Holi 2024: इन 5 स्मार्टफोन्स के साथ पानी से भी खेल सकते हैं Holi, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 20-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Holi 2024 में कौन से फोन्स पानी में भी चलने वाले हैं?

किन फोन्स के साथ आप Holi 2024 में पानी में भीगने के बाद भी फोटो और वीडियोग्राफी कर सकते हैं।

Holi 2024 में ये 5 स्मार्टफोन आपके बेहद काम आने वाले हैं, क्योंकि यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

रंगों का त्योहार होली अब बस आने ही वाला है। इस दिन हम सभी दोस्तों और परिवार के साथ रंगों और पानी के साथ Holi खेलने के लिए रोमांचक और प्रेम भरे पलों को कैद करना चाहते हैं, लेकिन नियमित स्मार्टफोन के साथ ऐसा करना होली के दिन नुकसानदायी हो सकता है, असल में इस दिन अगर आप आम स्मार्टफोन के साथ पानी और रंगों के बीच फोटो लेते हैं तो डिवाइस खराब हो सकता है। हालाँकि, अगर आपके पास एक सही स्मार्टफोन है, तो आप इसके खराब होने की चिंता किए बिना इस फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो अच्छे से ले सकते हैं। फिर चाहे कितना ही पानी हो, या कितने ही रंग उड़ रहे हों, आपका स्मार्टफोन खराब नहीं होने वाला है।

सही स्मार्टफोन का मतलब है वाटरप्रूफ या वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फोन

अगर आपके पास एक वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है तो आप इसकी मदद से बेहतरीन फोटो और वीडियोग्राफी कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि स्मार्टफोन को पानी और धूल प्रतिरोध की पेशकश करने का दावा तो करते हैं, लेकिन अगर किसी भी कारण से फोन को पानी से कोई क्षति होती है, तो कंपनी वारंटी आदि से मुकर जाती है, ऐसा कई मामलों में हुआ है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए। असल में अगर आपका फोन एक साल की वारंटी में हैं तो हो सकता है कि आपको इसे सही करने का खर्च न उठाना पड़े। आइए जानते है कि आखिर इस होली कौन से स्मार्टफोन आपके फोटो और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट होने वाले हैं।

हमने यहाँ आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है जिसमें 5 फोन्स हैं, ये फोन्स इस होली आपके बेहद काम के हो सकते हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई फोन है और यह वारंटी में है तो आप इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर ऐसा नहीं है तो आपको दिक्कत आ सकती है। हालांकि अगर आपका फोन वारंटी में है तो यह सही हो सकता है और आपसे कुछ मामलों में इसके लिए कुछ खर्च भी नहीं लिया जाने वाला है। हालांकि वारंटी के बिना इन फोन्स के साथ भी आपको दिक्कत हो सकती है।

ये 5 फोन्स आपको होली को बना देंगे Super Holi 2024

Xiaomi 14


Xiaomi 14 की कीमत भारत में 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज के लिए 69,999 रुपये है। आप इसकी कीमत से ही समझ गए होंगे कि आखिर फोन में सभी लेटेस्ट फीचर मिल रहे होंगे। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है, जो फोन के वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट होने को दिखाती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ ही अन्य कई शानदार फीचर मिलते हैं।

Nothing Phone 2a


इस फोन में IP54 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट के साथ साथ डस्ट रेसिस्टेंट भी बना देती है। इसके अलावा फोन में एक 120Hz डिस्प्ले मिलती है, यह एक 10bit Flexible AMOLED स्क्रीन है। इसके अलावा फोन में 12GB+8GB रैम यानि कुल 20GB रैम सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी है। इस फोन की यही सबसे बड़ी खासियत हैं, हालांकि इस फोन की पहचान इसका यूनीक ट्रांसपेरेंट डिजाइन है।

Realme 12 Pro Plus


अगर इस फोन के बात की जाए तो इसमें IP65 रेटिंग मिलती है। इसके माध्यम से फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा इस फोन में बेहतरीन वेगन लेदर डिजाइन मिलता है। फोन में Sony IMX890 OIS सेन्सर भी मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर भी मिलता है यह एक 5G प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 3D VC Cooling System भी मिलता है। इस फोन में 24GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है।

Redmi Note 13 Pro+


इस फोन में ग्राहकों को IP68 Rating मिलती है, इसके साथ ही फोन डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ भी बन जाता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन को IEC 60529 स्टैन्डर्ड के आधार पर टेस्ट किया गया है और इसके बाद इसे IP68 रेटिंग सए नवाजा गया है। इस सीरीज में दो फोन्स को लॉन्च किया गया है। आपको दोनों में ही 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है। फोन के Pro Model में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि इसके अलावा Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के साथ भी आप इस होली पर बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।

OnePlus 12R


OnePlus के इस फोन की बात करें तो इसे IP64 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है। इसके अलावा इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको Dual Cryo-velocity VC Cooling system मिलता है। फोन में एक 50MP का SONY IMX890 कैमरा भी है। इस फोन में 16GB तक की रैम है।

Vivo V30


इस Vivo Phone में IP54 रेटिंग मिलती है। इसका मतलब है कि यह फोन भी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इस फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ Display मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra


Samsung Galaxy S24 Series में IP68 रेटिंग मिलती है, इसका मतलब है कि यह Flagship Phone भी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। फोन को लगभग 30 मिनट तक 5 फुट गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अगर इससे ज्यादा समय होता है तो आपको दिक्कत आ सकती है। फिर आपसे फोन को रिपेयर करते हुए पूछा जाए कि आखिर फोन कैसे पानी में गया तो आपको एक सही जवाब देना होगा, अगर सर्विस सेंटर के लोग इस बात को नहीं मानते हैं तो आपको फोन को ठीक करने के लिए पैसे देने होंगे।

Samsung Galaxy A55 5G


सैमसंग के इस फोन में IP67 रेटिंग मिलती है। फोन को लगभग 30 मिनट तक 1 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसका मतलब है कि आप इस फोन से होली पर बेहतरीन फोटो ले सकते है। फोन पर पानी गिर जाने से भी आपको दिक्कत नहीं आने वाली है। सैमसंग गैलक्सी A55 5G में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

इन फोन्स की होगी बम्पर सेल?

इनकी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता के कारण ही इन फोन्स की इस होली पर बम्पर सेल हो सकती है? हालांकि इस लिस्ट में हमने कुछ महंगे फोन्स को भी शामिल किया है, शायद हो सकता है कि इस कारण कुछ फोन्स की सेल न हो पाए लेकिन ऐसा माना जा सकता है कि इन फोन्स की सेल बढ़ जाए।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :