माइक्रोसॉफ्ट ने कल कर्इ चीजों की घोषणा की जिनमें से एक (होलोलेंस) ऐसा दिखता है जैसा कि यह साइंस फिक्शन मूवी से आया हो। इन घोषणाओं के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट ने फोन्स के लिए आने वाले विंडोस 10 को भी प्रस्तुत किया।
इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने बेहतर इंटीग्रेशन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है और यह सभी प्लेटफॉर्म्स में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को एकीकृत करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। हम संक्षेप में नीचे बातें बताने जा रहे हैं लेटेस्ट अपडेट के 10 चीजें जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
1. सबसे पहले, फोन्स के लिए विंडोस 10 के इंटरफेस में अभी भी लाइव टाइल्स हैं, लेकिन फुल स्क्रीन बैकग्राउंड के ऊपर पारदर्शी टाइल्स के साथ अब इसे अधिक शानदार बनाया गया है।
2. अब सभी नोटिफिकेशन्स के प्रति एक्शन किया जा सकता है और नोटिफिकेशन पॉप अप से ही सीधे उनका निपटारा किया जा सकता है।
3. फोन्स के विंडोस 10 में लगे नये सॉफ्टवेयर कीबोर्ड में, एक जॉयस्टीक है जिसमें यह ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे कि लेनेवो अपने थिंकपैड लैपटॉप्स में सूक्ष्मता के लिए रेड प्वॉइंटिंग स्टीक का उपयोग करता है।
4. माइक्रोसॉफ्ट ने फोन्स के लिए विंडोस 10 में, स्काइप चैट को अपने नये स्टॉक मैसेजिंग एप्प में कुछ वैसे ही इंटीग्रेट कर दिया है जैसे कि गूगल ने हैंगआउट के साथ किया है।
5. सभी प्लेटफॉर्म्स के बीच सीमलेस एप्प इंटीग्रेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के जोर के कारण, माइक्रोसॉफ्ट के एप्प्स जैसे आउटलुक, मैप्स, स्काइपी फोटोज और मैसेजिंग सभी रजिस्टर्ड डिवाइसेज में सिंक्रोनाइज हो जायेंगे। अब एक्शन सेंटर ही आपके पीसी पर सिंक्रोनाइज करता है। इसलिए यदि आप अपने फोन पर किसी नोटिफिकेश को निरस्त करते हैं तो यह दूसरे सभी कनेक्टेड डिवासेज से निरस्त हो जायेगा।
6. नया आउटलुक एप्प वर्ड सपोर्ट बिल्ट के साथ आता है जो यूजर्स को पूरे टेक्स्ट फॉर्मेंटिंग को बदलने की सुविधा देगा और यहां तक कि आपको टेबल इंसर्ट करने की भी सुविधा देगा। यह एप्प आर्इएमएपी के माध्यम से सभी प्लेटफॉर्म्स में जीमेल को भी सपोर्ट करेगा।
7. कोर्टाना को बेहतर तरीके से पूरे इकोसिस्टम में इंटीग्रेट किया गया है और यह आपको बेहतर ढंग से समझने के योग्य होगा। आप नेविगेशन संबंधी निर्देशों को दोहराने या टेक्स्ट के साथ एक हैशटैग को केवल एड करने के लिए कोर्टाना से अनुरोध कर सकते हैं और यह इस काम को करेगा।
8. ऑफिस का नया वर्जन, जो बेहतर टच ऑप्टीमाइजेशन देता है, उसे फोन्स के विंडोस 10 में शामिल किया गया है।
9. विंडोस 10 के साथ, नया स्पार्टन ब्राउजर भी अपनी इण्ट्री करेगा। यह इंटरनेट एकसप्लोरर की जगह ले लेगा और आर्इर्इ10 के मुकाबले बेहतर फंक्शनैलिटी लायेगा। इसमें ऑफलाइन ब्राउज़िंग के लिए भी “पॉकेट” जैसा सुविधा निर्मित है।
10. माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, विंडोस फोन 8.1 पर चलने वाले सारे डिवाइसेज का फोन के विंडोस 10 में अपडेट हो जायेगा लेकिन कुछ ऐसी भी डिवाइसेज हो सकती हैं जो नये ओएस के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करें, जो कटौती नहीं कर पायें।