जैसे जैसे डिजिटल युग आगे बढ़ा है, वैसे वैसे स्मार्टफोन तकनीकी भी बड़े पैमाने पर बदलती चली गई है, हमने स्मार्टफोन्स में पिछले कुछ समय में तकनीकी के तौर पर बड़े बदलाव और इनोवैशन देखें हैं। सालों से हमने बहुत से स्मार्टफोन्स का गहन परीक्षण किया है, हमने स्मार्टफोन की लेयर से लेयर तक चेक की है। इसी कारण हम एक बार फिर से Digit Zero 1 Awards में स्मार्टफोन्स परफॉरमेंस को ही महत्त्व दे रहे हैं।
अब जब हम 2023 के अंत में पहुँच चुके हैं। जैसे जैसे हम आगे बढ़े हैं वैसे वैसे हर साल हमने अलग अलग स्मार्टफोन्स को एक बेस्ट फोन का खिताब भी दिया है। इसी के चलते हम आपको इस साल पिछले 10 सालों के बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए पिछले 10 सालों में परफॉरमेंस के आधार पर कौन से फोन्स बेस्ट स्मार्टफोन्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं, उनके बारे में जानते हैं।
जहां 2013 में Samsung Galaxy S4, HTC One और Sony Xperia Z1 स्मार्टफोन्स बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आते थे। हालांकि कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर से लैस Sony Xperia Z1 स्मार्टफोन 2013 का सबसे तगड़ा और पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनकर उभरा।
हालांकि ऐसा कहा जा सकता है कि Sony मार्किट शेयर के मामले में बेशक ज्यादा बेहतर स्थिति में न हो लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि 2014 में कमोनी ने कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स का निर्माण किया था। अगर हम Digit Archives को देखते हैं तो आपको बता देते है कि Xperia Z3 स्मार्टफोन इस साल का बेस्ट स्मार्टफोन था। असल में इसमें स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर था, फोन में एक दमदार 20.7MP का कैमरा भी था।
हालांकि Apple iPhone 6s Plus को देखे हैं तो यह अपनी पीढ़ी के पुराने स्मार्टफोन में बड़े अपग्रेड के साथ पेश नहीं किया गया था। हालांकि 2015 में इसने बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले स्मार्टफोन के खिताब को अपने नाम किया था। इस समय एप्पल सबसे शानदार कैमरा ऑफर कर रहा था। इसमें A9 Processor शामिल था। अन्य एंड्रॉयड फोन के मुकाबले यह कहीं आगे था।
2016 के Zero1 Awards के लिए iPhone 7 Plus को चूना गया था। अब जाहिर है कि अगर ऐसा हुआ तो इस फोन की परफॉरमेंस सबसे अलग थी। यह एप्पल का पहला फोन था जिसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर को शामिल किया गया था। इस फोन में A10 Fusion Processor था, फोन में 3GB रैम और 32GB स्टॉरिज थी। अपने दमदार स्पेक्स और बेहतरीन फीचर के चलते इस फोन की परफॉरमेंस सबसे बेहतरीन थी। इसी कारण यह 2016 का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन था।
अब अगर 2017 की बात करें तो आपको बता देते है कि इस साल Apple iPhone X को चुना गया था। इस फोन को एप्पल का सबसे बड़ा बदलाव भी कहा जा सकता है। इस फोन में कंपनी का A11 Bionic चिपसेट था। फोन में बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और एक टॉप नॉच कैमरा भी था। इसी के चलते और अपने बेंचमार्क स्कोर्स की बदोलत Apple iPhone X को इस साल का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन चुना गया था।
अभी तक हमें 2023 का Zero1 Winner मिलना नहीं है? इसका कारण है कि हम हाल ही में लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग में बिजी हैं, इन फोन्स को हमारे सबसे यूनीक और खतरनाक परीक्षण से गुजारा जा रहा है। हालांकि आखिर कौन होने वाला है 2023 का Zero1 इसके लिए अब आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा।
हमारे साथ जुड़े रहे और zero1 के सभी अपडेट्स के लिए www.digit.in/zero1-awards की जांच करते रहें।