भारत में 5G नेटवर्क (5G Network) उपलब्ध होने से पहले ही इसका क्रेज़ बढ़ता जा रहा है और 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones) की डिमांड बढ़ती जा रही है। बहुत सी कंपनियाँ 5G स्मार्टफोंस पेश कर चुकी हैं हालांकि अगर आप 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) अभी से खरीद लेते हैं तो यह एक घाटे का सौदा हो सकता है। स्मार्टफोन निर्माता 2021 में बहुत से 5G स्मार्टफोन को लाने वाली हैं जिन्हें भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स (Indian Smartphone User) की जरूरतों को देखते हुए पेश किया जाएगा। हालांकि यजर्स को सस्ते 5G स्मार्टफोन खरीदने से बचना चाहिए। ऐसा क्यों ये हम आगे बताने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
Reliance Jio और Airtel ने 5G सर्विस (5G Service) का ऐलान किया है लेकिन इसके रोलआउट में देरी हो सकती है क्योंकि अभी 5G स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) का आवंटन नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि 5G सर्विस (5G Service) को भारत में मिड-2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। अभी भारत में 5G नेटवर्क (5G network) उपलब्ध नहीं है। 5G नेटवर्क दो फ्रिक्वेंसी बैंड सपोर्ट करता है। इसमें से एक सब-6 GHz और दूसरा एक हाई फ्रिक्वेंसी मिलीमीटर वेव है, जिसके लिए 100Ghz और इससे ज्यादा की जरूरत होती है जिसकी नीलामी प्रक्रिया होनी है। ऐसे में अगर आप अभी से 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) खरीदते हैं तो आपको 4G नेटवर्क (4G Network) पर भी काम चलाना होगा। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G का लॉन्च नहीं रहा अब राज़, इस दिन होगी लॉन्चिंग, देखें फीचर्स के बल पर किन फोंस से होगी टक्कर
पिछले 2 साल में 5G नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर (5G network infrastructure) विकसित करने में काफी कम किया गया है लेकिन 5G के जारी होने में अभी लंबा वक्त लगेगा। जैसे शुरुआत में 4G नेटवर्क (4G Network) को कुछ ही रीज़न में पेश क्या गया था ऐसे ही 5G को भी कुछ ही शहरों में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स को 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) खरीदने से पहले थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए। इसके अलावा, गांव और छोटे कस्बों तक 5G नेटवर्क (5G Network) उपलब्ध होने में सालों का वक्त लग सकता है। यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव
अगर आपका बजट लिमिटेड है और आप 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें कि ये आपको एक सस्ते 5G फोन (Low Cost 5G Phone) से काम चलाना होगा लेकिन इसके लिए 5G प्लान (5G Plan) की शुरुआत में काफी महंगे होंगे। ऐसे में बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 5G रीचार्ज प्लान (5G Recharge Plan) काफी महंगे हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
स्मार्टफोन निर्माता सस्ते 5G फोंस (5G Phones) में फीचर्स और स्पेक्स के मामले में काफी समझौता करते हैं। इनमें यूजर्स को दमदार प्रॉसेसर, लोअर क्वालिटी कैमरा और छोटी बैटरी दी जाती है। ऐसे में 5G स्मार्टफोन खरीदने से बेहतर है कि 4G फोन (4G Phone) ही खरीद लिया जाएग क्योंकि 5G स्मार्टफोन के ये स्पेक्स अगले 2 साल में बेकार हो जाएंगे। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
अभी 5G नेटवर्क (5G network) उपलब्ध होने में समय लगेगा और नया 5G स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो जब तक भारत में 5जी नेटवर्क (5G Network) लॉन्च होगा तब तक 5G तकनीक आउटडेटेड (5G Technology) हो जाएगी। ऐसे में आपका पैसा बेकार हो जाएगा। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार