Xiaomi, OnePlus से लेकर बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी इस महीने लॉन्च करेगी अपना फोन, देखें लिस्ट

Updated on 02-Nov-2021
HIGHLIGHTS

Xiaomi, OnePlus से लेकर Poco के स्मार्टफोंस से उठेगा पर्दा

Reliance Jio लॉन्च करेगी अपना नया स्मार्टफोन

दिवाली (Diwali) के आने के साथ-साथ कई कंपनियां अपने नए स्मार्टफोंस (new smartphones) लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। नवम्बर में कई कंपनियां अपने स्मार्टफोंस लॉन्च (smartphone launch) करने वाली हैं। इन कंपनियों में Xiaomi, Poco, Jio, और OnePlus आदि के फोंस शामिल हैं। बाज़ार में जल्द लॉन्च होने वाले फोंस (upcoming phones) में शामिल हैं ये नाम…

Redmi Note 11

Redmi Note 11 (रेडमी नोट 11) को नवम्बर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। Redmi Note 11 Pro 6.67-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED (एमोलेड) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें DCI P3 वाइड कलर गैमट है। इस हैंडसेट का टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। यह स्मार्टफोन (smartphone) MediaTek Dimensity 920 चिपसेट के साथ आ रहा है। यह मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल के साथ हाई स्टोरेज स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। यह Redmi Note 11 Pro मॉडल Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5,160 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट होगा। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 इंडिया में भी होगा लॉन्च, लेकिन नाम होगा कुछ और! किस नाम से इंडिया में आएगा Redmi का ये लेटेस्ट फोन

Poco M4 Pro

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पोको M4 प्रो (Poco M4 Pro 5G) मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। TENAA लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी और यह फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी। डिवाइस को 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। डिवाइस के टॉप पर होल-पंच कटआउट मिलेगा। यह भी पढ़ें: iPhone 12 मिल रहा दंग कर देने वाले दाम में, दिवाली पर मिल रहा अभी तक के सबसे कम दाम में, जल्दी करें 

JioPhone Next

JioPhone Next एक HD + डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका अर्थ है 320dpi के साथ 1440×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन हो सकता है। जैसा कि फोन के लिए Google और Jio की साझेदारी से सामने या रहा था, यह Android 11 Go इडिशन पर काम करने वाला है। JioPhone Next क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 QM215 चिपसेट से लैस होगा इसके अलावा इसमें आपको ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 GPU मिलेगा। इसके साथ कपल 2GB RAM होगा। फोन को मॉडल नंबर LM1542QWN दिया गया है। यह भी पढ़ें: JioPhone Next पर मिल रहे ऑफर से भी धाकड़ है Airtel का Cashback Offer, कौड़ियों के दाम में मिल रहे हैं ये टॉप स्मार्टफोन

OnePlus 9RT

OnePlus 9RT के डिजाइन को बाकी OnePlus 9 Series के स्मार्टफोन (smartphone) के जैसा ही रखा गया है। हालांकि फोन के फीचर्स कुछ अलग जरूर हैं, आपको बता देते है कि फोन में आपको एक E4 OLED (ओलेड) डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 120Hz refresh Rate भी नजर आएगा इसके अलावा फोन में 600Hz touch sampling rate भी मिल रहा है। फोन को जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। ऐसा ही कुछ हमने OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में भी देखा था। हालांकि अगर हम OnePlus 9R की चर्चा करें तो इसे स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें: Diwali पर किसी भी बैंकिंग फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो जरूर सुन लें कि आखिर क्या कहा है SBI ने

iQOO 8 Pro

iQOO 8 pro को अगस्त में घोषित किया गया था और उम्मीद है कि स्मार्टफोन को नवम्बर में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में  6.78 इंच की 2K सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। 20:9 पक्षानुपात, 92.2% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात, 517PP की यह डिस्प्ले इसे खास बनाती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 Soc प्रोसेसर  द्वारा संचालित है। यह भी पढ़ें: Vi ने अपने इन प्लांस के साथ खेला है बड़ा दांव, देखें कैसे दे रहा है एयरटेल-जियो को खड़े खड़े मात

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :