Xiaomi Redmi Note 5 vs Honor 9 Lite: कौन-सा दे रहा है बेहतर स्पेक्स?

Xiaomi Redmi Note 5 vs Honor 9 Lite: कौन-सा दे रहा है बेहतर स्पेक्स?
HIGHLIGHTS

हम यहाँ Xiaomi Redmi Note 5 और Honor 9 Lite के स्पेक्स की एक-दूसरे से तुलना कर रहे हैं.

Xiaomi Redmi Note 5 को अभी पिछले महीने ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इसे दो वेरियंट में भारत में लॉन्च किया गया है- 4GB रैम और 3GB रैम वेरियंट. इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 9,999 है, लेकिन अब बाज़ार में लोकप्रिय होना पहले जैसा आसान नहीं है. अब बाज़ार में पहले से ज्यादा मुकाबला है. इसका मुकाबला बाज़ार में पहले से ही मौजूद Honor 9 Lite से है. यह फ़ोन भी दो वेरियंट में आता है. 4GB रैम और 3GB रैम वेरियंट. इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है. हम यहाँ इन दोनों फोंस के साथ 3GB रैम वेरियंट्स के स्पेक्स की एक-दूसरे से तुलना कर रहे हैं.

डिस्प्ले: दोनों ही फुल व्यू डिस्प्ले से लैस हैं, जो फ़िलहाल ट्रेंड में है. दोनों ही 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले हैं. Xiaomi Redmi Note 5 में 5.99-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 427 ppi है. वहीँ, Honor 9 Lite में 5.65 inch FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन भी 1080 x 2160 पिक्सल है और इसमें 403 ppi मिलता है.

लुक: सबसे पहले बात करते हैं लुक की तो, सामने से दोनों फोंस से अच्छे दिखाई देते हैं. दोनों में फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है, जिसकी वजह से दोनों की डिस्प्ले की सभी किनारे काफी पतले हैं. दोनों में ही लम्बी डिस्प्ले मिलती है और इनका फॉर्म फैक्टर भी बेहतर है. पीछे से दोनों एक-दूसरे से अलग है. जहाँ Xiaomi Redmi Note 5 में मेटल बॉडी दी गई है, वहीँ Honor 9 Lite में ग्लास बैक मौजूद है, जो ज्यादा बेहतर दिखाई देती है. बाज़ार में इस बजट में बहुत कम फोंस में आपको ग्लास बैक मिलती है.

हार्डवेयर: Honor 9 Lite में 2.36 GHz का ओक्टा-कोर 64 बिट हीसिलिकन किरिन 659 प्रोसेसर के साथ ही 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीँ, Xiaomi Redmi Note 5 में 1.8 GHz का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.  

कैमरा: दोनों फोंस में सबसे बड़ा अंतर कैमरे का है. Honor 9 Lite में 13MP + 2MP का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. दोनों तरफ से बोकेह इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें ली जा सकती है. वहीँ Xiaomi Redmi Note 5 में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा ही मौजूद है. फ़िलहाल बाज़ार में डुअल कैमरा फीचर काफी ट्रेंड में है. कैमरे में मामले में तो Honor 9 Lite आगे है.

बैटरी: Redmi Note 5 बैटरी के मामले में Honor 9 Lite से ज्यादा बेहतर है. Redmi Note 5 में 4000 mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है, जो Honor 9 Lite में मिलने वाले 3000mAh की बैटरी से बड़ी है. स्पेक्स के आधार पर तो बैटरी के मामले में Redmi Note 5 आगे है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo