स्मार्टफोन के प्रतिस्पर्धा भरे बाजार में एक नए स्मार्टफोन ने अपने कदम रख लिए हैं। Xiaomi 14 को स्मार्टफोन बाजार में एक बड़े प्लेयर के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Xiaomi की ओर से 6.36-इंच के एक LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक शानदार 50MP का Triple Camera सेटअप मिल रहा है, leica की ओर से निर्मित किया गया है। Xiaomi 14 Flagship Phone की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है।
इस कीमत में फोन में एक से बढ़कर एक फीचर मिल रहे हैं। हालांकि बाजार में इस फोन के बड़े बड़े प्रतिद्वंदी भी हैं। अगर आप Xiaomi 14 को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको इसे खरीदने से पहले इसके टॉप ऑल्टरनेटिव एक बार जरूर देख लेने चाहिए। आइए जानते है कि आखिर Xiaomi 14 के अलावा आप किस सबसे बेहतरीन ऑल्टरनेटिव को खरीद सकते हैं।
Vivo X100 स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरा मिलता है। इस फोन के कैमरा को Zeiss की ओर से निर्मित किया गया है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप टेलेफोटो लेंस भी है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन MediaTek DImensity 9300 प्रोसेसर से लैस है। फोन memIP68 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा फोन में 120W की वाइर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है।
हालांकि, हम जानते है कि इस फोन को 2022 में पेश किया गया था, लेकिन यह फोन अभी भी एक बढ़िया स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इस फोन में एक 50MP का टेलेफोटो लेंस मिलता है, फोन में एक 48MP का कैमरा मिलता है, जो 5z Optical Zoom से लैस है, इतना ही नहीं, इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 6.7-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले और एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन कहीं न कहीं Pixel 8 से काफी मिलता जुलता है।
इस फोन को Xiaomi 14 की तरह ही इस साल ही लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy S24 5G की सबसे बड़ी खासियत है कि इस फोन में AI क्षमताओं का भंडार है। इसके अलावा इस फोन में एक बेहतरीन बैटरी लाइफ भी मिलती है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 10MP का टेलेफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको AI क्षमता वाले एडिटिंग टूल भी मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप फोटो को ज्यादा बेहतर भी बना सकते हैं।
Google Pixel 8 स्मार्टफोन में भी आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है, हालांकि इस फोन की कीमत कुछ ज्यादा है और इसके बॉक्स में भी आपको चार्जर नहीं मिलता है। फोन में एक 6.2-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा भी मिलता है। फोन में Tensor G3 चिप भी आपको मिलती है। यह फोन भी Xiaomi 14 का एक बड़ा प्रतिद्वंदी है। इसे आप एक बढ़िया ऑल्टरनेटिव भी कह सकते हैं।
OnePlus के इस फोन की बात करें तो यह भी Xiaomi 14 स्मार्टफोन को बड़े पैमाने पर टक्कर दे रहा है। इस फोन में एक 6.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 5400mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की वाइर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में IP65 रेटिंग भी मिलती है। इस फोन को इस कारण ही डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी कहा जा सकता है।
इस लिस्ट में हमने अभी तक आपको सभी एंड्रॉयड फोन्स के बारे में बताया है, हालांकि इस लिस्ट में हमने iPhone 15 को भी शामिल किया है। यह स्मार्टफोन 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि इस समय आप ऑनलाइन इस डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में एक 6.1-इंच की FHD OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में A16 Bionic चिप भी मिलती है। फोन में एक 48MP का कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में IP68 रेटिंग मिलती है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। iPhone 15 में एक बेहतरीन डिजाइन मिलता है, इसके अलावा इस फोन की परफॉरमेंस भी अपने आप में सबसे बढ़िया कही जा सकती है।