Xiaomi 14 Ultra: Xiaomi का ताबड़तोड़ फोन लॉन्च, इन फोन्स से मिल रही है कड़ी टक्कर
Xiaomi 14 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।
Xiaomi 14 Ultra को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है या नहीं इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Xiaomi 14 Ultra को अन्य कई फोन्स से टक्कर मिल रही है, इन फोन्स में OnePlus 12, iQOO 12 और अन्य फोन्स हैं।
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन ने Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन के साथ अपनी जगह ले ली है। इन दोनों ही फोन्स को October, 2023 में लॉन्च किया गया था। Xiaomi के इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में नए HyperOS User Interface भी है। इस फोन में कई रैम+स्टॉरिज के अलावा तीन अलग अलग कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। आज हम इस फोन को टक्कर देने वाले कुछ फोन्स की बात भी करने वाले हैं, जो Xiaomi 14 Ultra को बाजार में कड़ी टक्कर देते हुए Xiaomi के इस फोन के कड़ी प्रतिस्पर्धी होने वाले हैं। हालांकि आइए पहले Xiaomi 14 Ultra के प्राइस और स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Xiaomi 14 Ultra Price details
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को ग्राहक CNY 6,499 में खरीद सकते हैं यह लगभग 74,800 रुपये के आसपास मिलने वाला है। इतना ही नहीं, फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 6999 यानि लगभग 80600 रुपये में खरीदा जा सकता है, हालांकि फोन के 1TB स्टॉरिज के साथ 16GB रैम वाला ऑप्शन CNY 7,799 यानि लगभग 89,800 रुपये में मिलने वाला है।
यहाँ आपको बता देते है कि फोन का एक स्पेशल मॉडल भी है, जो Titanium Special Edition Variant में आता है। Xiaomi 14 Ultra के इस मॉडल को आप CNY 8,799 यानि लगभग 1,01,300 रुपये में 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi 14 Ultra Specification and Feature
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.73-इंच की LTPO AMOLED Micro-Curved डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन है, इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 16GB तक की LPDDR5x रैम मिलती है, फोन में 1TB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन को Android 14 HyperOS पर लॉन्च किया गया है।
कैमरा आदि की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप है, इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 900 प्राइमेरी सेन्सर मिलता है। यह OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में दो 50MP के Sony IMX858 सेन्सर मिलते हैं। इतना ही नहीं फोन में एक अन्य 50MP का कैमरा सेन्सर मिलता है। यह कैमरा एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस वाला लेंस है। इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 5300mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 90W, 80W की Wireless Charging के अलावा 10W की Reverse Wireless Charging के साथ आती है। फोन में इसके अलावा भी अन्य कई फीचर मिलते हैं, जो इस फोन को एक बेहतरीन फोन बना देते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन के Alternative Phones कौन से हैं। Xiaomi 14 Ultra को कौन से फोन्स टक्कर दे रहे हैं आइए जानते हैं।
Xiaomi 14 Ultra top alternatives in India
जैसा कि हम जानते है कि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि अगर आप भारत में रहते हैं और इसी कीमत में ऐसे ही स्पेक्स के साथ एक बढ़िया स्मार्टफोन को तलाश रहे हैं जो Xiaomi 14 Ultra की जगह ले सकता है तो आप यहाँ जानने वाले हैं कि आखिर आपके लिए कौन से फोन्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर कौन से फोन्स इस श्रेणी में आपके लिए बेस्ट होने वाले हैं।
OnePlus 12
OnePlus 12 को Xiaomi 14 Ultra का एक ऑल्टरनेटिव कहा जा सकता है। असल में OnePlus 12 के स्पेक्स और फीचर की बात करें तो इस फोन में एक 6.82-इंच की Curved 2K OLED ProXDR डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इस फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस की सुविधा आपको दी जा रही है। इसके अलावा फोन में क्वलकॉम का वही प्रोसेसर मिलता है, जो Xiaomi 14 Ultra में मौजूद है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है।
स्मार्टफोन में OnePlus की ओर से एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 808 प्राइमेरी सेन्सर OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का Omnivision कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में एक 48MP का Sony IMX581 सेन्सर भी मिलता है। OnePlus 12 में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। OnePlus के is फोन में एक 5400mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की SuperVOOC Fast Charging से लैस है। यह फोन को कंपनी के अनुसार मात्र 26 मिनट में ही फुल चार्ज करने में सक्षम है। इसके अलावा फोन में 50W की AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
iQOO 12
iQOO 12 की बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट भी डिस्प्ले पर मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में IP64 का सपोर्ट भी मौजूद है, जो फोन को वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन देता है। इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस की बात करें तो आपको बता देते है कि iQOO 12 में भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है।
फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, हालांकि इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। iQOO के इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। iQOO 12 को देखते हैं तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की चार्जिंग के साथ आती है, फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, जो FunTouchOS 14 की लेयर से लैस है।
अन्य ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन
इन दो फोन्स की कड़ी टक्कर तो Xiaomi 14 Ultra से होने वाली ही है, इसके अलावा भी Samsung Galaxy S24 Series भी इस स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रही है। अब आपको यह तय करना है कि आखिर आप भारत में लॉन्च के बाद Xiaomi 14 Ultra को खरीदते हैं या इन अन्य ऑप्शन को खरीदते हैं। हालांकि अभी तक यह भी आधिकारिक तौर पर तय नहीं है कि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है या नहीं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile