Xiaomi 14 CIVI VS Vivo C30 Pro: प्राइस और स्पेक्स की तुलना

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo C30 Pro: प्राइस और स्पेक्स की तुलना

Xiaomi ने अभी अभी हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 की ही पीढ़ी के नए डिवाइस Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च कर दिया है, यह भारत में कंपनी के CIVI Series का पहला फोन है। हालांकि, इस फोन को बाजार में टक्कर देने के लिए कई फोन्स हैं, लेकिन इस फोन के साथ आमने सामने की टक्कर वाले फोन की बात करें तो वह फोन Vivo V30 Pro है। आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप जानेंगे कि Xiaomi 14 CIVI और Vivo V30 Pro में आपको क्या मिलता है।

आज हम आपको दोनों ही फोन्स के डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा आप दोनों ही फोन्स के सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। आइए इस तुलना की शुरुआत करते हैं।

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro: Design और Display में क्या अंतर

Xiaomi 14 CIVI फोन की बात करें तो इस फोन में एक 6.55-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट से लैस है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

दूसरी ओर, अगर Vivo V30 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED Display मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली स्क्रीन है। इस फोन में आपको LTPO सपोर्ट नहीं मिलता है। दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले अच्छी है।

  • Xiaomi 14 CIVI में LTPO सपोर्ट मिलता है।
  • Vivo V30 Pro में LTPO फीचर का अभाव है।

डिजाइन की बात करें तो दोनों ही फोन्स कहीं न कहीं स्लीक और बेहद हल्के हैं। दोनों ही फोन्स ग्लास बैक के साथ आते हैं। Xiaomi 14 CIVI में आपको लेदर फिनिश मिलती है। Vivo V30 Pro में IP54 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देती है। हालांकि, Xiaomi Phone में ऐसी किसी भी रेटिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है।

  • Vivo V30 Pro में IP54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट प्रमाणन मिलता है।
  • Xiaomi 14 CIVI में इसका अभाव है। इस फोन में कोई IP Rating नहीं मिलती है।

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro: प्रोसेसर की तुलना

Xiaomi 14 CIVI पहोने में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, यह एक फ्लैगशिप ग्रेड का प्रोसेसर है, इसी कारण आप इस फोन से हेवी गेमिंग के साथ साथ मल्टी-टास्किंग का आनंद भी ले सकते हैं।

अगर Vivo V30 Pro की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर भी गेमिंग और डेली यूसेज के लिए एक बेस्ट फोन है। हालांकि बेंचमार्क स्कोर आदि की बात करें तो कहीं कहीं स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर बाजी मार लेता है। ऐसे में अगर आपको एक हाई-परफॉरमेंस वाला फोन चाहिए तो आप Xiaomi 14 CIVI के साथ जा सकते हैं।

  • Xiaomi 14 CIVI में एक दमदार प्रोसेसर मिलता है।
  • स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर में ज्यादा बेहतर बेंचमार्क स्कोर मिलते हैं।
  • हालांकि, दोनों ही फोन्स में हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग की जा सकती है।

दोनों ही फोन्स में 12GB तक की रैम मिलती है, इसके अलावा स्टॉरिज भी लगभग 512GB तक की मिलती है। Xiaomi 14 CIVI की बात करें तो इसे HyperOS के साथ एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इसके अलावा Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में भी एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट है, इसमें आपको FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro Comparison

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro Comparison

Feature Xiaomi 14 CIVI Vivo V30 Pro
Design ग्लास बैक, लेदर फिनिश, स्लीक डिजाइन ग्लास बैक, IP54 रेटिंग, स्लीक डिजाइन
Display 6.55-इंच AMOLED, 120Hz LTPO, गोरिला ग्लास Victus 2 6.78-इंच AMOLED, 120Hz, LTPO सपोर्ट नहीं
Processor Snapdragon 8s Gen 3 MediaTek Dimensity 8200
RAM and Storage 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज, HyperOS, Android 14 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज, FuntouchOS 14, Android 14
Camera Setup 50MP मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP टेलीफोटो, Leica साझेदारी 50MP मेन + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP टेलीफोटो, Zeiss साझेदारी
Selfie Camera 32MP डुअल कैमरा 50MP सिंगल वाइड लेंस
Battery 4700mAh, 67W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग


Xiaomi 14 CIVI फोन में आपको 3 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। हालांकि Vivo V30 Pro की बात करें तो इसमें आपको पिछले फोन से एक साल का अपग्रेड और सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro: कैमरा सेटअप की तुलना

दोनों ही फोन्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, हालांकि Xiaomi 14 CIVI में एक 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। यह कैमरा Leica Summilux है। इस कैमरा सेटअप के लिए ही Xiaomi की ओर से Leica के साथ साझेदारी की गई है।

वहीं अगर Vivo V30 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और दो अन्य 50MP का कैमरा मिलते हैं, इसमें एक अल्ट्रावाइड कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस है। यह कैमरा Zeiss की ओर से फोन में दिया गया है, इस कैमरा के लिए कंपनी ने Zeiss के साथ साझेदारी की थी।

Xiaomi 14 CIVI को देखते हैं तो इस फोन में एक डुअल 32MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता हा। इसके माध्यम से आप वाइड शॉट के साथ ही अल्ट्रावाइड शॉट भी ले सकते हैं, यानि दोनों ही कैमरा में अलग अलग क्षमता आपको मिलती है। इसके अलावा Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का ही सिंगल वाइड लेंस मिलता है, इससे भी आप बढ़िया सेल्फ़ी आदि के सकते हैं।

  • दोनों ही फोन्स में जाने माने अंतरराष्ट्रीय कैमरा ब्रांडस के लेंस मिलते हैं।
  • Xiaomi फोन में Leica Camera मिलता है, जबकि Vivo Phone में Zeiss Lens मिलते हैं।
  • अभी Xiaomi 14 CIVI के कैमरा रिव्यू से पहले इसके कैमरा को लेकर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
  • हालांकि Vivo V30 Pro में एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है।

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro: बैटरी लाइफ की तुलना

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, वहीं Xiaomi 14 CIVI फोन में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि डेली लाइफ में इन दोनों ही फोन्स की बैटरी में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता है। लेकिन कुछ अंतर जरूर है।

दोनों ही फोन्स में आपको फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है, Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। हालांकि अगर Xiaomi 14 CIVI की बात करें तो इस फोन में आपको 67W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Xiaomi का कहना है कि Xiaomi 14 CIVI को 100% तक चार्ज केवल 40 मिनट के अंदर ही किया जा सकता है।
हालांकि अगर Vivo V30 Pro की बात करें तो यह लगभग 43 मिनट में ही 100% चार्ज किया जा सकता है।

Xiaomi 14 CIVI VS Vivo V30 Pro: प्राइस की तुलना

दोनों ही फोन्स का प्राइस लगभग लगभग एक जैसा ही है। Xiaomi 14 CIVI फोन की कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है। यह 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत है। हालांकि इस फोन को इस समय आप 39,999 रुपये में बैंक ऑफर के साथ इसकी पहली सेल में खरीद सकते हैं। अगर Vivo V30 Pro की बात की जाए तो इस फोन की कीमत कुछ कम है, इस फोन को 41,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

हालांकि, दोनों ही फोन्स की कीमत हाइयर मॉडल के लिए यानि 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल के लिए कुछ मिलती जुलती ही है। Xiaomi और Vivo फोन्स को क्रमश: 47,999 रुपये और 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo