Xiaomi 14 VS OnePlus 12: स्पेक्स और प्राइस के बीच तुलना, कौन सा फोन ज्यादा बेस्ट, जानें

Updated on 27-Feb-2024
HIGHLIGHTS

Xiaomi 14 और OnePlus 12 दोनों में ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।

Xiaomi 14 और OnePlus 12 में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Xiaomi 14 और OnePlus 12 में कौन सा फोन बेहतर, यहाँ जानिए।

स्मार्टफोन्स की भीड़ में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन होने के चलते कॉम्प्टीशन शायद ही खत्म होने वाला है। हर एक कंपनी अपने फोन्स को नई नई तकनीकी और फीचर्स के साथ पेश करती है। ऐसे में आपके लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन को भीड़ में से निकाल पाना बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है। हालांकि बाजार में दो ऐसे फोन्स भी हैं जो अपनी अलग ही पहचान रखते हैं, एक को Xiaomi की ओर से पेश किया जा चुका है, दूसरा OnePlus का Flagship Killer Phone है।

आज हम आपके लिए Xiaomi 14 और OnePlus 12 के बीच स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको बताते चलें कि अभी Xiaomi 14 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, इस फोन को 7 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है।

यह दोनों ही फोन्स फ्लैगशिप फोन्स हैं, इसमें आपको फीचर्स की एक बड़ी रेंज मिलती है, इसी कारण यह फोन्स अलग अलग यूजर्स की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए ही आते हैं। आज जो तुलना हम करने वाले हैं उससे आपको यह पता चल जाने वाला है कि आखिर आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौन सा फोन बेटर है। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन अच्छा होगा, Xiaomi 14 या OnePlus 12।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: प्राइस के मामले में दोनों फोन्स कैसे हैं?

शाओमी 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। इसलिए अभी हमारे पास इस फोन की कीमत की सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि, यह भारत में करीब 75000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा वनप्लस 12 भारत में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: डिजाइन के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Xiaomi 14 और OnePlus 12 दोनों ही फोन्स डिजाइन के मामले में अलग अलग हैं। Xiaomi 14 की बात करें तो इस फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे आसानी से हैन्डल किया जा सकता है, इसमें आपको कम्फर्ट फिट मिलता है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो एक कम्फर्टेबल फोन चाहते हैं तो आपको Xiaomi 14 पसंद आने वाला है।

हालांकि OnePlus 12 की बात करें तो इसमें एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। अगर आप इस टाइप के यूजर हैं जो बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स को पसंद करते हैं तो OnePlus 12 आपको पसंद आने वाला है। दोनों ही फोन्स में प्रीमियम बिल्ड मिलता है। Xiaomi 14 में ग्राहकों को ग्लास बैक मिलता है, इसके अलावा OnePlus 12 को भी अच्छे खासे मटेरियल से निर्मित किया गया है।

OnePlus 12 VS Xiaomi 14


Xiaomi 14 में IP68 सर्टिफिकेशन मिलता है। हालांकि OnePlus 12 में IP65 रेटिंग मिलती है। इन दोनों ही फोन्स में ये डिजाइन को लेकर यह कुछ बड़े अंतर हैं। अब आपको तय करना है कि आखिर आप कौन से प्रकार के यूजर हैं।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले कैसा है?

Display के मामले में भी यह दोनों ही फोन्स अलग अलग हैं। अगर हम Xiaomi 14 की बात करें तो आपको बता देते है कि इस फोन में एक 6.36-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह स्क्रीन वाईब्रेन्ट कलर्स और दीप ब्लैक्स के लिए जानी जाती है। इस स्क्रीन में ग्राहकों को बेहतरीन व्यूईंग अनुभव मिलता है।

इसके अलावा अगर हम OnePlus 12 की बात करते हैं तो इस फोन में एक 6.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो Quad HD+ रेजोल्यूशन से लैस है। हालांकि यह एक बड़ी और शार्प डिस्प्ले है। इसपर आपको गेमिंग और कॉन्टेन्ट देखने का एक अलग ही अनुभव होने वाला है।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: सॉफ्टवेयर के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स

