Xiaomi Redmi 13 5G VS POCO M6 Plus 5G: दोनों किफायती फोन्स में किसका पलड़ा भारी, देखें दोनों के तुलना

Xiaomi Redmi 13 5G VS POCO M6 Plus 5G: दोनों किफायती फोन्स में किसका पलड़ा भारी, देखें दोनों के तुलना

Xiaomi की ओर से भारत में हाल ही में कई फोन्स को लॉन्च किया गया है, इनमें से दो लॉन्च में POCO M6 Plus 5G और Redmi 13 5G शामिल हैं। ये एंट्री लेवल डिवाइस हैं जो अपने बजट प्राइस के बावजूद कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। इसी कारण आज हम इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको सटीक जानकारी मिल जाने वाली है कि आखिर कम कीमत में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

POCO M6 Plus 5G VS Redmi 13 5G: डिज़ाइन और डिस्प्ले

चीनी टेक दिग्गज का Redmi 13 5G, Redmi Note 13R का एक नया वर्जन कहा जा सकता है। अब इसकी तुलना, POCO M6 Plus 6G सए की जाए तो दोनों ही फोन्स में कुछ अंतर और कुछ समानताएं नजर आती हैं। डिस्प्ले को अगर देखा जाए तो दोनों ही फोन्स में आपको कुछ कम ही बदलाव नजर आने वाले हैं। दोनों मॉडल में 6.79-इंच का LCD डिस्प्ले है जो FHD रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

हालाँकि, Redmi 13 5G में POCO M6 Plus 5G पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला IPS पैनल है। ये मामूली बदलाव डिज़ाइन में भी दिखाई देते हैं। इस बीच, रियर पैनल पर आपको एक जैसा कैमरा प्लेसमेंट नजर आता है, लेकिन POCO M6 Plus 5G पर बैक पैनल में डुअल टोन फिनिश है। यह मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। Redmi 13 5G को यूजर्स ब्लैक डायमंड, हवाईयन ब्लू और मूनस्टोन सिल्वर वेरिएंट में एक ही रंग का ह्यू पाते हैं।

स्पेसिफिकेशन के बीच का अंतर

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तों चीनी ब्रांड ने दोनों डिवाइस को ऐसे स्पेसिफिकेशन से लैस किया है जो लगभग एक जैसे हैं। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE SoC पैक करते हैं जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Redmi 13 5G और POCO M6 Plus 5G में एक बड़ा 5,030mAh का बैटरी पैक है, जो 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा दोनों फोन Android 14 OS आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर चलते हैं।

ऑप्टिक्स की बात करें तो बैक पर 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मिलता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा है। अन्य समान स्पेक्स में पानी और धूल प्रतिरोधकता के लिए IP53 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और स्टोरेज को बढ़ाने का सपोर्ट आदि भी शामिल है। ब्लूटूथ स्टैन्डर्ड को देखा जाए तो दोनों फोन्स में एक छोटा सा अंतर नजर आता है। POCO ब्लूटूथ 5.0 प्रदान करता है, जबकि Redmi मॉडल में ब्लूटूथ 5.3 है।

प्राइस और निष्कर्ष

Xiaomi ने Redmi 13 5G को बेस 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए आपको 13,999 रुपये खर्च करने होते हैं, यह इस शुरुआती कीमत पर आता है। इसके अलावा स्पेक्स में मामूली कटौती के कारण, POCO M6 Plus 5G 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप ज्यादा किफायती कह सकते हैं। हालांकि, POCO Phone को आप इस समय बैंक ऑफर के साथ कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Redmi 13 5G और POCO M6 Plus 5G की तुलना
विवरण Redmi 13 5G POCO M6 Plus 5G
डिस्प्ले 6.79 इंच LCD, FHD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन 6.79 इंच LCD, FHD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
डिज़ाइन ब्लैक डायमंड, हवाईयन ब्लू, मूनस्टोन सिल्वर वेरिएंट डुअल टोन फिनिश: मिस्टी लैवेंडर, आइस सिल्वर, ग्रेफाइट ब्लैक
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE SoC
रैम 8GB तक 8GB तक
इंटरनल स्टोरेज 128GB 128GB
बैटरी 5,030mAh, 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग 5,030mAh, 33W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 OS आधारित HyperOS Android 14 OS आधारित HyperOS
कैमरा (बैक) 108-मेगापिक्सल प्राइमरी, 2-मेगापिक्सल डेप्थ 108-मेगापिक्सल प्राइमरी, 2-मेगापिक्सल डेप्थ
कैमरा (फ्रंट) 13-मेगापिक्सल 13-मेगापिक्सल
अन्य फीचर्स IP53 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टोरेज विस्तार IP53 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टोरेज विस्तार
ब्लूटूथ स्टैन्डर्ड Bluetooth 5.3 Bluetooth 5.0
प्राइस ₹13,999 (6GB + 128GB) ₹12,999 (स्पेसिफिकेशन में मामूली कटौती के साथ)
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo