World Photography Day 2020: भारत में मौजूद टॉप कैमरा स्मार्टफोंस की लिस्ट
आज World Photography Day 2020 पर हम आपको कुछ सबसे दमदार कैमरा स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं
इन स्मार्टफोंस के बारे में आप पहले भी जानते होंगे, लेकिन आज आप जानने वाले है कि आखिर कैमरा को देखते हुए यह स्मार्टफोंस कितने शानदार हैं
आज World Photography Day 2020 के मौके पर आप इन सबसे बेहतर कैमरा स्मार्टफोंस को खरीद सकते हैं
अगर हम इस समय की बात करें तो भारत में नहीं दुनिया भर में कहीं भी एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोंस को खरीदना या उसके बारे में जानना ज्यादा मुश्किल नहीं है। हालाँकि इसके लिए कंपनियों की ओर से अफोर्डेबल कीमत में शानदार स्मार्टफोंस को लोगों तक बेहतरीन स्पेक्स के साथ पहुँचना है। अगर कंपनियों की नजर ज्यादा बढ़िया कैमरा की ओर नहीं जाती तो शायद ही हमें इस समय कम कीमत में कुछ सबसे बेहतर स्मार्टफोंस को बेहतरीन कैमरा के साथ खरीदना मुश्किल होता। आपको बता देते हैं कि आप Rs 10,000 की कीमत के अंदर ही एक डिसेंट कैमरा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हालाँकि अगर आपको 64MP कैमरा के साथ स्मार्टफोन चाहिए तो आपको बता देते है कि आप इस स्मार्टफोन को Rs 20,000 की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं। आज World Photography Day 2020 के मौके पर हम आपको कुछ सबसे बेहतर कैमरा वाले स्मार्टफोंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस समय भारत में खरीद सकते हैं।
यह स्मार्टफोंस आपको प्रीमियम श्रेणी में मिलने वाले हैं, हालाँकि इनकी कीमत के बारे में जानकर आप कुछ चिंता में पड़ सकते हैं, और सोच सकते हैं कि आखिर इतनी ज्यादा कीमत में आप कैसे इन स्मार्टफोंस को खरीद खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपको एक दमदार कैमरा स्मार्टफोन की जरूरत है जो आपके लिए एक प्रोफेशनल कैमरा की भाँती तसवीरें ले सके तो आपको कीमत के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए। इस लिस्ट में मौजूद कैमरा स्मार्टफोंस अपने कैमरा की दमदार परफॉरमेंस और दमदार कैमरा के लिए जाने जाते हैं।
iPhone 11 Pro
5.8 इंच डिस्प्ले वाला iPhone 11 प्रो iPhone XS का उत्तराधिकारी है। दूसरी ओर iPhone 11 प्रो मैक्स, 6.5-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और यह iPhone XS Max का उत्तराधिकारी है। दोनों एक नए सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसमें 1,200 निट्स ब्राइटनेस मौजूद है। स्क्रीन 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा दक्षता वाली हैं। आईफ़ोन पर स्थानिक ऑडियो, डॉल्बी एटमोस, डॉल्बी विज़न एचडीआर 10 जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।
नया iPhone 11 प्रो और प्रो मैक्स ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। सभी 12-मेगापिक्सल सेंसर हैं, जिसमें एक वाइड-एंगल, एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस है। अपफ्रंट में iPhone 12 जैसा ही 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसमें सभी समान फीचर्स होंगे। Apple का कहना है, iPhone 11 प्रो, iPhone XS की तुलना में 4 घंटे अधिक बैटरी जीवन प्रदान करेगा, जबकि iPhone 11 Pro Max iPhone XS Max की तुलना में 5 घंटे अधिक बैटरी जीवन प्रदान करेगा। Apple बॉक्स में एक 18W फास्ट चार्जर को भी बंडल करेगा।
Xiaomi Mi 10
Xiaomi Mi 10 मोबाइल फोन को 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक Super AMOLED पैनल है, जिसे गोरिला ग्लास 5 ससे सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 90Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन HDR10+ प्लेबैक से भी सर्टिफाइड है।
डिस्प्ले में आपको एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, जो आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलता है, इसके अलावा यह एक Octa-core CPU है, जिसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में आपको 8GB के साथ साथ 256GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन को MIUI 11 पर आधारित एंड्राइड 10 पर लॉन्च किया गया है।
फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको पंच-होल नौच में मिल रहा है। आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4780mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो आपको 30W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है, इसमें आपको दोनों ही यानी वायर्ड और वायरलेस ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा फोन में आपको 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही।
Samsung Galaxy S20 Ultra
Samsung Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच की QHD Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 511ppi पिक्सल काउंट के साथ आई है। Galaxy S20 Ultra में 12GB या 16GB LPDDR5 रैम मिलेगी जबकि स्टोरेज के मामले में LTE और 5G वैरिएंट में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगा। बैटरी कैपेसिटी की चर्चा करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
Galaxy S20 Ultra का मेजरमेंट 166.9x76x8.8mm है और इसका वज़न 220 ग्राम (5G वैरिएंट 222 ग्राम) है। कुछ कैमरा सेंसर से दो मॉडल्स पर अपग्रेड है। वाइड एंगल और डेप्थ कैमरा के अलावा, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यह OIS, PDAF के साथ आया है। डिवाइस में एक 48 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/3.5 है और यह PDAF, OIS ऑफर करता है। Galaxy S20 Ultra में नया पेरीस्कोप-स्टाइल टेलीफ़ोटो लेंस शामिल किया गया है जो 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम और 100x तक सुपर रेज़ोल्यूशन ज़ूम ऑफर करता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 40 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.2 है।
Vivo X50 Pro
Vivo X50 Pro Android 10 पर काम करता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.56-inch फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्सल) 3D कर्व्ड Ultra O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है और इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जो गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल शूटर मिलता है और एक 13 मेगापिक्सल का बोकह शूटर और 8 मेगापिक्सल का टेलीस्कोपिक सेन्सर है।
Vivo के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा में सुपर क्लियर नाइट मोड, 3D स्टेबलाइज़ेशन, एक्सट्रीम नाइट विजन, एस्ट्रो मोड, सुपर नाइट HDR, मोशन AF ट्रैकिंग और इंस्टेंट Vlog फीचर मिलते हैं। Vivo X50 Pro में 256GB UFS2.1 स्टोरेज दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।
Google Pixel 4a
Google Pixel 4a में 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Google ने भी पंच होल डिस्प्ले का चुनाव कर लिया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है।
कैमरा के मामले में स्मार्टफोन 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ आया है जो f/1.7 ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ आया है। फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूजर्स 30, 60, या 120fps पर 1080p, 30, 60, या 240fps पर 720p विडियो और 30fps पर 4K विडियो शूट कर सकते हैं।
कैमरा फीचर्स में लाइव HDR+, ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल, निघट साइट और पोर्ट्रेटमोड शामिल है। स्मार्टफोन में ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले और लॉक स्क्रीन के लिए नाउ प्लेयिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसे Titan M सिक्योरिटी मॉड्यूल भी दिया गया है। फोन में 3.5mm हैडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद है लेकिन इसे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Galaxy Note 10 Lite
Samsung Galaxy Note10 Lite में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED Plus Infinity-O Display दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सिनोस 9 सीरीज़ 9810 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है जिसे Mali G72MP18 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 6GB, 8GB LPDDR4x RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर काम करता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Samsung Galaxy Note10 Lite में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 12MP डुअल पिक्सल रियर कैमरा (f/1.7 अपर्चर) के साथ अत है और फोन में 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस (f/2.4 अपर्चर के साथ) दिया गया है और साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल किया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy Note10 Lite में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का वज़न 199 ग्राम है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile