OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स

OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

जल्द दुनिया में एंट्री लेगा 15600mAh की बैटरी वाला ये मोबाइल फोन Oukitel WP15 Rugged 5G

अपनी बड़ी बैटरी और 5G की ताकत के दम पर WP15 Rugged 5G Phone एक नया ही आयाम लिखने वाला है

WP15 Rugged 5G Phone दुनिया के किसी भी फोन को टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है

Oukitel की ओर से ऐसा सामने आ रहा है कि वह दुनिया के पहले Rugged Phone को लॉन्च करने जा रहा है, जो न केवल 5G की ताकत से लैस होगा, बल्कि इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी 15,600mAh क्षमता की बैटरी है। ऐसी बड़ी बैटरी के साथ अभी तक दुनिया में कोई भी फोन नहीं आया है। ऐसा माना जा रहा है कि Oukitel के इस मोबाइल फोन यानी Oukitel WP15 को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में इतनी बड़ी बैटरी को इसलिए भी शामिल किया जा रहा क्योंकि इसके माध्यम से 5G की सबसे शानदार स्पीड को आपतक पहुँचाया जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को मात्र एक बार चार्ज करने के बाद लगभग एक सप्ताह तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Nokia Rugged स्मार्टफोन 27 जुलाई को हो रहा है लॉन्च, क्या हो सकता रूमर्ड XR20

WP15 Rugged 5G Phone को फ्री में भी पाया जा सकता है

आपको बता देते है कि इस पों में ऐसे तो कई सबसे तगड़े फीचर्स आपको मिलनेवाले हैं। हालाँकि कंपनी के इस मोबाइल फोन यानी WP15 Rugged 5G Phone के पार्सल के रूप में आपको बहुत कुछ दे रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि कंपनी की ओर से एक गिवअवे (Giveaway) भी किया जाने वाला है, जिसमें आप इस मोबाइल फोन यानी WP15 Rugged 5G Phone को फ्री में पा सकते हैं, हालाँकि इसके अलावा आपको इसके साथ 70 से भी ज्यादा अन्य प्राइज भी मिल सकते हैं। अगर हम कीमत की चर्चा करें तो WP15 Rugged 5G Phone को 299.99 डॉलर में अलीएक्सप्रेस (AliExpress) के माध्यम से 23 अगस्त से ख़रीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले ही दिखाया अपना दम, देखें क्या खूबी हैं इस सस्ते 5G Phone की

कैसे फीचर होंगे Ouokitel WP15 Rugged 5G Phone में 

सबसे बड़ी बैटरी (Huge Battery) से लैस है फोन: आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन यानी WP15 Rugged 5G Phone में आपको 5G सपोर्ट के साथ साथ 15,600mAh क्षमता की अभी तक की दुनिया की किसी भी स्मार्टफोन में आई सबसे बड़ी बैटरी कहा जा सकता है। इसके अलावा फोन में आपको एक Rugged Design भी मिल रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं यह मोबाइल फोन यानी WP15 Rugged 5G Phone MIL-STD-810G सर्टिफाइड है। इसके अलावा इसमें आपको बिना किसी बाधा वाली सबसे दमदार कनेक्टिविटी मिलती है, इसके अलावा आपको इसमें 1300 घंटे का स्टैंड बाय टाइम और 90 घंटे का कॉलिंग टाइम आदि भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: Nokia इंडिया में करेगा बड़ा धमाका, जल्द इंडिया ला सकते है पहला 5G Phone Nokia X20, जानें डिटेल्स

इसके अलावा आपको बता देते है कि आपको इस बैटरी में WP15 Rugged 5G Phone के साथ 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल ही है। यह फोन उन लोगों के साथ एक आदर्श फोन कहा जा सकता है जो काफी दिनों के लिए एडवेंचर पर निकलते हैं और बीच में उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग (Reverse Charging) सपोर्ट भी मिल रही है, इसका मतलब है कि फोन को आप एक पॉवर बैंक (Power Bank) के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि फ़ास्ट चार्जिंग होने के कारण फोन में आपको तेजी से इसे चार्ज करने की भी क्षमता मिलता जाती है, इसी कारण WP15 Rugged 5G Phone को मात्र 5 घंटों में ही पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। 

फ़ोन में मिलने वाला है तगड़ा प्रोसेसर 

आपको बता देते है कि WP15 Rugged 5G Phone में आपको मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 5G को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आपको बड़ी बैटरी के साथ साथ सबसे तगड़ी 5G कनेक्टिविटी भी इस मोबाइल फोन में मिल रही है। इसे भी पढ़ें: इंटरनेट स्पीड में पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है भारत, आप क्या कहते हैं इसपर

हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको 8GB रैम मिल रही है, जो आपके किसी भी काम को करने में फोन को तेजी से काम करने की क्षमता प्रदान करती है। WP15 Rugged 5G Phone में आपको 128GB की स्टोरेज भी मिल रही है। जिसे आप TF यानी माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसे भी पढ़ें: महंगे ही नहीं बेहद सस्ते में भी आते हैं 5G स्मार्टफोन, देखें सस्ते 5G मोबाइल फोंस की लिस्ट यहाँ

धांसू है WP15 Rugged 5G Phone का कैमरा 

यहाँ आपको बता देते है कि WP15 Rugged 5G Phone में आपको एक 48MP का Sony SF प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, इतना ही पोर्ट्रेट के लिए आपको फोन में एक 0.3MP का वर्चुअल कैमरा भी मिल रहा है। 

दमदार है WP15 Rugged 5G Phone की डिस्प्ले 

WP15 Rugged 5G Phone में आपको एक 6.52-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा डिस्प्ले बेहद ही बढ़िया है जो आपको क्रिस्प डिटेल्ड और ऑब्जेक्ट्स को बड़ा करके दिखाती है। कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि यह WP15 Rugged 5G Phone एक सम्पूर्ण फोन है। 

IP68/IP69K + MIL-STD-810G सर्टिफाइड है ये फोन 

यहाँ आपको बता देते है कि Oukitel WP15 Rugged 5G Phone अभी तक के एक आगामी फोन की श्रेणी में शामिल है जो वाटर, डस्ट, ड्राप प्रूफ बनाया गया है, इस WP15 Rugged 5G Phone को OPP68 और IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे एक मिलिट्री ग्रेड (Militry Grade) का फोन बना देता है। इसके अलावा इसके Rugged डिजाईन के लिए इसे MIL-STD-810G का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।  इसे भी पढ़ें: फोन चोरी होने पर आपका पर्सनल डेटा भी आ सकता है खतरे में, कैसे सुरक्षित रखें फोन का डेटा, ये रहे स्टेप्स

वाया:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo