Xiaomi 14 CIVI VS OnePlus 12R: देखें कौन सा फोन आपके लिए होगा बेस्ट?
Xiaomi 14 CIVI समरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, फोन की खासियत है कि इसे भारत में Leica के कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन को सबसे बेहतर स्पेक्स के साथ पेश किया गया है। हालांकि बाजार में इस फोन को सीधी टक्कर देने के लिए पहले से ही OnePlus 12R स्मार्टफोन मौजूद है।
यह फोन भी लगभग लगभग इसी कीमत के आसपास आता है। हालांकि, Amazon India पर इस समय इस फोन की कीमत कम हो गई है, इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। यहाँ आप इस प्राइस कट की सम्पूर्ण जानकारी के सकते हैं।
हालांकि, आज हम प्राइस कट या अन्य किसी बारे में नहीं, बल्कि Xiaomi 14 CIVI VS OnePlus 12R के स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि आखिर 40000 रुपये के अंदर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। इतना ही नहीं, आप यह भी जानने वाले हैं कि दोनों फोन्स के स्पेक्स एक दूसरे से कितने अलग हैं। यहाँ हम आपको यह भी बताने वाले है कि आखिर आपको कौन से फोन को खरीदना चाहिए।
Xiaomi CIVI 14 VS OnePlus 12R Price की तुलना
Xiaomi 14 CIVI Phone के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 39,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि फोन को असल मायने में 42,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 44,999 रुपये में मिलने वाला है। इसके अलावा फोन पर आपको ICICI Bank Debit और Credit Card पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा थाहा है। फोन की सेल 20 जून, 2024 को होने वालों है। आप इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट, Xiaomi Retail और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।
दूसरी ओर, OnePlus 12R स्मार्टफोन को इस समय Amazon India पर 37,998 रुपये की कीमत में लिस्टिड देखा जा सकता है। हालांकि फोन का असल प्राइस की बात करें तो यह लगभग 39,998 रुपये के आसपास थी। इसका मतलब है कि आपको फोन पर पूरे 2000 रुपये का डिस्काउंट बिना किसी नियम और शर्त के दिया जा रहा है। यानि फोन पर आपको 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसे आप 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी कह सकते हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें!
इसके अलावा फोन पर आपको धमाका बैंक ऑफर भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल पर दिया जा रहा है। 256GB स्टॉरिज मॉडल पर कोई ऑफर Amazon India पर नहीं मिल रहा है।
असल में अगर आप OneCard Credit Card, IDFC First Bank Credit Card और BOBCard का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर यह डिस्काउंट भी आपको मिल जाता है तो फोन की कीमत और घटकर 35,998 रुपये के आसपास रह जाती है।
Xiaomi CIVI 14 VS OnePlus 12R डिस्प्ले की तुलना
Xiaomi 14 CIVI फोन में आपको एक 6.55-इंच की एक 1.5K 12-bit OLED डिस्प्ले मिलती है, हालांकि इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक बड़ी 6.78-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, दोनों ही फोन्स में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Xiaomi 14 CIVI की बात करें तो इसमें आपको 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा अगर OnePlus 12R की बात करें तो यह फोन एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आता है, वहीं इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यहाँ आप देख सकते हैं कि OnePlus 12R में आपको ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलती है।
- Xiaomi 14 CIVI में एक OLED Display है।
- OnePlus 12R में एक 4500 निट्स की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है।
- वहीं Xiaomi 14 CIVI में एक 3000 निट्स की ब्राइटनेस वाली 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस डिस्प्ले मिलती है।
- OnePlus 12R की डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट है, दोनों ही डिस्प्ले एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।
Xiaomi CIVI 14 VS OnePlus 12R परफॉरमेंस की तुलना
Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, यह एक बेहतरीन और दमदार प्रोसेसर हैं, हालांकि OnePlus 12R में पिछले साल का Flagship Processor यानि स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 मिलता है। दोनों प्रोसेसर को देखते हैं तो जाहिर होता है कि Xiaomi 14 CIVI के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 में कुछ ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस मिलती है। हालांकि, इसके बाद भी दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस को लगभग लगभग एक जैसा कहा जा सकता है।
- Xiaomi 14 CIVI में एक ज्यादा बेहतर प्रोसेसर है।
- OnePlus 12R में पिछले साल का Flagship Processer मिलता है।
- दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस एक दूसरे से काफी मिलती है?
इसके अलावा यहाँ आपको बता देते है कि रैम और स्टॉरिज के मामले में भी दोनों ही फोन्स कई रैम और स्टॉरिज मॉडल के साथ लॉन्च किए गए हैं। Xiaomi 14 CIVI यानि Xiaomi 14 स्मार्टफोन के एक लोअर मॉडल की बात करें तो यह 8GB रैम 256GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल के साथ आता है। हालांकि इसके अलावा अगर OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB मॉडल मिलता है। जबकि फोन में 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलता है।
- Xiaomi 14 CIVI में 128GB स्टॉरिज मॉडल नहीं है।
- OnePlus 12R में 512GB स्टॉरिज मॉडल नहीं है।
- OnePlus 12R में 16GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है।
- Xiaomi 14 CIVI में 12GB रैम मॉडल ही टॉप मॉडल है।
Xiaomi CIVI 14 VS OnePlus 12R कैमरा की तुलना
फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो नए Xiaomi 14 Civi में Leica लेंस और सिग्नेचर Summilux लेंस को बरकरार रखा गया है जो अब भी इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिसमें लाइट हंटर 800 इमेज सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा शामिल है। दूसरा लेंस 50mm पोर्ट्रेट फोकल लेंथ और 2x ज़ूम वाला एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है। इसके अलावा तीसरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है।
पीछे के कैमरे 30 fps पर HDR 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं और 4K वीडियोज़ में 24/30/60 fps का सपोर्ट मिलता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। यह सेटअप 32MP का प्राइमरी सेल्फ़ी कैमरा और 32MP का अल्ट्रावाइड सेल्फ़ी कैमरा ऑफर करता है। फ्रन्ट कैमरा भी 30 fps पर 4K रिकॉर्डिंग, नाइट मोड और HDR को सपोर्ट करता है।
दूसरी ओर अगर OnePlus 12R स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो तो इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन एक 50MP का f/1.8 अपर्चर से लैस है, हालांकि फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
- Xiaomi 14 CIVI में लाइट हंटर 800 इमेज सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा शामिल है।
- Xiaomi 14 CIVI में फ्रन्ट पर डुअल कैमरा सेटअप है। यह सेटअप 32MP का प्राइमरी सेल्फ़ी कैमरा और 32MP का अल्ट्रावाइड सेल्फ़ी कैमरा ऑफर करता है।
- OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
- कैमरा के मामले में Xiaomi 14 CIVI फोन बेहतरीन कैमरा सेटअप से लैस है। Leica Sensor इसे ज्यादा आकर्षक बना देते हैं।
Xiaomi CIVI 14 VS OnePlus 12R बैटरी की तुलना
Xiaomi 14 CIVI की बात करते हैं तो इस फोन में एक 4700mAh की 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। हालांकि इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। जाहिर तौर पर OnePlus 12R बैटरी के मामले में बाजी मार लेता है।
- Xiaomi 14 CIVI में एक छोटी 67W की 4700mAh की बैटरी मिलती है।
- OnePlus 12R 100W की फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी के साथ आता है।
- OnePlus 12R बैटरी के मामले में बाजी मार लेता है।
Xiaomi CIVI 14 VS OnePlus 12R: निष्कर्ष
दोनों फोन्स के प्राइस और स्पेक्स की तुलना देखकर मैं आपसे इतना ही कह सकता हूँ कि कहीं कहीं Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन बाजी मार लेता है, जैसे इस फोन में आपको नया प्रोसेसर ज्यादा बेहतर अनुभव का दावा करता है, इसके अलावा फोन का कैमरा बेहतरीन है।
वहीं कहीं कहीं OnePlus 12R इसे कड़ी चुनौती दे देता है। जैसे Display Brightness के मामले में OnePlus 12R स्मार्टफोन आगे निकल जाता है इसके अलावा इस फोन में एक बड़ी बैटरी भी ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। अब दोनों ही फोन्स की कीमत की बात करें तो आप जान ही चुके हैं दोनों ही फोन्स की कीमत एक जैसे ही है, हालांकि अब OnePlus 12R, Xiaomi 14 CIVI के लॉन्च के बाद से सस्ता भी हो गया है, Amazon India पर यह सस्ते में मिल रहा है।
अब आपको तय करना है कि आपकी जरूर क्या है, अगर आप ज्यादा बेहतर प्रोसेसर और कैमरा वाला फोन लेना चाहते हैं तो आप Xiaomi 14 CIVI को खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर आप बेहतरीन डिस्प्ले और ज्यादा लंबे तक चलने वाली बैटरी चाहते हैं तो आप OnePlus 12R को खरीद सकते हैं। ये दोनों ही फोन्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile