Vivo Y58 5G Launched: भारत में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला किफायती 5G फोन, देखें टॉप फीचर्स

Vivo Y58 5G Launched: भारत में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला किफायती 5G फोन, देखें टॉप फीचर्स
HIGHLIGHTS

Vivo Y58 5G को आज भारत में कंपनी की Y-सीरीज में लेटेस्ट पेशकश के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।

यह नया 5G फोन दो कलर ऑप्शंस में आता है और इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

आइए इस नए वीवो फोन की कीमत, उपलब्धता और टॉप फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y58 5G Launched: Vivo Y58 5G को आज भारत में कंपनी की Y-सीरीज में लेटेस्ट पेशकश के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया 5G फोन दो कलर ऑप्शंस में आता है और इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo Y58 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC से लैस है। यह एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP64-रेटेड भी है। आइए इस नए वीवो फोन की कीमत, उपलब्धता और टॉप फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y58 5G Price

Vivo Y58 स्मार्टफोन की कीमत सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन के लिए 19,499 रुपए रखी गई है। इसे हिमालयन ब्लू और सुंदरबन्स ग्रीन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह वर्तमान में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी बड़े रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y58 5G को SBI कार्ड, येस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC आर इंडसइंड बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदने वाले ग्राहक 1500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।

Vivo Y58 5G Top 5 Features

डिस्प्ले: नया वीवो फोन एक 6.72-इंच की फुल HD+ (1080 x 2408 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 393ppi पिक्सल डेंसिटी और 1024 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसकी 2.5D स्क्रीन को TUV Rheinland लो ब्लू लाइट आई केयर सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

परफॉर्मेंस: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इस प्रोसेसर को 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज का साथ दिया गया है। इनबिल्ट मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर की बात करें तो नया Vivo Y58 स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Vivo Y58 5G launched

कैमरा: फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें ड्यूल फ्लैश समेत f/1.8 अपर्चर के साथ एक 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ एक 2MP का सेकेंडरी शूटर शामिल है। इसके अलावा यह हैंडसेट सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP का फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है।

बैटरी: इसके बाद आते हैं बैटरी पर तो वीवो का नया नया Y58 5G एक 6000mAh की बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 73 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 23 घंटों का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करेगी। हैंडसेट को केवल 5 मिनट चार्ज करके यूजर्स 2.8 घंटों तक बातें कर सकेंगे। नए फोन के लिए कंपनी चार साल के बैटरी स्वास्थ्य का वादा कर रही है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस विभाग में कंपनी ने GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo और QZSS आदि को शामिल किया है। इसके अलावा फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं। आखिर में पानी-धूल से सुरक्षा के लिए यह हैंडसेट IP64-रेटेड भी है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo