Xiaomi Redmi Note 5 Vs Redmi Note 5 Pro: दोनों किन मामलों में हैं एक-दूसरे से अलग?

Updated on 15-Feb-2018
HIGHLIGHTS

हम यहाँ बता रहे हैं कि, किन मामलों में ये दोनों फोंस एक-दूसरे से अलग हैं.

शाओमी ने कल भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस पेश किये हैं. जहाँ Redmi Note 5 ने बाज़ार में पहले से मौजूद Redmi Note 4 की जगह ली है, वहीँ Redmi Note 5 Pro एक बिलकुल नया डिवाइस है. यहाँ हम इन दोनों फोंस में मिलने वाले स्पेक्स के आधार पर आपको बताने जा रहे हैं कि यह दोनों किन मामलों में एक-दूसरे से अलग हैं.

अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा डिस्काउंट

कैमरा: कैमरा दूसरा ऐसा एरिया है जहाँ Redmi Note 5 Pro बेहतर है. यहाँ Redmi Note 5 में यूजर को सिर्फ 12MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है,वहीँ Redmi Note 5 Pro 12 + 5 MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसके अलावा Redmi Note 5 Pro में सेल्फी लवर्स का भी ध्यान रखा गया है. इसमें 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है, वहीँ Redmi Note 5 में सिर्फ 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

लुक: दोनों फोंस को सामने से देखने पर आपको कोई ज्यादा अंतर नहीं दिखाई देता है. दोनों में ही 5.99-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले दी गई है. जिससे यह दोनों सामने से एक जैसे ही दिखाई देते हैं. लेकिन रियर हिस्से में यह अलग दिखाई देते हैं. बड़ी वजह है Redmi Note 5 Pro में आने वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप. यह फ़ोन को एक अलग लुक देता है और यह ज्यादा सुन्दर भी दिखाई देता है.

हार्डवेयर: इन दोनों फोंस के हार्डवेयर एक-दूसरे से काफी अलग हैं. जहाँ एक तरफ Xiaomi Redmi Note 5 में 3GB/4GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिलता है, जो पिछले साल का एक लोकप्रिय चिपसेट है. वहीँ Xiaomi Redmi Note 5 Pro में यूजर को 6GB/4GB रैम के साथ ही स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलता है, यह एक बिलकुल नया चिपसेट है और कागजों पर यह बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. 6GB रैम के जरिये मल्टीटास्किंग करना ज्यादा आसान होगा.

Connect On :