भारत आया Xiaomi का सस्ता फोन Redmi 14C 5G, फटाफट देखें ये 5-टॉप फीचर्स, देख खुश हो जाएगा दिल!
भारत में आखिरकार Xiaomi ने बजट स्मार्टफोन Redmi 14C 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि Redmi 14C 5G भारतीय कस्टमर्स को बजट 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है. कंपनी ने इस फोन को Redmi 13C के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. हम आपको Redmi 14C 5G में मिलने वाले टॉप 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
फीचर्स पर बात करने से पहले आपको इसकी कीमत बता देते हैं. Redmi 14C 5G की कीमत भारत में 9,999 रुपये से शुरू होती है. इसकी कीमत पर इसका 4GB+64GB वैरिएंट मिलता है. इसके दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत कंपनी ने 10,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी. आइए अब इसके टॉप-5 फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं.
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ स्क्रीन
Redmi 14C 5G में आपको 6.88-इंच की HD+ स्क्रीन मिल जाती है. यह 1600 x720 पिक्सल को सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले के साथ 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है. आंखों की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में TuV रीनहलैंड – सर्टिफाइड पैनल दिया गया है. कंपनी का दावा है इससे फोन की स्क्रीन फ्लिकरिंग नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
बढ़िया चिपसेट
Redmi 14C 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. इसके साथ Adreno 613 GPU का सपोर्ट दिया गया है. यह चिपसेट बजट फोन के लिए काफी अच्छा है. फोन का AnTuTu स्कोर 4,50,000 से ज्यादा का रहा है.
फोटोग्राफी
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन Dual Camera सेटअप दिया गया है. यह फोन 50MP के प्राइमरी शूटर के साथ आता है. सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 8 MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. कैमरे में कई मोड्स दिए गए हैं. इससे बढ़िया फोटोग्राफी करने में आपको काफी मदद मिलेगी. कैमरे साथ आपको HDR मोड, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और टाइम-लैप्स जैसे मोड देखने को मिलेंगे.
सिक्योरिटी के फिंगरप्रिंट सेंसर
Redmi 14C 5G में यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बॉयोमैट्रिक लॉक भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है. यह साइड बटन के साथ दिया गया है. जिसमें 5 फिंगरप्रिंट तक को ऐड किया जा सकता है.
5G SA-NSA के कई बैंड्स का सपोर्ट
Redmi 14C 5G में SA-NSA के कई बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. यानी आप इसमें Airtel के साथ Jio का भी सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. इसकी कनेक्टिविटी भी अच्छी मिलेगी. इसमें कई बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. इसमें SA बैंड्स n1/n3/n5/n8/n28/n40/n78 के साथ NSA के बैंड्स n1/n3/n40/n78/n8 का भी सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile