शाओमी ने हाल ही में अपनी 13 सीरीज लॉन्च की है जिसमें Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल हैं। अब कंपनी इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन Xiaomi 13 Ultra लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे काफी लंबे समय से टीज़ कर रही है। अभी हमारे पास इसके सटीक स्पेसिफिकेशन्स तो नहीं हैं लेकिन कुछ लीक्स के जरिए इसके स्पेक्स की जानकारी मिली है।
हम इसकी तुलना दो लीडिंग कंपनियों सैमसंग और एप्पल के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोंस से कर रहे हैं।
Xiaomi 13 Ultra काफी साफ और यूनिक डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन का डिजाइन इसे महंगे डिवाइस जैसा लुक देता है। यह फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ आएगा जिस पर धूल के कणों से बचाव के लिए एंटीबैक्टीरियल कोटिंग भी दी गई है। फोन में मेटल एलॉय फ्रेम है और पीछे की तरफ एक बड़ा सर्क्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया है। यह कैमरा मॉड्यूल बैक पर एक बड़ा बम्प बनाता है और यह कम से कम दो रंगों व्हाइट और ग्रीन में लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra चार अलग-अलग रंगों जैसे फैंटम ब्लैक, ग्रीन, क्रीम और लैवेंडर में उपलब्ध है। इसके बैक पर एक फ्रॉस्टेड मैट पैनल है जो Samsung Galaxy S22 Ultra के डिजाइन से काफी मिलता-जुलता है। फोन के पिछले हिस्से पर तीन बड़े कैमरा रिंग्स और दो छोटे रिंग्स हैं जिनमें लेजर AF और कैमरे दिए गए हैं। इसका वज़न 234g और यह 8.9mm मोटा है। फोन के साथ एक S पेन भी मिलता है जिसे फोन से बाहर निकाला जा सकता है।
Apple iPhone 14 Pro Max ग्लास बॉडी के साथ आता है जिसके बीच में एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है। फोन का वज़न 240 ग्राम है और यह 7.9mm मोटा है। यह चार कलर ऑप्शंस में आता है: स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल। इसके बैक पर लिडर स्कैनर और LED फ़्लैश के साथ तीन कैमरा रिंग्स हैं जो एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में रखे गए हैं। फोन के फ्रन्ट पर एक पिल-शेप नॉच है जिसे डायनेमिक आइलैंड कहा जाता है।
Xiaomi 13 Ultra में 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S23 Ultra एक 6.8-इंच डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले से लैस है जो 1440 x 3088 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
iPhone 14 Pro Max में 6.7-इंच की LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1290 x 2796 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलता है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
कहा गया है कि Xiaomi 13 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC लगाया जाएगा जिसे कथित तौर पर 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। Xiaomi 13 Ultra MIUI 14 काम करने कर सकता है जो कि एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
Samsung Galaxy S23 Ultra एक कस्टमाइज्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ तीन स्टोरेज ऑप्शंस में आता है जो कि 12GB 256GB, 12GB 512GB और 12GB 1TB हैं। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OneUI 5.1 पर चलता है।
iPhone 14 Pro Max एप्पल के लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है और यह iOS 16 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है लेकिन इसे iOS 16.4.1 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस फोन को चार स्टोरेज ऑप्शंस 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में खरीद जा सकता है।
Xiaomi 13 Ultra एक क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 50MP सोनी IMX989 प्राइमरी कैमरा और तीन अन्य 50MP के सेन्सर शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने की तरफ इसमें 32MP का सेल्फ़ी शूटर होगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 10MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेन्सर, 10MP टेलीफ़ोटो सेन्सर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। इसमें 12MP का सेल्फ़ी शूटर दिया गया है।
iPhone 14 Pro Max में एक TOF 3D LiDAR स्कैनर के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का टेलीफ़ोटो सेन्सर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर भी एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है।
Xiaomi 13 Ultra एक 4900mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy S23 Ultra में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iPhone 14 Pro Max में 4323mAh की बैटरी है और एप्पल का दावा है कि यह 30 मिनट में 0% से 50% चार्ज हो सकती है।