जानिए क्या स्पेक्स के मामले में Xiaomi Mi Mix 2 बाज़ार में पहले से मौजूद OnePlus 5 को मात दे रहा है ?
Xiaomi Mi Mix 2 को 10 अक्टूबर को ही भारत में लॉन्च किया गया है और इसका मुकाबला OnePlus 5 से है.
Xiaomi Mi Mix 2 को 10 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Rs 35,999 रखी गई है. भारतीय बाज़ार में Xiaomi Mi Mix 2 का मुकाबला OnePlus 5 से है. चलिए जानते हैं क्या Xiaomi Mi Mix 2 बाज़ार में पहले से मौजूद OnePlus 5 को मात दे पायेगा. हम यहाँ इन दोनों डिवाइसेस के स्पेक्स की एक-दूसरे से तुलना कर रहा हैं.
डिस्प्ले:
जहाँ एक तरफ Xiaomi Mi Mix 2 में 5.99-इंच की फुल HD डिस्प्ले मिल रही है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2160 है, वहीँ OnePlus 5 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है.
प्रोसेसर:
Xiaomi Mi Mix 2 और OnePlus 5 दोनों में ही यूजर को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मिलता है. कागजों पर तो दोनों का प्रोसेसर एक ही है.
ऑपरेटिंग सिस्टम:
Xiaomi Mi Mix 2 और OnePlus 5 दोनों ही एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और दोनों को एंड्राइड का अलग वर्जन 8.0 ओरीओ भी मिलेगा.
रैम:
Xiaomi Mi Mix 2 में यूजर को 6GB की रैम मिलती है, वहीँ OnePlus 5 में यूजर को 6GB रैम के साथ ही 8GB रैम का ऑप्शन भी मिलता है, हालाँकि 8GB रैम वेरियंट के लिए यूजर को ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी.
इंटरनल स्टोरेज:
Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफ़ोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. जबकि OnePlus 5 में 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
कैमरा:
अब बात करतें हैं कैमरे की तो Xiaomi Mi Mix 2 में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रही है. जबकि OnePlus 5 में 16MP + 20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है,फ़ोन में सामने की तरफ 16MP का कैमरा दिया गया है.
बैटरी:
चलिए अब नज़र डालें दोनों फोंस की बैटरी पर तो, Xiaomi Mi Mix 2 में 3400mAh की बैटरी मौजूद है. वहीँ OnePlus 5 में 3300mAh की बैटरी दी गई है.
कीमत:
Xiaomi Mi Mix 2 को भारत में एक वेरियंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs 35,999 है, जबकि OnePlus 5 भारत में दो वेरियंट में मिलता है इसके 6GB रैम वेरियंट की कीमत Rs 32,999 है, वहीँ इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs 37,999 है.
Xiaomi Mi Mix 2 का रिव्यू देखें