शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: देखें दोनों में आपके लिए बेस्ट

शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: देखें दोनों में आपके लिए बेस्ट
HIGHLIGHTS

चीन में लॉन्च के बाद Xiaomi 15 Series को इंडिया में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 15 के लॉन्च के बाद ही इसकी इंडिया प्राइस से भी पर्दा उठने की संभावना है।

यहाँ आप इंडिया लॉन्च से पहले ही Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro के बीच स्पेक्स की तुलना देख सकते हैं।

Xiaomi की ओर से अपने नए स्मार्टफोन्स Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को पेश कर दिया है। दोनों ही फोन्स में पावरफुल स्पेक्स के अलावा स्लीक डिजाइन और काफी कुछ मिलता है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग अनुभव का एहसास आपको मिलने वाला है। जहां Xiaomi 15 को कंपनी ने कम्पैक्ट बिल्ड के साथ पेश किया गया है, वही Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन में आपको कई धमाका फीचर मिलने वाले हैं। यह फोन अपनी बेहतरीन डिस्प्ले, गजब के कैमरा और जबरदस्त बैटरी के लिए जाना जाएगा। Xiaomi 15 सीरीज के इन दोनों फोन्स की यह तुलना हम दोनों के डिजाइन, स्पेक्स, और फीचर आदि के आधार पर करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि दोनों में आपके लिए कौन सा बेस्ट है।

शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन के साथ साथ IP68 रेटिंग भी दी जा रही है, जो इन दोनों ही फोन्स को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है। हालांकि, Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन में एक बड़ी 6.73-इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह आपको एक बेहतरीन कॉन्टेन्ट अनुभव देने में सक्षम है। इतना ही नहीं, Xiaomi 15 में दूसरी ओर एक 6.36-इंच की एक छोटी स्क्रीन मिलती है।

Pro Model में आपको LTPO AMOLED पैनल मिलता है। हालांकि Pro मॉडल में आपको 68 बिलियन कलर का सपोर्ट मिलता है, वहीं Xiaomi 15 में यह केवल 1 बिलियन पर आकर रुक जाता है। कुलमिलाकर आपको दोनों ही फोन्स में गजब की डिस्प्ले मिल रही है, हालांकि, दोनों में से Pro Model में मिलने वाली डिस्प्ले को ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।

शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: परफॉरमेंस की तुलना

दोनों ही Xiaomi 15 स्मार्टफोन्स में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में आपको गजब की परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिलता है। इसके अलावा अगर हम Xiaomi 15 Pro को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक बड़ी 6100mAh की बैटरी मिलती है। वहीं Xiaomi 15 में एक 5400mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स में 90W की Wired और 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। इतना ही नहीं, अगर प्रो मॉडल की बात करें तो इसमें आपको Two-Way Satellite Communication का सपोर्ट भी मिलता है, जो इस फोन को और भी ज्यादा दमदार फोन बना देती है।

  • चीन में लॉन्च के बाद अब Xiaomi 15 को जल्द ही इंडिया के बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।
  • हालांकि, अभी तक Xiaomi 15 Series के इंडिया लॉन्च की आधिकारिक लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठा है।
  • यहाँ आप Xiaomi 15 का अनुमानित इंडिया प्राइस और स्पेक्स देख सकते हैं।

शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: कैमरा की तुलना

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में 50MP का रियर कैमरा Leica ऑप्टिक के साथ मिलता है। इसके अलावा Pro Model में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है जो 5X optical zoom के साथ आता है। Xiaomi 15 में आपको टेलीफोटो लेंस ही मिलता है। इतना ही नहीं, Pro Model में आपको एक Wide Lens भी दिया जा रहा है, जो Xiaomi 15 के f/1.6 अपर्चर के स्थान पर f/1.4 अपर्चर दे रहा है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग लाइट कंडीशन में बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है।

शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: प्राइस की तुलना

Xiomi 15 को कहाँ लगभग लगभग 590 यूरो में पेश किया गया है, वहीं Pro मॉडल का प्राइस 690 यूरो के आसपास है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में लगभग 100 यूरो का फ़र्क है। हालांकि, दोनों ही फोन्स अपने आप में बेस्ट फोन्स हैं लेकिन इसके बाद भी Pro Model को एक बेस्ट फोन के तौर पर देखा जा सकता है, जो स्पेक्स और डिजाइन का एक बेहतरीन समावेश है।

Xiaomi 15 का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है?

पिछले साल, शाओमी ने चीन में Xiaomi 14 को CNY 3999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जो भारत में आने पर ₹69,999 के आसपास की कीमत का हो जाता है। हालांकि, इस बार चीनी ब्रांड ने कीमतों में वृद्धि की है और Xiaomi 15 को CNY 4,499 की कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत से अनुमानित है कि Xiaomi 15 भारत में ₹79,999 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी 15 बनाम शाओमी 15 Pro: निष्कर्ष

Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन में आपको कुछ सबसे बेहतरीन और गजब के फीचर मिलते हैं। यह फोन 5X Optical Zoom से लैस है। आइल अलावा इसमें आपको 2-Way Satellite Communication मिलती है। फोन में एक बेहतरीन डिस्प्ले को भी जगह दी गई है। इसी कारण हम कह रहे हैं कि Pro Model ही हाई-परफॉरमेंस, कनेक्टिविटी और कैमरा का बेहतरीन समावेश है। अगर आप Xiaomi 15 के किसी फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Xiaomi 15 Pro के साथ जाना चाहिए।

नोट: कुछ तस्वीरें काल्पनिक हैं!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo