या फिर बढ़ती हुई वास्तविकता का अनुभव देना। AI एक स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को काफी प्रभावित करता है, इसलिए यह जरूरी है कि यूजर्स को पता हो कि उनके फोन में AI कितना अच्छा काम करता है। यहीं पर Digit AI-Q स्कोरिंग सिस्टम की भूमिका आती है। यह एक खास तरह का टेस्ट है जिसकी मदद से किसी भी स्मार्टफोन की AI क्षमता का अच्छे से अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

The Testing Process

स्मार्टफोन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) परफॉर्मेंस जांचने के लिए 80 से ज्यादा अलग-अलग AI मॉडल चलाए जाते हैं। यह मॉडल अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन की जांच करते हैं ताकि पूरी जानकारी मिल सके। हर मॉडल स्मार्टफोन के NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) की जांच करता है, जिसमें 180 से ज्यादा चीजें देखी जाती हैं, जैसे काम करने की स्पीड, सटीकता और शुरू होने का समय। इन टेस्ट्स के नतीजों को मिलाकर Digit AI-Q स्कोरिंग सिस्टम बनाया गया है। यह पब्लिशिंग इंडस्ट्री का पहला तरीका है जिससे किसी भी स्मार्टफोन की AI परफॉर्मेंस को एक बराबर तरीके से मापा जा सकता है।

Digit AI-Q Smartphone Leaderboard

टेस्ट्स के आधार पर हमने बाजार में मौजूद स्मार्टफोन्स की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के अनुसार एक सबसे अच्छा स्मार्टफोन लीडरबोर्ड बनाया है। ध्यान दें कि सिर्फ प्रोसेसर (SoC) ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन निर्माताओं को भी कई तरह के आप्टिमाइज़ेशंस करने होते हैं। इसीलिए आप देखेंगे कि एक ही प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन अलग-अलग स्कोर प्राप्त कर रहे हैं। यहां कुछ हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें नई कार्यप्रणाली के तहत रेट किया गया है।

BrandSmartphonePrice (INR)AI-Q SCore
SamsungGalaxy S24 Ultra12999990.7
SamsungGalaxy S23 Ultra10999974.32
VivoX Fold3 Pro15999973.25
Xiaomi146999972.59
OppoFind X7 Ultra8999964.33
OnePlus126999962.97
OnePlus12R3999953.72
GooglePixel 8 Pro10199948.08
NothingPhone 23699946.83
GooglePixel 8a5299944.35
InfinixGT 20 Pro2499936.83
POCOF62999931.44
NothingPhone (2a)2399930.28
RealmeGT 6T3099929.55
MotorolaEdge 50 Pro2999924.09
OnePlusNord CE4 5G2499923.77
MotorolaEdge 50 Fusion2299921.73
iQOOZ9X1299916.79
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo