अगर आप शाओमी का एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन-सा फोन लें, तो अब आपकी तलाश खत्म होती है। क्योंकि यहाँ हमने शाओमी के दो जबरदस्त स्मार्टफोंस Xiaomi Redmi 9 Power और Xiaomi Redmi 9A की तुलना भारतीय कीमत, डिस्प्ले, स्टोरेज कनेक्टिविटी, कैमरा और परफॉरमेंस के आधार पर की है। आइए देखें ये दोनों एक-दूसरे से कितने अलग हैं और कौन बेहतर है।
Xiaomi 9 Power एक 6.53-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080 x 2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। दूसरी ओर Redmi 9A में भी 6.53-इंच IPS LCD स्क्रीन मिल रही है और यह 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है।
अब बात करें परफॉरमेंस की तो इसके लिए Xiaomi 9 Power में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है, जबकि Xiaomi Redmi 9A मीडियाटेक हीलिओ जी25 प्रोसेसर से लैस है। दोनों स्मार्टफोंस 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इनमें डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
सॉफ्टवेयर के मामले में भी दोनों स्मार्टफोंस एक जैसे एंड्रॉइड 10 OS पर चलते हैं। हालांकि, Xiaomi 9 Power MIUI 12 पर काम करता है वहीं Redmi 9A MIUI 11 के साथ आता है लेकिन इसे MIUI 12 पर अपग्रेड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 9 Power में 48MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे 8MP + 2MP + 2MP कैमरों के साथ पेयर किया गया है। वहीं Redmi 9A में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi 9 Power में 8MP और Redmi 9A में 5MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।
इसके बाद स्मार्टफोंस को पॉवर देने के लिए Xiaomi 9 Power में 6000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि Xiaomi Redmi 9A एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 33 घंटों का टॉक टाइम और 7 दिनों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों हैंडसेट्स 4G VoLTE, Wi-Fi और Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा Xiaomi 9 Power USB-C पोर्ट के साथ आता है जबकि Xiaomi Redmi 9A माइक्रो USB पोर्ट को सपोर्ट करता है। इसी तरह Xiaomi 9 Power में आपको IR ब्लास्टर भी मिल जाता है जबकि Redmi 9A के साथ ऐसा नहीं है।