Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: कौन सा फ्लैगशिप फोन है ज्यादा बेहतर, देखें स्पेक्स और प्राइस की तुलना

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: कौन सा फ्लैगशिप फोन है ज्यादा बेहतर, देखें स्पेक्स और प्राइस की तुलना

Xiaomi 14 Ultra और OnePlus 12 दोनों ही ब्रांडस के नए फोन्स हैं, दोनों ही Flagship Phones भी हैं। इनमें पावरफुल स्नैपड्रैगन चिप मिलती है, इसके अलावा दोनों ही LTPO AMOLED पैनल से भी हैं। दोनों में ही जबरदस्त कैमरा सिस्टम मिलता है। हालांकि, इसके बाद भी दोनों ही फोन्स में कुछ अंतर जरूर देखने को मिलता है। आज हम इन दोनों ही फोन्स के उन्हीं अंतर देखने वाले हैं।

यहाँ हम यह जानने वाले है कि आखिर दोनों ही Flagship Phones एक दूसरे से कैसे और कितने अलग हैं। आइए देखते हैं कि आखिर Xiaomi 14 Ultra और OnePlus 12 एक दूसरे को कैसे टक्कर दे रहे हैं।

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: डिजाइन और बनावट में अंतर

दोनों ही फोन्स देखने में काफी प्रीमियम और बेहतरीन लुक के साथ आते हैं। दोनों में ही प्रीमियम फिनिश के साथ साथ हाई ड्यूरेबिलिटी भी आपको मिलती है। हालांकि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में नैनो-टेक वेगन लेदर फिनिश मिलती है। इसी कारण यह फोन देखने में ज्यादा प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

दोनों ही वजन और डायमेंशन में कहीं न कहीं एक जैसे हैं, हालांकि Xiaomi 14 Ultra में आपको IP68 प्रमाणन मिलता है, जो फोन को वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन प्रदान करता है। इसके अलावा OnePlus 12 में आपको IP65 प्रमाणन मिलता है।

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: परफॉरमेंस की तुलना

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिलती है, यही प्रोसेसर OnePlus 12 में भी नजर आता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में एक जैसी परफॉरमेंस मिलती है। बेंचमार्क स्कोर तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं।

असल में Geekbench पर Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को सिंगल् कोर में 2145 पॉइंट्स मिले हैं, जबकि मल्टी-कोर में फोन को 6,523 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं। वहीं, OnePlus 12 की बात करें तो इस फोन को सिंगल कोर में 2106 और मल्टी-कोर में 6468 पॉइंट्स मिले हैं। AnTuTu की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra को OnePlus 12 के मुकाबले ज्यादा CPU और GPU स्कोर मिले हैं। हालांकि, इसके बाद भी रियललाइफ में मैं तो ऐसा ही कहूँगा कि दोनों ही फोन्स एक जैसी ही परफॉरमेंस के साथ आते हैं।

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: डिस्प्ले की तुलना

दोनों नहीं फोन्स में Flat LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, दोनों में ही HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में केवल डिस्प्ले साइज़, ब्राइटनेस और गोरिला ग्लास का ही अंतर देखने को मिलता है। जहां OnePlus 12 में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra में आपको Xiaomi का इन-हाउस Xiaomi Shield Glass का प्रोटेक्शन मिलता है।

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: कैमरा की तुलना

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक बड़ा चार कैमरा वाला कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 50MP का ही पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है। इसके लव फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है।

वहीं, अगर OnePlus 12 की बात की जाए तो इस फोन में एक तीन कैमरा वाला सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है।

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: बैटरी की तुलना

अगर हम बैटरी को देखते हैं तो Xiaomi 14 Ultra में आपको OnePlus 12 के मुकाबले एक छोटी बैटरी मिलती है। इसका मतलब है कि Xiaomi 14 Ultra में एक बड़ी बैटरी मिलती है। Xiaomi 14 Ultra में फास्ट वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। हालांकि, OnePlus 12 में यह नहीं है।

Xiaomi 14 Ultra और OnePlus 12 की तुलना
स्पेसिफिकेशन Xiaomi 14 Ultra OnePlus 12
रिलीज़ डेट फरवरी 2024 जनवरी 2024
बॉडी 161.4 x 75.3 x 9.2 मिमी, 219.8 ग्राम 164.3 x 75.8 x 9.2 मिमी, 220 ग्राम
डिस्प्ले 6.73″ LTPO AMOLED, 1440 x 3200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision, Xiaomi Sheild Glass 6.82″ LTPO AMOLED ProXDR, 1440 x 3168 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision, Gorilla Glass Victus 2
चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm), Adreno 750 GPU Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm), Adreno 750 GPU
RAM/स्टोरेज 16GB LPDDR5X RAM, 512GB UFS 4.0 स्टोरेज 12GB/16GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP (प्राइमरी) – OIS, 1″, f/1.63-f/4.0 (वेरिएबल), 50MP (टेलीफोटो) – OIS, 1/2.51″, f/1.8, 3.2x ऑप्टिकल जूम, 10cm मैक्रो, 50MP (पेरिस्कोप) – OIS, 1/2.51″, f/2.5, 30cm मैक्रो, 5x ऑप्टिकल जूम, 50MP (अल्ट्रा-वाइड) – 122˚ FOV, 1/2.51″, f/1.8, 5cm मैक्रो, वीडियो: 8K @ 30fps, 4K @ 24/30/60/120fps, 1080p @ 30/60fps 50MP (वाइड) – OIS, f/1.6, 1/1.4″, 85˚ FOV, 64MP (पेरिस्कोप टेलीफोटो) – OIS, f/2.6, 1/2.”, 3x ऑप्टिकल जूम, 48MP (अल्ट्रा-वाइड) – f/2.2, 1/2.”, 114˚ FOV, वीडियो: 8K @ 24fps, 4K/1080p/720p @ 30/60fps
फ्रंट कैमरा 32MP – f/2.0, 1/3.14″, वीडियो: 4K/1080p @ 30/60fps, 720p @ 30fps 32MP – f/2.4, 1/2.74″, 90˚ FOV, वीडियो: 4K/1080p/720p @ 30fps
बैटरी 5,000 mAh बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग, 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 5,400 mAh बैटरी, 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, HyperOS Android 14, OxygenOS 14
ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, 4-MIC एरे स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट
कनेक्टिविटी 5G/4G/3G/2G, Wi-Fi 7/Wi-Fi 6E/Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C 3.2 Gen 2, GPS / GLONASS / Galileo / Beidou / A-GPS / NavIC 5G/4G/3G/2G, Wi-Fi 7/Wi-Fi 6E/Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C 3.2 Gen 1, GPS / GLONASS / Galileo / Beidou / A-GPS / QZSS / NavIC

Xiaomi 14 Ultra VS OnePlus 12: कौन सा फोन बेहतर है?

हालांकि, दोनों ही फोन्स अपने अपने स्तर पर सबसे बेहतरीन हैं, लेकिन अगर हम आपकी जरूरत की बात करते हैं तो यह अलग अलग हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही एक फोन खरीदना चाहिए। अब आप इस तुलना को देखकर यह तय कर सकते है कि आपको किस फोन की ओर जाना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo