iQOO 12 Anniversary Edition को Desert Red Colour Option में पेश किया गया है।
iQOO 12 के इस नए Edition को अलग अलग दो स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है।
12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आने वाले iQOO 12 Anniversary Edition की कीमत 52,999 रुपये है।
अपनी चौथी सालगिरह के मौके पर iQOO की ओर से ग्राहकों को एक स्पेशल गिफ्ट दिया गया है। कंपनी ने इस दिन को खास बनाने के लिए एक नए स्पेशल edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। असल में हम iQOO 12 Anniversary Edition की बात कर रहे हैं। इस फोन को अब भारत के बाजार में भी लाया गया है। iQOO 12 को सबसे पहले December महीने में पिछले साल पेश किया गया है, जो दो अलग अलग कलर में आया था। इस फोन को legend और alpha कलर में लाया गया था। हालांकि अब कंपनी इस फोन के एक नए ही Red Edition को ले आई है।
क्या अंतर है iQOO 12 Anniversary Edition में?
आपको बता देते है कि असली वैरिएन्ट के मुकाबले iQOO 12 Anniversary Edition में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों ही फोन्स के स्पेक्स एक समान हैं। हालांकि एक ही मात्र बदलाव आपको नजर आने वाला है। इस फोन को Desert Red Colour वैरिएन्ट में लॉन्च किया गया है। हालांकि बैक पैनल में टेक्स्चर भी मिल रहा है।
iQOO 12 Anniversary Edition की कीमत और उपलब्धता
अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन को दो अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है। आप फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 52,999 रुपये है। हालांकि फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 57,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। एक बात और है कि iQOO 12 Anniversary Edition फोन के स्टैन्डर्ड वैरिएन्ट से महंगा नहीं है।
iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
iQOO 12 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में Adreno GPU और Q1 चिपसेट मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, जो Origin OS 4.0 पर काम करता है।
इसके साथ ही फोन में एक 50MP का Primary Camera मिलता है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। अंत में आपको बता देते है कि इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।