Xiaomi 14 CIVI भारत में गजब के फीचर और होश उड़ाने वाले प्राइस के साथ लॉन्च, यहाँ देखें टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स

Updated on 12-Jun-2024

Xiaomi ने भारत में मिड-रेंज श्रेणी में एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Leica Optics के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को लेकर ऐसा भी कह सकते है कि यह Xiaomi 14 स्मार्टफोन का ही एक बजट मॉडल है। इस फोन की भारत में टक्कर सीधे तौर पर OnePlus 12R से हो रही है। हालांकि अगर फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो यह फोन iPhone 15 को भी टक्कर दे सकता है।

असल में इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। इस फोन में सबसे दमदार स्पेक्स मौजूद हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है। इसके अलावा इसका कैमरा भी बेहद ही दमदार है। अब अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं लेकिन अगर आप इस फोन के कुछ ऑल्टरनेटिव्स देखना चाहते हैं तो चाहिए आपको बताते हैं Xiaomi 14 CIVI Mobile Phone के टॉप 5 Alternatives, चलिए शुरू करते हैं।

OnePlus 12R

OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंचकी AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले LTPO 4.0 के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 Processor मिलता है। फोन में 16GB तक की रैम सपोर्ट है, इसके अलावा यह फोन 256GB तक स्टॉरिज अपने साथ लाता है। यह फोन 100W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता वाली एक 5500mAh की बैटरी से लैस है।

OnePlus 12R Specifications

OnePlus 12R Specifications

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78-इंच AMOLED ProXDR, LTPO 4.0, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2
रैम और स्टोरेज 16GB रैम, 256GB स्टोरेज
बैटरी 5500mAh, 100W SUPERVOOC चार्जिंग
रियर कैमरा 50MP Sony IMX890 (OIS, EIS), 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2MP मैक्रो लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP सेल्फी कैमरा


कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता है, इसमें OIS और EIS सपोर्ट मौजूद है। फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

आइए अब फोन के कुछ अन्य ऑल्टरनेटिव्स पर नजर डालते हैं। यहाँ आप इस फोन को टक्कर देने वाले कुछ अन्य फोन्स को देख सकते हैं।

Realme GT 6T

  • डिस्प्ले: 6.78- इंच, AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 50MP + 8 MP, ट्रिपल रियर, 32 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7+ Gen 3
  • बैटरी: 5500 mAh, 120W सुपर फास्ट चार्जिंग
  • रैम और स्टोरेज: 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14 आधारित Realme UI 5.0
  • कीमत: लगभग ₹31,577 से शुरू (Flipkart पर)

OnePlus Nord CE 4 5G

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच, FHD+ AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 8 MP डुअल रियर, 16 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3
  • बैटरी: 5500 mAh, Super VOOC चार्जिंग
  • कीमत: ₹24,999 (Amazon India पर)

Motorola Edge 50 Fusion

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच, FHD+ P-OLED, 144 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 13 MP डुअल रियर, 32 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 2
  • बैटरी: 5000 mAh, Turbo Power चार्जिंग
  • कीमत: ₹22,999 (Flipkart, अभी उपलब्ध नहीं)

iQOO 12 5G

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच, FHD+ AMOLED, 144 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 50 MP + 64 MP ट्रिपल रियर, 16 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3
  • बैटरी: 5000 mAh, Flash चार्जिंग
  • कीमत: ₹57,999 (Amazon India पर)

OnePlus 12

  • डिस्प्ले: 6.82 इंच, QHD+ AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 50 MP + 48 MP + 64 MP ट्रिपल रियर, 32 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3
  • बैटरी: 5400 mAh, Super VOOC चार्जिंग
  • कीमत: ₹64,999 (Amazon India पर)

Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच, FHD+ AMOLED, 120 Hz
  • कैमरा: 200 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर, 16 MP फ्रंट
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7200 Ultra
  • बैटरी: 5000 mAh, Hyper चार्जिंग
  • कीमत: ₹30,999 (Flipkart पर)

Xiaomi 14 CIVI के स्पेक्स और फीचर

Xiaomi 14 CIVI फोन को एक बेहतरीन डिजाइन के साथ तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आप इस फोन को matcha green कलर के साथ वेगन लेदर बैक में ले सकते हैं, इसके अलावा फोन में सर्कुलर कैमरा सेटअप भी है। इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के फ्रन्ट पर एक Dynamic Island Type Capsule Notch मिलता है। इसमें आपको दो सेल्फ़ी कैमरा सेटअप मिलते हैं।

इसके अलावा Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में एक 6.55-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह एक 1.5K पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है। डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में गोरिला ग्लास Victus 2 का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम के साथ 512GB की स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है।

Xiaomi 14 CIVI Specifications

Xiaomi 14 CIVI Specifications

विशेषता विवरण
डिजाइन और रंग तीन अलग-अलग रंग विकल्प, matcha green कलर के साथ वेगन लेदर बैक
कैमरा सेटअप सर्कुलर ट्रिपल कैमरा सेटअप, फ्रंट पर Dynamic Island Type Capsule Notch
डिस्प्ले 6.55-इंच LTPO AMOLED, 1.5K पिक्सेल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास Victus 2
प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3
रैम और स्टोरेज 12GB रैम, 512GB स्टोरेज
रियर कैमरा 50MP Leica मेन कैमरा (PDAF और OIS), 50MP टेलीफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस
फ्रंट कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 4700mAh, 67W फास्ट चार्जिंग

इस फोन में एक Leica 50MP का कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा PDAF और OIS के साथ, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Xiaomi 14 CIVI Phone में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Xiaomi 14 CIVI का इंडिया में प्राइस

इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 39,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 44,999 रुपये में मिलने वाला है। इसके अलावा फोन पर आपको ICICI Bank Debit और Credit Card पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा थाहा है। फोन की सेल 20 जून, 2024 को होने वालों है। आप इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट, Xiaomi Retail और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :