Xiaomi Redmi Note 5 Pro vs Honor 9 Lite: कौन दे रहा है बेहतर स्पेक्स है?

Updated on 19-Feb-2018
HIGHLIGHTS

हाँ हम Xiaomi Redmi Note 5 Pro के स्पेक्स की तुलना Honor 9 Lite के स्पेक्स से कर रहे हैं. तो चलिए जान लीजिये कौन दे रहा है बेहतर स्पेक्स:

Xiaomi Redmi Note 5 Pro को अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. इसे भारत में दो वेरियंट में पेश किया गया है- 4GB रैम वेरियंट और 6GB रैम वेरियंट. इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. लेकिन बाज़ार में इस फ़ोन के लिए अपने लिए जगह बनाना आसान नहीं है. इसके रास्ते में Honor 9 Lite खड़ा है, इसके 4GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 14,999 है. यहाँ हम Xiaomi Redmi Note 5 Pro 4GB रैम वेरियंट के स्पेक्स की तुलना Honor 9 Lite 4GB के स्पेक्स से कर रहे हैं. तो चलिए जान लीजिये कौन दे रहा है बेहतर स्पेक्स:

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स

लुक: क्योंकि दोनों फोंस में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मिलती है जो दोनों फोंस के फॉर्मफैक्टर को बेहतर बनाने के साथ ही सामने से भी एक अच्छा लुक देती है. Honor 9 Lite में ग्लास बैक दी गई है जो इसे ज्यादा चमकदार लुक देता है. वहीँ शाओमी में मेटल बॉडी मौजूद है. दोनों के डुअल कैमरा सेटअप भी अलग हैं. जहाँ Honor 9 Lite का डुअल कैमरा हॉरिजॉन्टल प्लेस किया गया है, वहीँ Xiaomi Redmi Note 5 Pro का डुअल कैमरा वर्टीकल प्लेस किया गया है.

डिस्प्ले: 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले एक ऐसा फीचर है जो आज कल काफी ट्रेंड में है. इन दोनों फोंस में भी यह आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. लेकिन Honor 9 Lite में 5.65-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, वहीँ  Xiaomi Redmi Note 5 Pro 5.99-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है, दोनों डिस्प्ल का रेजोल्यूशन  1080×2160 पिक्सल है. शाओमी में ज्यादा बड़ी डिस्प्ले मिलती है. 

हार्डवेयर: Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. Xiaomi Redmi Note 5 Pro में बिलकुल नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. वहीँ Honor 9 Lite में भी 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है और यह Kirin 659 प्रोसेसर से लैस है.

कैमरा: Honor 9 Lite में 13MP + 2MP का डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरा मिलता है. मतलब कि दोनों रियर और फ्रंट कैमरों से बोकेह इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें ली जा सकती है. वहीँ Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सामने की तरफ इसमें 20MP का कैमरा मौजूद है. सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है. इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है. 12MP का प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX486)  मिल रहा है जो 1.25um साइज़ के सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. दूसरा 5MP कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए है और इसका सेंसर साइज़ 1.12um है जिसका अपर्चर f/2.0 है. 

बैटरी: Honor 9 Lite में यूजर को 3000 mAh की बैटरी मिलती है. वहीँ बात कि जाये  Xiaomi Redmi Note 5 Pro की तो इसमें यूजर को 4000mAh की बैटरी दी गई है. बता दें कि शाओमी की नोट सीरीज को बड़ी बैटरी के लिए भी जाना जाता है.

 

Connect On :