Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro लॉन्च, 108MP कैमरा और 8GB रैम से लैस, दूसरे फोंस के लिए मुसीबत

Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro लॉन्च, 108MP कैमरा और 8GB रैम से लैस, दूसरे फोंस के लिए मुसीबत
HIGHLIGHTS

Xiaomi ने अपने Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11 Lite 5G NE को लॉन्च कर दिया है

ये फोंस लॉन्च होते ही कई अन्य फोंस के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं

आइये जानते हैं Xiaomi के इन लेटेस्ट फोंस का प्राइस और स्पेक्स

Xiaomi के ग्लोबल इवेंट में Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro मोबाइल फोंस को लॉन्च कर दिया गया था। दोनों ही नए फोंस में आपको होल-पंच डिस्प्ले डिजाईन मिल रहा है, इसके अलावा कंपनी ने इन फोंस में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल किया है। Xiaomi का कहना है कि फोंस को कंपनी ने Cinematic Experience को ध्यान में रखकर डिजाईन किया है। इसके अलावा फोंस में आपको फोटो और विडियो फीचर की एक लिस्ट मिल रही है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

अगर हम Xiaomi 11T Pro की चर्चा करें तो इसमें आपको कई सबसे धाकड़ फीचर मिल रहे हैं। फोन में आपको 121GB की रैम और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलने वाली है। इसके अलावा अगर हम Xiaomi 11T की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको 8GB की रैम के साथ 33W की चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है। इसके अलावा भी कंपनी ने एक अन्य फोन को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi की ओर से एक अन्य फोन को Xiaomi 11 Lite 5G NE के तौर पर लॉन्च किया है, यह एक मिड-रेंज मोबाइल फोन है। इस मोबाइल फोन यानी Xiaomi 11 Lite 5G NE में आपको एक Triple Camera setup मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक flat 10-bit AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G का लॉन्च नहीं रहा अब राज़, इस दिन होगी लॉन्चिंग, देखें फीचर्स के बल पर किन फोंस से होगी टक्कर

क्या है Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11 Lite 5G NE का प्राइस 

अगर हम Xiaomi 11T मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन को आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र EUR 499 (लगभग 43,300 रुपये) में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को EUR 549 लगभग 47,700 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा Xiaomi 11T Pro मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को EUR 649 यानी लगभग 56,400 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को EUR 699 यानी लगभग 60,700 रुपये में लिया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे EUR 749 यानी लगभग 65,000 रुपये में ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव

इसके अलावा अगर हम Xiaomi 11 Lite 5G NE की चर्चा करें तो इसे आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में EUR 349 यानी लगभग 30,300 रुपये में ले सकते हैं। हालाँकि अगर आप इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को लेना चाहते हैं तो आप इसे EUR 399 यानी लगभग 34,600 रुपये में ले सकते हैं। इतना ही नहीं इसके टॉप मॉडल यानी Xiaomi 11 Lite 5G NE को आप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में भी ले सकते हैं। हालाँकि इसकी कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार

इसके अलावा  Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11 Lite 5G NE की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसके अलावा इंडिया में इन फोंस को कब तक लाया जाने वाला है, इसके बारे में भी कोई जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर

Xiaomi 11T के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Xiaomi 11T फोन में आपको एक 6.67-इंच की फ्लैट AMOLED फ्लैट डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में आपको एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 1200 Ultra प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB की स्टैण्डर्ड रैम मिल रही है। फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में रियर पर आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक टेलीमैक्रो शूटर भी आपको फोन में मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 67W की Xiaomi turbo Charging सपोर्ट से लैस है। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव

Xiaomi 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-इंच की फ्लैट 10-बिट AMOLED True Color डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास विक्ट्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 12GB तक की रैम से लैस है। इस मोबाइल फोन में आपको एक पिछले फोन के जैसा ही ट्रिपल कैमरा मिल रहा है। इसमें आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक टेलीमैक्रो लेंस मिल रहा है। फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार

इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 120W की Xiaomi HyperCharge Fast charging से लैस है। फोन को पूरी तरह से मात्र 17 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें:  BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर

Xiaomi 11 Lite 5G NE के स्पेसिफिकेशन और फीचर 

फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ 10-बिट फ्लैट AMOLED ट्रू-कलर डिस्प्ले मिल रही है। यह एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। फोन में आपको एक ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल रहा है। फोन 8GB की रैम से लैस है। Xiaomi 11 Lite 5G NE में आपको एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का टेलीमैक्रो लेंस मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 20MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 4250mAh की बैटरी मिल रही है। यह भी पढ़ें: iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo