Xiaomi India ने Xiaomi Fan Festival 2023 का जश्न शुरू कर दिया है। 6 अप्रैल से एक 6 दिन का शॉपिंग ईवेंट शुरू हो रहा है जहां ग्राहक डिस्काउंट, एक्सचेंज, बैंक ऑफर आदि का बढ़िया लाभ उठा सकते हैं।
शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोंस, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट होम और AIoT ईकोसिस्टम आदि पर ये डील्स मिलने वाली हैं।
Xiaomi India सेल के दौरान किफायती कीमत में बढ़िया टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना चाह रहा है। ग्राहक बेहद सस्ते में Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। नए लॉन्च हुए Redmi 12C और Redmi Note 12 को भी सेल में लाया जाएगा।
इसे भी देखें: iPhone 11 Pro को खरीदें लगभग आधी कीमत में, मिल रही है Rs 50,855 तक की छूट
1. Redmi 12C (4GB + 64GB) को 8,999 के बजाए ICICI बैंक कार्ड ऑफर के साथ 8,499 रुपये में सेल किया जाएगा।
इसे भी देखें: iQOO Z7 5G बनाम OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: समान कीमत में कितने अलग हैं स्पेक्स?
2. Redmi 12C (6GB + 128GB) को 10,999 के बजाए 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें भी ICICI बैंक कार्ड ऑफर शामिल है।
3. Redmi Note 12 (6GB + 64GB) की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन आईसीआईसीआई बैंक कार्ड ऑफर के बाद यह 13,999 रुपये में मिलेगा और एक्सचेंज बोनस के बाद इसकी कीमत 13,499 रुपये हो जाएगी।
4. Redmi Note 12 (6GB +128GB) की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन आईसीआईसीआई बैंक कार्ड ऑफर के बाद यह 15,999 रुपये में मिलेगा और एक्सचेंज बोनस के साथ इसकी कीमत 15,499 रुपये हो जाएगी।
5. Redmi A1, Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 12 5G series को 5,899 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जाएगा।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite Vs Redmi Note 12 5G: समान कीमत में किसके फीचर हैं ज्यादा फायदेमंद