Xiaomi 14 VS OnePlus 12: दो Flagship Phones की टक्कर में कौन जीतेगा बैटल

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: दो Flagship Phones की टक्कर में कौन जीतेगा बैटल
HIGHLIGHTS

OnePlus 12 में है एक बड़ी बैटरी

Xiaomi 14 में ज्यादा बेहतर वाटरप्रूफिंग मिलती है!

OnePlus 12 में मिलती है एक ज्यादा ब्राइट स्क्रीन

Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एक लेटेस्ट Flagship Phone Xiaomi 14 लॉन्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने सीरीज में दो फोन्स को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन्स हैं। Xiaomi 14 स्मार्टफोन को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Xiaomi 14 स्मार्टफोन में एक 1.5K OLED डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 50MP का Leica-Tuned Light Fusion 900 इमेज सेन्सर मिल रहा है।

इसके अलावा फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिप और 90W की Wired Fast Charging भी मिलती है। आइए जानते है कि आखिर यह फोन OnePlus 12 के सामने कहाँ ठहरता है। यहाँ हम Xiaomi 14 और OnePlus 12 की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप दोनों ही फोन्स के फीचर और स्पेक्स के का कंपेरिजन देख सकते हैं। यहाँ हम खासतौर पर यह देखने वाले हैं कि आखिर किस फोन में क्या खास मिल रहा है।

OnePlus 12 में है एक बड़ी बैटरी

दोनों ही फोन्स यानि Xiaomi 14 और OnePlus 12 में बेहतरीन लॉंग लास्टिंग बैटरी लाइफ मिलती है। हालांकि Xiaomi 14 स्मार्टफोन को अभी भी लॉन्च किया गया है, इसी कारण इसकी बैटरी को ज्यादा चेक नहीं किया गया है। हालंकी इसके उलट अगर OnePlus 12 की बैटरी की बात करें तो इस फोन में एक बड़ी 5400mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि Xiaomi फोन में एक 4610mAh की बैटरी मिलती है।


यहाँ आपको बता देते है कि OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 100W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता भी आपको बैटरी के साथ मिल रही है। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ 50W की AIRVOOC Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। OnePlus 12 की अगर बात की जाये तो इसकी चार्जिंग स्पीड बेहद ही बेहतरीन है। असल में इसे आप मात्र 26 मिनट के समय में ही 1-100 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं।

हालांकि, इसी समय को अगर Xiaomi 14 में देखा जाए तो इस फोन में 90W की HyperCharge क्षमता आपको मिलती है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन 100% तक कहगे होने में लगभग 30 मिनट का समय लेता है। हालांकि इसे अभी तक वेरीफाई नहीं किया गया है। इस फोन की टेस्टिंग के बाद आपको असल टाइम हम बता देने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता देते है कि Xiaomi का यह भी कहना है कि 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आप 46 मिनट में फोन को 100% तक चार्ज कर सकते हैं।

Xiaomi 14 में ज्यादा बेहतर वाटरप्रूफिंग मिलती है!

Xiaomi 14 को IP68 रेटिंग पर पेश किया गया है, इसके अलावा OnePlus 12 की बात करें तो यह IP65 Rating के साथ आता है। यह बात ध्यान देने वाली है कि IP68 रेटिंग इस प्राइस में आने वाले स्मार्टफोन में स्टैन्डर्ड है। इसे अभी हाल ही में लॉन्च किए गए कई स्मार्टफोन्स में देखा गया है। इसमें iPhone 15 भी शामिल हैं। हालांकि OnePlus 12 में यह रेटिंग आपको नहीं मिलती है।


IP68 Rating का यह मतलब है कि फोन को 30 मिनट के लिए अगर आप 1.5 मीटर फ्रेश वाटर में डाल देते हैं तो भी यह ठीक ठाक निकल आता है। इसके अलावा अगर हम IP65 के साथ इसकी तुलना करें तो आपको बता देते है कि यह वाटर जेटस रेसिस्टेंट है। इसका मतलब है कि यह बारिश में भी चलाया जा सकता है।

OnePlus 12 में मिलती है एक ज्यादा ब्राइट स्क्रीन

Xiaomi 14 में पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 3000 निट्स के आसपास है। हालांकि इसे कहीं से भी खराब नहीं कहा जा सकता है, यह भी बेहतरीन है। लेकिन अगर इसकी तुलना OnePlus 12 में मौजूद 4500 निट्स से की जाती है तो पता चलता है कि OnePlus 12 में एक ब्राइट स्क्रीन मिलती है। इस फोन को किसी भी लाइट कंडीशन में अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि, आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में गजब की डिस्प्ले मिलती है, यह एक चोटी सी बात है कि किसी फोन में आपको कुछ ज्यादा ब्राइटनेस लेवल मिलता है और किसी में कुछ कम लेकिन आने पहलूओं को देखते हैं तो आपको पता चलता है कि दोनों ही फोन्स में आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है।

Xiaomi 14 को HyperOS पर पेश किया गया है!


Xiaomi अभी तक अपने फोन्स को MIUI OS पर पेश किया करता था, हालांकि कंपनी ने इस साल इसका नाम को बदल दिया है। अब कंपनी अपने फोन्स को HyperOS पर पेश कर रही है। Xiaomi 14 को भी कंपनी ने इसी OS पर लॉन्च किया है। हालांकि इस सॉफ्टवेयर को अभी हमने इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह MIUI से काफी बेहतर है। इसकी तुलना OnePlus 12 से की जाए तो इस फोन में oxygenOS का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 VS OnePlus 12: दोनों के प्राइस में क्या अंतर है?

Xiaomi 14 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 69,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा OnePlus 12 समर फोन के 12GB रैम ऑप्शन की बात करें तो यह 64,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। इसके अलावा फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 69,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। अंत में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स यानि Xiaomi 14 और OnePlus 12 को क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर पेश किया गया है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo