Xiaomi Redmi Note 5 Pro vs Xiaomi Mi A1: कौन-दे रहा है बेहतर स्पेक्स?

Updated on 16-Feb-2018
HIGHLIGHTS

यहाँ हम इन दोनों फोंस के 4GB रैम वेरियंट्स को तुलना कर रहे हैं.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro को अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इसे भारत में दो वेरियंट में पेश किया गया है- 4GB रैम वेरियंट और 6GB रैम वेरियंट. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. Rs. 13,999 की कीमत में ही शाओमी का बाज़ार में एक और स्मार्टफ़ोन पहले से ही मौजूद है. वो है Xiaomi Mi A1, जिसे बाज़ार में आये अब समय हो गया है. यहाँ हम इन दोनों फोंस के 4GB रैम वेरियंट्स को तुलना कर रहे हैं.

लुक: सबसे पहले बात करें लुक की तो दोनों ही फोंस देखने में सुन्दर हैं. लेकिन Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद है,  जिसकी वजह से फ़ोन के टॉप और बॉटम के किनारे Xiaomi Mi A1 की तुलना में काफी पतले हो जाते हैं. 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की वजह से इस फोन का फॉर्मफैक्टर भी बेहतर है. दोनों ही मेटल बॉडी में आते हैं. लेकिन Xiaomi Redmi Note 5 Pro में मौजूद डुअल वर्टीकल रियर कैमरा सेटअप फ़ोन को ज्यादा नया लुक देता है. ऐसा ही वर्टीकल कैमरा एप्पल ने अपने iPhone X में दिया है, जबकि iPhone 8 Plus में कंपनी ने हॉरिजॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. हालाँकि लुक अपनी-अपनी सोच पर निर्भर करती है.

हार्डवेयर: दोनों फोंस में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हालाँकि Xiaomi Redmi Note 5 Pro में बिलकुल नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है, कागजों पर तो यह Xiaomi Mi A1 में मिलने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 से थोड़ा बेहतर ही दिखाई पड़ता है. वैसे भी शाओमी दावा कर रहा है कि Xiaomi Redmi Note 5 Pro एक फ्लैगशिप डिवाइस की तरह प्रदर्शन करता है. 

डिस्प्ले: अगर बात करें डिस्प्ले की तो इस मामले में Redmi Note 5 Pro काफी मामलों में Mi A1 से आगे है. Redmi Note 5 Pro में 5.99-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन  1080×2160 पिक्सल है और यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले है. जो फ़ोन का फॉर्म फैक्टर भी बेहतर करती है.वहीँ  बात करें, Xiaomi Mi A1 की तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले ही मिलती है जिसका रेजोल्यूशन भी सिर्फ 1080×1920 पिक्सल है. 

कैमरा: नया फ़ोन Redmi Note 5 Pro में 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सामने की तरफ इसमें 20MP का कैमरा मौजूद है. सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है. इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है. 12MP का प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX486)  मिल रहा है जो 1.25um साइज़ के सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा 5MP कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए है और इसका सेंसर साइज़ 1.12um है जिसका अपर्चर f/2.0 है. जबकि Mi A1 में 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ सिर्फ 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. 

बैटरी: Redmi Note 5 Pro में कंपनी ने एक बड़ी 4000mAh की बैटरी भी दी है. जबकि Mi A1 में सिर्फ 3080 की बैटरी ही दी गई है. कागजों पर तो Redmi Note 5 Pro में ज्यादा बड़ी बैटरी मिल रही है.

Connect On :