Xiaomi 14 Civi VS OnePlus 12R: कौन सा फोन है खरीदने लायक?
इस समय 50000 रुपये के अंदर की कीमत में आने वाले फोन्स बेहद पसंद किए जा रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इन फोन्स में आपको काफी कुछ मिलता है। आज हम Xiaomi 14 Civi और OnePlus 12R की तुलना करने वाले हैं, ये दोनों ही फोन्स इस प्राइस रेंज में आते हैं। बता दें कि Xiaomi 14 Civi को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि OnePlus 112R की बात करें तो यह फोन 39,999 रुपये की कीमत में आता है। आप यहाँ देख सकते है कि Xiaomi 14 Civi फोन की कीमत लगभग 3000 रुपये ज्यादा है, क्या इस कीमत में यह फोन आपके सही रहने वाला है? हम आपको यहाँ Xiaomi 14 Civi के साथ OnePlus 12R की तुलना करके बताने वाले हैं कि आखिर इस प्राइस में आपके लिए इन दोनों में से कौन सा फोन ज्यादा बेहतर रहने वाला है। आइए जानते हैं कि प्राइस, परफॉरमेंस, कैमरा और बैटरी के आधार पर कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है।
Xiaomi 14 Civi VS OnePlus 12R: डिजाइन की तुलना
अगर दोनों ही फोन्स की बनावट और डिजाइन की बात करें तो Xiaomi 14 Civi को देखकर कह सकते है कि यह एक स्लिम और लाइट स्मार्टफोन है, OnePlus 12R के मुकाबले आप इसे देख सकते हैं। इसके अलावा OnePlus का इस फोन में आपको ज्यादा बेहतर ग्रिप प्रदान करता है। इस फोन में आपको चारों ओर Curved Screen मिलती है। फोन के ब्लैक वैरिएन्ट में आपको मैट फिनिश मिलती है।
हालांकि, किसी भी फोन का डिजाइन सबकी अलग अलग पसंद पर निर्भर करता है, इसे आप सब्जेक्टिव भी कह सकते हैं। कई लोगों को OnePlus 12R का डिजाइन बेहतरीन लग सकता है, और बहुत से लोगों को Xiaomi 14 Civi बेहतर लग सकता है। दोनों ही फोन्स में डुअल स्टेरिओ स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos मिलता है, फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको IR Blaster भी देखने को मिलेगा।
यहाँ आपको बता देते है कि OnePlus 12R स्मार्टफोन में आपको एक अलर्ट स्लाइडर मिलता है। यह एक यूनीक फीचर है। इसके अलावा इस फोन में IP64 रेटिंग भी मिलती है, वहीं Xiaomi 14 Civi में ग्राहकों को IP54 रेटिंग मिलती है। हालांकि, स्लिम होने के चलते कहीं न कहीं डिजाइन और बनावट में Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन आगे निकल जाता है।
Xiaomi 14 Civi VS OnePlus 12R: डिस्प्ले की तुलना
डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो OnePlus 12R स्मार्टफोन यहाँ साइड तौर पर एक विजेता के तौर पर नजर आ रहा है। असल में Xiaomi 14 Civi में एक 12-बिट की डिस्प्ले मिलती है। हालांकि इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 10-बिट की डिस्प्ले मिलती है, जो कुछ हाई पिक्सेल डेन्सिटी से लैस है। OnePlus 12R में एक LTPO पैनल मिलता है।
इसके अलावा अगर OnePlus 12R स्मार्टफोन की डिस्प्ले की फिर से बात की जाए तो इसमें आपको 1700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, वहीं इस मामले में Xiaomi 14 Civi में केवल 1388 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Xiaomi 14 Civi VS OnePlus 12R: परफॉरमेंस की तुलना
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में पिछले साल के फ्लैगशिप फोन्स में नजर आने वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है। आप नीचे इन दोनों ही फोन्स के बेंचमार्क स्कोर आदि देख सकते हैं, जिसे आपको खुद ही पता चल जाने वाला है कि आखिर दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस कैसी है।
Xiaomi 14 Civi VS OnePlus 12R: कैमरा की तुलना
कैमरा के बारे में चर्चा करते हुए आपको बताते हैं कि Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में कंपनी ने Leica कैमरा लेंस दिए हैं। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का 2x Optical Zoom Telephoto लेंस भी मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 32MP का कैमरा मिलता है।
इसकी तुलना, अगर OnePlus 12R के कैमरा से की जाए तो पता चलता है कि इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का ही अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। नीचे आप दोनों ही फोन्स के माध्यम से लिए गए कुछ कैमरा शॉट्स को देख सकते हैं।
Xiaomi 14 Civi VS OnePlus 12R: बैटरी की तुलना
किसी भी फोन की बैटरी उस फोन को एक बेहतर फोन बनाने में अहम भूमिका निभाती है। यहाँ आपको बात देते है कि OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Xiaomi 14 Civi फोन में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है।
अगर हम अपने 4K Video Loop test की बात करें तो OnePlus 12R स्मार्टफोन की बैटरी 18 घंटे और 7 मिनट के आसपास चली इसकी तुलना में Xiaomi 14 Civi की बैटरी लगभग 13.5 घंटे में ही समाप्त हो गई थी। OnePlus 12R में एक 100W का चार्ज मिलता है, जो फोन को लगभग 29 मिनट के भीतर ही पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इसके अलावा अगर Xiaomi 14 Civi की बात करें तो इसके साथ 67W का चार्जर मिलता है, इससे बैटरी को लगभग 47 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है। यहाँ सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि OnePlus 12R ने बाजी मार ली है।
Feature | Xiaomi 14 Civi | OnePlus 12R |
---|---|---|
Display | 12-bit, 1388 nits peak brightness | 10-bit, 1700 nits peak brightness, LTPO panel |
Performance | Snapdragon 8s Gen 3 | Snapdragon 8 Gen 2 |
Camera | 50MP primary, 50MP 2x telephoto, 13MP ultrawide, 32MP selfie | 50MP primary, 8MP ultrawide, 2MP macro |
Battery | 4700mAh, 67W fast charging (47 mins), 13.5 hours in 4K test | 5500mAh, 100W fast charging (29 mins), 18 hours and 7 mins in 4K test |
कौन सा फोन खरीदना चाहिए?
क्या 3000 रुपये ज्यादा में आपको Xiaomi 14 Civi को खरीद लेना चाहिए? इस सवाल का जवाब यही होने वाला है कि अगर आपको Leica का कैमरा वाला फोन चाहिए तो आप Xiaomi 14 Civi को खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप उनमें से हैं जिन्हें स्लीक, लाइटवेट डिजाइन बेहतरीन परफॉरमेंस स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर वाला फोन चाहिए तो आप Xiaomi 14 Civi को आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप उनमें से हैं जिन्हें ब्राइट डिस्प्ले, LTPO पैनल, फास्ट चार्जिंग आदि चाहिए तो आप OnePlus 12R को खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile