Xiaomi 14 Series ताबड़तोड़ कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और टॉप 5 फीचर्स

Updated on 08-Mar-2024
HIGHLIGHTS

शाओमी ने आधिकारिक तौर पर अपनी Xiaomi 14 Series को लॉन्च कर दिया है।

इन स्मार्टफोन्स के साथ ग्राहकों को तीन महीने का YouTube प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा।

अब हम इस सीरीज की कीमत और लेटेस्ट शाओमी 14 स्मार्टफोन के टॉप 5 फीचर्स को देखने वाले हैं।

बेसब्री से इंतज़ार किए जा रहे इवेंट में शाओमी ने आधिकारिक तौर पर अपनी Xiaomi 14 Series को लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स – Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra आए हैं। चीनी टेक जायंट ने शुरुआत में केवल बेस मॉडल को पेश करने का संकेत दिया था, लेकिन फैन्स के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि दोनों वेरिएन्ट्स ने भारतीय बाजार में अपना रास्ता बना लिया है। अब हम इस सीरीज की कीमत और लेटेस्ट शाओमी 14 स्मार्टफोन के टॉप 5 फीचर्स को देखने वाले हैं।

Xiaomi 14 Series Price

शाओमी 14 अल्ट्रा के सिंगल 16GB + 512GB कन्फ़िगरेशन की कीमत 99,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कम्पनी एक स्पेशल Xiaomi 14 Ultra Reserve Edition पेश कर रही है जो 11 मार्च दोपहर 12 बजे से 9,999 रुपए में रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस शाओमी 14 मॉडल 69,999 रुपए में Amazon.in, Flipkart, mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह सेल 11 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर्स के तहत इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक 5000 रुपए का भारी कैशबैक और साथ ही 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं, इन स्मार्टफोन्स के साथ ग्राहकों को तीन महीने का YouTube प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा।

Xiaomi 14 Top 5 Features

डिस्प्ले

भारत में यह स्मार्टफोन ग्लोबल वर्जन के सामना स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है। इसमें 6.36-इंच LTPO AMOLED (1200×2670 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है जो 460ppi पिक्सल डेन्सिटी, 240Hz तक टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है और यह 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करने के लिए रेटेड है। इस स्क्रीन में 1Hz-120Hz तक का अडाप्टिव रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित भी किया गया है। इसके अलावा इस डिस्प्ले पर सेल्फी शॉटर के लिएएक सेंटर-अलाइन्ड होल-पंच कटआउट भी दिया गया है।

Xiaomi 14
Xiaomi 14 Ultra

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस एक 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह ड्यूल सिम (नैनो + ई-सिम) फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HyperOS इंटरफेस पर काम करता है।

कैमरा

कैमरा शाओमी 14 की एक बड़ी खासियत है। इस फोन में Summilux लेंस के साथ Leica द्वारा को-इंजीनियर्ड एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। इस सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) 50MP लाइट फ्यूशन 900 इमेज सेंसर, OIS के साथ 50MP 75mm फ्लोटिंग टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

बैटरी

शाओमी 14 स्मार्टफोन एक 4610mAh बैटरी के साथ आता है जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि यह 90W हाइपर चार्ज तकनीक बैटरी को केवल 31 मिनट में 0 से 100 % तक चार्ज कर सकती है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है जो बैटरी को 46 मिनट में 0-100% चार्ज करती है।

कनेक्टिविटी

आखिर में इस डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi 7, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NavIC और USB Type-C port शामिल हैं। इसके अलावा इसमें चार माइक्रोफोन ऐरे और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं। साथ ही डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग भी मिली हुई है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :