Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: 2 High-End फोन्स के बीच की भीड़न्त, किसके हाथ लगेगा खिताब

Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: 2 High-End फोन्स के बीच की भीड़न्त, किसके हाथ लगेगा खिताब
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S24 Series की सबसे बड़ी खासियत है इसका AI क्षमताओं के साथ आना।

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.73-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra और Xiaomi 14 Ultra की कीमत में बड़ा अंतर है लेकिन स्पेक्स के आधार पर दोनों ही एक समान लगते हैं।

Xiaomi ने अभी बीते कल अपनी Xiaomi 14 Series को इंडिया के मार्किट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, पहले ऐसा लग रहा था कि Xiaomi केवल एक ही फोन को Xiaomi 14 के तौर पर लॉन्च करने वाला है लेकिन ईवेंट में Xiaomi ने Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया। यह भारत में कंपनी का पहला Ultra मॉडल है, जिसे Xiaomi की ओर से पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है।

फोन को Leica ऑप्टिक्स के साथ पेश किया गया है। यहाँ हम आपके लिए आज Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन कई तुलना Samsung Galaxy S24 Ultra से करने वाले हैं। यहाँ आपको पता चलने वाला है कि आखिर क्या Xiaomi अपने लेटेस्ट फोन के साथ Samsung के सबसे ताकतवर स्मार्टफोन को टक्कर दे पाएगा। आइए जानते हैं!

Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: Display के मामले में दोनों फोन्स कैसे हैं!

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.73-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के अलावा 68B Colors और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में एक 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले भी है जो Xiaomi Shield Glass के साथ आती है।

वहीं अगर हम Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन में एक 6.8-इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिला ग्लास Armor का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: Performance के मामले में दोनों फोन्स कैसे हैं?

Xiaomi 14 Ultra vs Samsung Galaxy S24 Ultra


दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। हालांकि Xiaomi 14 Ultra संरतफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज दी जा रही है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 1Tb तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

अगर OS की बात करें तो दोनों ही फोन्स में Android 14 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को MIUI के स्थान पर HyperOS के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं Samsung Galaxy S24 Ultra को OneUI 6.1 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको AI क्षमताएं मिल रही है। जो इसे सभी फोन्स से अलग बना देती हैं। Samsung Galaxy S24 Ultra में मौजूद AI क्षमताओं के माध्यम से आप कम्यूनिकेशन कर सकते है, राइटिंग कर सकते हैं, एडिटिंग कर सकते हैं, और अन्य बहुत कुछ कर सकते है।

हालांकि, Xiaomi 14 Ultra की बात करें तो इस फोन में भी आपको कुछ सबसे बेहतरीन AI feature मिलते हैं। जैसे AI Portrait आपको इसमें मिल जाते हैं, AI Subtitles इसमें मिलते हैं, Mi Canvas इसमें है और इसके अलावा बहुत कुछ आपको इस फोन में मिल जाता है।

Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: कैमरा के मामले में दोनों फोन्स में अंतर

कैमरा इन दोनों ही फोन्स का सबसे खास फीचर है, दोनों ही स्मार्टफोन्स में सबसे बेहतरीन कैमरा मिलता है। Xiaomi के फोन में leica lens मिल जाते हैं। इस फोन में एक 50MP का OIS Main कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का telephoto sensor भी मिल रहा है। फोन में एक 50MP का ही पेरिस्कोप लेंस भी मिल रहा है। फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी है। इसके अलावा इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

Xiaomi 14 Ultra vs Samsung Galaxy S24 Ultra


इसके अलावा अगर हम Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो इस फोन में भी एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 200MP का OIS कैमरा मिलता है, फोन में एक 10MP का telephoto लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: Battery के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 5300mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 80W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रीवर्स चार्जिंग भी मिलती है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में यह बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग और 4.5W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है।

Xiaomi 14 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: दोनों के प्राइस में कितना अंतर?

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 99,999 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो इस फोन को 1,29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

इसका मतलब है कि, दोनों ही फोन्स की कीमत में काफी अंतर है। हालांकि स्पेक्स की बात करें तो दोनों फोन्स में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता है। Xiaomi 14 Ultra के साथ ग्राहकों को 99,999 रुपये की कीमत में काफी कुछ मिल जाता है, ऐसा भी कह सकते है कि वह सब मिल जाता है जो Samsung Galaxy S24 Ultra में मिल रहा है। अब क्या Xiaomi 14 Ultra को एक Samsung Galaxy S24 Ultra किलर या Samsung Killer कहा जाए? आपइस बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेन्ट बॉक्स में जाकर जरूर बताएँ।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo