Xiaomi 14 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इसकी घोषणा MWX 2024 (मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस) के दौरान की गई थी। कुछ दिनों तक हमें Barcelona में चल रहे MWC 2024 की ओर से कई सारी तकनीकी खबरें मिलती रहेंगी। शाओमी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप पिछले साल सबसे पहले चीन में लॉन्च हुआ और अब 7 मार्च को यह भारत में आने के लिए तैयार है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस आने वाला पहला स्मार्टफोन था। हालांकि, केवल प्रोसेसर ही सबकुछ नहीं है, शाओमी का यह फोन और भी बहुत कुछ लेकर आया है। इस आर्टिकल में हम शाओमी 14 की तुलना OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 के साथ करने वाले हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स अपने ब्रांड्स के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइसेज़ हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!
नया शाओमी 14 एक 6.36-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 68-बिलियन कलर, HDR10+, डॉल्बी विजन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित किया गया है।
दूसरी ओर, वनप्लस 12 एक 6.82-इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर, HDR 10+, डॉल्बी विजन, 120Hz रिफ्रेश रेट और यह भी 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।
सैमसंग के Galaxy S24 में 6.2-इंच FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
प्रोसेसर की बात करें तो शाओमी और वनप्लस दोनों के फोन्स क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलते हैं। जबकि सैमसंग ने अपने फोन में एक इन-हाउस एक्सिनोस 2400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। अब, अधिक शक्तिशाली कौन है? मैं स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की तरफ जाना चाहूँगी, क्योंकि सैमसंग के प्रोसेसर अधिक शक्तिशाली नहीं होते लेकिन Galaxy S24 के पास एक अतिरिक्त लाभ है जो Galaxy AI है। Samsung Galaxy S24 सीरीज परफॉर्मेंस से ज्यादा AI के बारे में है। इसमें केवल AI फीचर्स मौजूद ही नहीं हैं बल्कि यह उनसे जुड़ी हुई है।
अब आते हैं स्टोरेज पर, तो शाओमी 14 स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ ग्लोबली रोलआउट हुआ है। वहीं वनप्लस में 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। आखिर में, सैमसंग का फोन केवल 8GB तक रैम और 512GB स्टोरेज ऑफर करता है। इसके बाद UI के मामले में तीनों हैंडसेट्स एंड्रॉइड 14-आधारित स्किन पर चलते हैं। शाओमी फोन HyperOS पर, वनप्लस OxygenOS 14 पर और सैमसंग OneUI 6.1 पर काम करता है।
अब, यह फैसला लेना सबसे मुश्किल है कि किस फोन में बेस्ट कैमरा है। तीनों ही फोंस बेहतरीन कैमरों और फीचर्स से लैस हैं। शाओमी 14 में Leica लेंस के साथ एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 115 डिग्री फील्ड और व्यू के साथ 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं फ्रन्ट पर आपको 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है।
इसके बाद वनप्लस 12 में भी Hasselblad ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर और 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 48MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा दिया है।
आखिर में Galaxy S24 भी तीन कैमरा सेंसर्स के साथ आता है। इसका मेन कैमरा एक 50MP सेंसर है, फिर इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी आपको 32MP का कैमरा मिलता है।
इन स्मार्टफोन्स में से वनप्लस 12 की बैटरी सबसे बड़ी है। इसमें 5400mAh बैटरी दी गई है जो 100-वॉट फास्ट चार्जिंग, 50-वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10-वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा शाओमी 14 एक 4610mAh की बैटरी पर चलता है और 90W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आखिर में गैलेक्सी एस24 में एक 4000mAh की बैटरी लगी हुई है और यह 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, शाओमी 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। इसलिए अभी हमारे पास इस फोन की कीमत की सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि, यह भारत में करीब 75000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा वनप्लस 12 भारत में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। आखिर में सैमसंग फोन के बेस वेरिएंन्ट को 79,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
यह एक रस्सी पर चलने जैसा है, क्योंकि इन तीनों में ही कुछ न कुछ ऐसा है जो इन्हें खरीदने लायक बनाता है। दिए गए स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार शाओमी 14 में बेस्ट डिस्प्ले है, तो वनप्लस बेस्ट कैमरा के साथ आता है और सैमसंग में बेहद शानदार AI फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, कीमत यह फैसला लेने में मदद करती है कि वनप्लस 12 तीनों में सबसे अच्छा है। अब आप बताइए कि आप किसे चुनेंगे और अधिक जानकारी के लिए डिजिट हिन्दी के साथ जुड़े रहें।