Xiaomi 14 और OnePlus 12 दोनों ही फोन्स को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स का परफॉरमेंस एक जैसा ही है। हालांकि मेमोरी के मामले में दोनों ही फोन्स में कुछ अंतर जरूर हैं। Xiaomi 14 स्मार्टफोन में 8GB से 16GB तक की रैम मिलती है, इसके अलावा 256GB से 1TB तक की स्टॉरिज मिलती है।

हालांकि अगर OnePlus 12 की बात की जाए तो इस फोन में 24GB तक की रैम मौजूद है। अब इतनी बड़ी रैम आम जनता के लिए तो नहीं है। इसी कारण इस फोन को गेमिंग फोन भी कहा जा रहा है। दोनों ही फोन्स में Android 14 का सपोर्ट मौजूद है। हालांकि दोनों ही फोन्स में आपको अलग अलग स्किन मिलती है।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12 Which phone is better


Xiaomi 14 को HyperOS 14 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा OnePlus 12 को OxygenOS पर लॉन्च किया गया है। यह स्टॉक एंड्रॉयड के बेहद ही करीब है।

Xiaomi 14 और OnePlus 12 में ग्राहकों को 5G क्षमता मिलती है, इसके अलावा भी फोन्स में डुअल सिम सपोर्ट, eSIM क्षमता, और रीवर्स चार्जिंग मिलती है। इन सभी फीचर्स को देखने के बाद पता चलता है कि दोनों ही फोन्स अपने आप में बेहतरीन हैं।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: कैमरा के मामले में कैसे हैं दोनों ही फोन्स

कैमरा आदि की बात करें तो दोनों ही फोन्स में बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। Xiaomi 14 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, इस फोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा OnePlus 12 में में भी एक बढ़िया कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP+64MP+48MP का कैमरा सेटअप मिलता है।

इस फोन का कैमरा ज्यादा दमदार कहा जा सकता है, असल में इसमें आपको ज़ूम, वाइड ऐंगल शॉट आदि अच्छे से मिल जाते हैं, इसी कारण इसकी परफॉरमेंस को ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है। दोनों ही फोन्स में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। हालांकि Oneplus 12 की बात करें तो इसमें जो 32MP का सेन्सर मिल थाहा है। वह f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

हालांकि Xiaomi 14 में यह कैमरा f/1.6 अपर्चर पर चलता है। Xiaomi 14 से अगर आप लो लाइट में सेल्फ़ी लेते हैं तो आपको कुछ अंतर जरूर देखने को मिलने वाला है। यहाँ केवल और केवल सेन्सर का फ़र्क है। इसी कारण मैं OnePlus 12 के सेल्फ़ी कैमरा को अच्छा बता रहा हूँ।

OnePlus 12 VS Xiaomi 14 top level phones

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: बैटरी लाइफ के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स

किसी भी स्मार्टफोन के लिए या स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे जरूरी है कि उन्हें एक बेहतरीन बैटरी लाइफ मिले। हालांकि कई बार यह मुश्किल हो जाता है। अब अगर हम केवल और केवल Xiaomi 14 और OnePlus 12 की बात करें तो इन दोनों ही फोन्स में अच्छी खासी बैटरी लाइफ मिलती है। OnePlus 12 में एक 5400mAh की बैटरी मिलती है, जो काफी बड़ी है।

इसके अलावा Xiaomi 14 में एक 4610mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा OnePlus 12 में 100W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। हालांकि Xiaomi 14 में इसकी बैटरी 90W की चार्जिंग से लैस है। इसका मतलब है कि OnePlus 12 में जहां ग्राहकों को एक बड़ी बैटरी मिलती है, वहीं यह फोन चार्ज भी बड़ी तेजी से होता है। इस कारण से OnePlus 12 को यहाँ भी अच्छा कहा जा सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :